Chandan Chauhan
RLD
Deepak
SP
Vijender Singh
BSP
Abdul Bari
JAISMP
Deepak Kumar
IND
Nota
NOTA
Zaheer
IND
Rajapal
PPI(D)
Mohd. Shahjad
IND
Farman
MAJSP
Chandan Singh
IND
Ramdhan Singh
MKUP
RLD उम्मीदवार Chandan Chauhan बने Bijnor लोकसभा सीट के विजेता
Bijnor सीट पर शुरू हुई मतगणना, जानिए लेटेस्ट अपडेट
Bijnor सीट पर मतगणना के 9 घंटे बीते, जानिए क्या है ताजा हाल
RLD और SP में मुकाबला, Bijnor लोकसभा सीट पर जानें मतगणना का हाल
Bijnor सीट पर शुरू हुई मतगणना, जानिए लेटेस्ट अपडेट
Bijnor पर RLD और SP आमने-सामने, जानिए ताजा हाल
बिजनौर उत्तर प्रदेश का एक महत्वपूर्ण लोकसभा क्षेत्र और जिला है. 2011 की जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक बिजनौर की जनसंख्या लगभग 36 लाख थी और इसका क्षेत्रफल 4,561 वर्ग किमी है. बिजनौर लोकसभा सीट पर कुल 15 लाख से अधिक वोटर हैं, जिनमें 848606 पुरुष और 713459 महिला वोटर हैं. जनगणना के अनुसार, बिजनौर में कुल 55.18 % हिंदू और 44.04% मुस्लिम लोग हैं. 
बिजनौर लोकसभा क्षेत्र में कुल 5 विधानसभा सीटें आती हैं. इनमें दो बिजनौर जिले, दो मुजफ्फरनगर जिले और एक मेरठ जिले से आती हैं. ये सीटें पुरकाजी, मीरापुर, बिजनौर, चांदपुर और हस्तिनापुर है. 
बिजनौर को जहां एक ओर महाराजा दुष्यंत, सम्राट भरत, संत ऋषि कण्व और महात्मा विदुर की कर्मभूमि होने का गौरव प्राप्त है, वहीं आर्यजगत के प्रकाश स्तंभ स्वामी श्रद्धानंद. वैज्ञानिक डॉ. आत्माराम, भारत के पहले इंजीनियर राजा ज्वालाप्रसाद की जन्मभूमि होने का सौभाग्य भी प्राप्त है.
साहित्य के क्षेत्र में भी बिजनौर ने कई महत्वपूर्ण मानदंड स्थापित किए हैं. कालिदास ने अपने लिखे नाटक अभिज्ञान शाकुंतलम में यहां बहने वाली मालिनी नदी को आधार बनाया है. उर्दू साहित्य में भी जिला बिजनौर का गौरवशाली स्थान है.
बिजनौर लोकसभा सीट पश्चिमी उत्तर प्रदेश की महत्वपूर्ण सीटों में से एक है, यही कारण है कि इसका इतिहास भी बहुत दिलचस्प रहा है. मेरठ, नगीना, मुजफ्फरनगर जैसे शहरों से जुड़ी इस सीट पर शुरुआत में कांग्रेस का दबदबा रहा था. देश में हुए पहले चुनाव यानी 1952 से लेकर 1971 तक ये सीट कांग्रेस के खाते में ही रही. फिर इमरजेंसी के दौर के बाद कांग्रेस का मोहभंग हुआ तो 1977 और 1980 में इस सीट पर जनता दल ने जीत हासिल की. हालांकि, एक बार फिर ये सीट कांग्रेस के पास गई थी. साल 1989 में बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने जीत दर्ज की थी. उसके बाद हुए इस सीट पर 2014 तक कुल 7 चुनाव में चार बार भारतीय जनता पार्टी, दो बार राष्ट्रीय लोकदल और एक बार समाजवादी पार्टी ने जीत दर्ज की.
2019 का जनादेश
बिजनौर लोकसभा सीट पर कुल 13 उम्मीदवार मैदान में थे. बीजेपी ने भारतेंद्र सिंह पर ही भरोसा जताते हुए उन्हें मैदान में उतारा था. जबकि गठबंधन से बीएसपी के मलूक नागर मैदान में था. कांग्रेस ने नसीमुद्दीन सिद्दीकी को उतारा था.
2019 चुनाव में इस साट से बीएसपी के मलूक नागर ने जीत हासिल की, उन्हें 5,56,556 वोट मिले थे. वहीं बीजेपी भारतेंद्र सिंह 4,86,362 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे और कांग्रेस के नसीमुद्दीन सिद्दीकी 25,833 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे.
2014 लोकसभा चुनाव के नतीजे
कुंवर भारतेंद्र सिंह, भारतीय जनता पार्टी, कुल वोट मिले 486913, 45.9%
शाहनवाज राना, समाजवादी पार्टी, कुल वोट मिले 281136, 26.5%
मलूक नागर, बहुजन समाज पार्टी, कुल वोट मिले 230124, 21.7%
जयाप्रदा, राष्ट्रीय लोकदल, कुल वोट मिले 23348, 2.3%
Raja Bharatendra Singh
BJP
Nasimuddin Siddiqui
INC
Nota
NOTA
Ilamsingh
PSPL
Mohd. Zahid
IND
Mukesh Kumar
AIFB
Mahak Singh
IND
Sonu
JSP
Ansh Chaitanya Maharaj
HND
Rajiv Choudhary
BKNP
Mangeram
PPID
Babloo Ram
BSKP
Parvez Akil
AIMF
Kairana Lok Sabha Election Result: कैराना लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने इकरा हसन को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, बीजेपी की ओर से प्रदीप चौधरी मैदान में हैं. पिछले चुनाव में उन्होंने जीत हासिल की थी.
लोकसभा सीटों के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तरप्रदेश में बीजेपी को इस चुनाव में तगड़ा झटका लगता दिख रहा है. यूपी में बीजेपी महज 33 सीटों पर सिमट गई है. जबकि समाजवादी पार्टी ने बड़ा उलटफेर कर दिया है औऱ वह 37 सीटों पर जीत गई है.
Bijnor Lok Sabha Election Result: यूपी के 80 लोकसभा सीटों पर कयासोें के उलट आए रुझानों के बीज बिजनौर से आरएलडी के चंदन चौहान ने जीत दर्ज कर ली है. शुरुआत में यहां से सपा प्रत्याशी दीपक आगे चल रहे थे. लेकिन कुछ ही देर बाद आरएलडी प्रत्याशी चंदन चौहान आगे हो गए और लगातार बढ़त बनाए रहे.
बिजनौर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी पार्टी ने अपनी हार और सीटों के बारे में नहीं सोचा. गठबंधन की बात पर कुछ लोगों को विश्वास नहीं था कि यह हो पाएगा. लेकिन जब मैंने कांग्रेस को 17 सीटें दे दी तो लोगों ने हमसे कहा कि आपने इतनी सीट क्यों दी?