scorecardresearch
 
Advertisement

बस्ती लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 (Basti Lok Sabha Election 2024)

चुनाव 2024 के उम्मीदवार

  • नाम
    पार्टी
    वोट
  • WON

    Ram Prasad Chaudhary

    SP

    527005
  • LOST

    Harish Dwivedi

    BJP

    426011
  • LOST

    Lavkush Patel

    BSP

    103301
  • LOST

    Nota

    NOTA

    7761
  • LOST

    Pankaj Dubey

    LOGP

    4627
  • LOST

    Prem Kumar

    MADP

    3611
  • LOST

    Hafiz Ali

    AIFB

    2988
  • LOST

    Ram Karan Gautam

    IND

    2645
  • LOST

    Pramod Kumar

    IND

    2557
  • LOST

    Shailendra Kumar

    BMAPP

    2364
loader-gif

हिंदी के प्रकांड विद्वान, आलोचक, निबंधकार, अनुवादक, कथाकार और कवि आचार्य रामचंद्र शुक्ल की धरती के नाम से पहचाने जाने वाली बस्ती ने कई महान हस्तियों से समाज को नवाजा है. इस जिले की अपनी ऐतिहासिक पहचान है. बस्ती लोकसभा सीट उत्तर प्रदेश के 80 संसदीय सीटों में से एक है और इसकी सीट संख्या 61 है.  

प्राचीन काल में बस्ती को वैशिश्थी के नाम से जाना जाता था. वैशिश्ठी नाम वसिष्ठ ऋषि के नाम से बना है, जिनका ऋषि आश्रम यहीं पर था. बस्ती का वर्तमान नाम 16वीं सदी में राजा कल्हण ने रखा था. ब्रिटिश शासनकाल के दौरान 1801 में बस्ती तहसील मुख्यालय बन गया था और 1865 में इसे गोरखपुर कमिश्नरी में नए जिले के मुख्यालय के रूप में चुना गया. बस्ती जिला पूर्व में संत कबीर नगर, पश्चिम में गोंडा, दक्षिण में फैजाबाद और अंबेडकर नगर, उत्तर में सिद्धार्थ नगर जिला से घिरा हुआ है.

2011 की जनगणना के अनुसार बस्ती की आबादी 24.6 लाख है और उत्तर प्रदेश की 31वां सबसे घनी आबादी वाला जिला है. क्षेत्रफल के आधार पर यह 26वां सबसे छोटा जिला है. 24.6 लाख की आबादी में 12.6 लाख (51%) पुरुष  और 12.1 लाख (49%) महिलाएं हैं. जातिगत आधार पर 79 फीसदी आबादी सामान्य वर्ग से जुड़े हैं जबकि  21%  आबादी अनुसूचित जाति के लोग रहते हैं.

धर्म आधारित जनगणना के आधार पर 85 फीसदी हिंदू आबादी और 14.81 फीसदी आबादी मुस्लिम समाज की रहती है. लिंगानुपात के मामले में प्रति हजार पुरुषों में 963 महिलाएं हैं जबकि सामान्य वर्ग में लिंगानुपात 965 है. साक्षरता के मामले में बस्ती की 67% आबादी साक्षर है जिसमें 78% पुरुष और 56% महिलाएं शामिल हैं.

बस्ती लोकसभा सीट में 5 विधानसभा सीट (हरैया, कप्तानगंज, रुधौली, बस्ती सदर और महादेवा) है और सभी सीट पर बीजेपी का ही कब्जा है. हरैया विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का कब्जा है. 2017 के चुनाव बीजेपी के अजय कुमार सिंह ने समाजवादी पार्टी के राजकिशोर सिॆंह को 30,106 मतों के अंतर से हराया था. वहीं कप्तानगंज से बीजेपी के चंद्र प्रकाश ने बहुजन समाज पार्टी के राम प्रसाद चौधरी को 6,827 मतों के अंतर से हराकर जीत हासिल की थी.

2019 का जनादेश

2019 लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की बस्ती लोकसभा सीट से 11  उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. बीजेपी ने तत्कालीन सांसद हरीश चंद्र उर्फ हरीश द्विवेदी पर फ‍िर दांव लगाया था. बसपा के राम प्रसाद चौधरी चुनावी मैदान में थे, तो कांग्रेस ने राज क‍िशोर स‍िंह को मैदान में उतारा था. इस चुनाव में बस्ती लोकसभा सीट 57 फीसदी वो‍टिंग हुई थी. इस सीट से बीजेपी के हरीश द्विवेदी ने जीत हासिल की.  

बीजेपी के हरीश द्विवेदी को 4,71,163 वोट मिले
बसपा के राम प्रसाद चौधरी को 4,40,808वोट मिले 
कांग्रेस को राज किशोर सिंह को 86,920 वोट मिले

2014 का जनादेश

2014 में हुए लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की संख्या 18,47,613 थी, जिसमें 10,22,508 मतदाता पुरुष और 8,25,105 महिला मतदाता हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में  10,48,534 (56.8%) मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. कुल पड़े मतों में से 10,168 (0.6%) मत नोटा में पड़े. बस्ती से कुल 13 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई थी, जिसमें बाजी बीजेपी के हरीश चंद्र उर्फ हरीश द्विवेदी के हाथ लगी थी. उन्होंने चुनाव में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार बृजकिशोर सिंह डिंपल को 33,562 मतों के अंतर से हराया था. हरीश को 34.1% जबकि बृजकिशोर को 30.9% वोट मिले थे और इनके बीच जीत-हार का अंतर महज 3.2 फीसदी वोटों का था.

चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के राम प्रसाद चौधरी तीसरे स्थान पर रहे जिन्हें 283,747 मत और चौथे स्थान पर रहने वाले कांग्रेस के अंबिका सिंह को 27,673 मत मिले थे. पांचवें स्थान पर आम आदमी पार्टी रही जिसके उम्मीदवार आनंद राजपाल को 8,407  मत मिले थे.

और पढ़ें
छोटा करें
Advertisement
2019
2014
WINNER

Harish Chandra Alias Harish Dwivedi

img
BJP
वोट4,71,162
विजेता पार्टी का वोट %44.7 %
जीत अंतर %2.9 %

अन्य उम्मीदवार

  • नाम
    पार्टी
    वोट
  • Ram Prasad Chaudhary

    BSP

    4,40,808
  • Raj Kishor Singh

    INC

    86,920
  • Vinod Kumar Rajbhar

    SBSP

    11,971
  • Nota

    NOTA

    10,335
  • Rangi Lal Yadav

    IND

    7,639
  • Pankaj Dubey

    LOGAP

    7,345
  • Bhagwandas

    IND

    5,590
  • Ram Prasad Chaurasiya

    JKIP

    3,737
  • Rohit Kumar Pathak

    HND

    3,182
  • Chandra Mani Pandey

    IND

    3,170
  • Pramod Shukla

    RAPI

    2,680
Advertisement
Advertisement
Advertisement