scorecardresearch
 
Advertisement

बुलंदशहर लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 (Bulandshahar Lok Sabha Election 2024)

चुनाव 2024 के उम्मीदवार

  • नाम
    पार्टी
    वोट
  • WON

    Dr Bhola Singh

    BJP

    597310
  • LOST

    Shivram

    INC

    322176
  • LOST

    Girish Chandra

    BSP

    117424
  • LOST

    Nota

    NOTA

    6925
  • LOST

    Rajesh Tureha

    RKSYPP

    4401
  • LOST

    Sonam Bharti

    IND

    3600
  • LOST

    Pradeep Kumar

    IND

    2563
loader-gif

बुलंदशहर उत्तर प्रदेश के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. यह जिला भी है.  बुलंदशहर लोकसभा क्षेत्र में पांच विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं- अनूपशहर, बुलंदशहर, डिबाई, शिकारपुर और स्याना. बुलन्दशहर का इतिहास लगभग 1200 साल पुराना है. अहिबरन नाम के राजा ने इसकी स्थापना की थी. कहा जाता है कि पांडव भी बुलंदशहर के आहार में कुछ दिन रहे थे. इस जिला के नरौरा में गंगा के किनारे भारत में स्थित परमाणु विद्युत संयंत्रों में से एक विद्युत ताप गृह स्थापित और सुचारू रूप से प्रयोग में है.

इतना ही नहीं, बुलंदशहर के बुगरासी आम बहुत ही स्वादिष्ट होते हैं. यह विदेशों में भी निर्यात किए जाते हैं. यहां सूत कातने, कपड़े बनाने, बरतनों का काम, लकड़ी का काम बुलंदशहर के अलग अलग नगरों में होता है. ये चीनी मिट्टी के काम और बिजली के विभिन्न उपकरण बनाने के लिए भी जाना जाता है. खुर्जा और बुलंदशहर में कई नामी आयुर्वेदिक चिकित्सक भी रहे हैं.  

2011 जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक बुलंदशहर की जनसंख्या लगभग 35 लाख थी और इसका क्षेत्रफल 4, 512 वर्ग किमी है. हर एक वर्ग किलोमीटर में 776 लोग रहते हैं. इस क्षेत्र की 68.88 फीसदी जनसंख्या साक्षर है. इनमें पुरुष 80.93 फीसदी और महिलाओं की साक्षरता दर 55.57 फीसदी है. 

2014 में लोकसभा चुनाव के अनुसार इस सीट पर 17 लाख से अधिक वोटर हैं. इनमें 9 लाख से अधिक पुरुष और करीब 8 लाख महिला वोटर हैं. बुलंदशहर में करीब 77 फीसदी हिंदू और 22 फीसदी मुस्लिम आबादी रहती हैं. 

1989 से पहले यह सीट कांग्रेस का गढ़ माना जाता था. लेकिन अब कांग्रेस यहां पर वापसी के लिए संघर्ष कर रही है. 1989 चुनाव में जनता दल के जीत दर्ज करने के बाद 90 के दशक में राम लहर के दौर में 1991 से लेकर 2004 तक लगातार पांच बार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने जीत हासिल की. 

बुलंदशहर की ही स्याना विधानसभा सीट वही जगह है जहां पर 2018 के आखिर में गोहत्या के शक में हिंसा हुई थी. इस हिंसा में एक पुलिसकर्मी और एक युवक की मौत हो गई थी. बुलंदशहर हिंसा ने राजनीतिक तौर पर काफी सुर्खियां बटोरी थीं. अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित बुलंदशहर लोकसभा सीट 

2019 का जनादेश

इस चुनावी समर में 13 उम्मीदवार मैदान में थे. मुख्य मुकाबला बीजेपी के तत्कालीन सांसद भोला सिंह, कांग्रेस के बंशी सिंह और बसपा के योगेश वर्मा के बीच था. 4 निर्दलीय प्रत्याशियों के अलावा मैदान में 6 अन्य छोटे दलों के उम्मीदवार भी थे.

इस सीट से भाजपा के भोला सिंह ने अपनी जीत कायम रखी, उन्हें 6,81,321 वोट मिले थे. तो वहीं बीएसपी के योगेश वर्मा 3,91,264 वोटों के साथ दूसरे और कांग्रेस के बंशी सिंह 29,465 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे

2014 का जनादेश

2014 लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में मोदी लहर दिखा जिस कारण बीजेपी का जादू चला था. बुलंदशहर में भी बीजेपी के भोला सिंह को प्रचंड जीत हासिल की थी. 2014 के चुनाव में भोला सिंह को 60 फीसदी वोट मिले थे, कुल पड़े 10 लाख वोटों में से उन्हें करीब 6 लाख वोट मिले थे. बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी प्रदीप कुमार जाटव को 1 लाख 82 हजार वोट मिले थे. 2014 के चुनाव में यहां सिर्फ 58 फीसदी मतदान हुआ था.

और पढ़ें
छोटा करें
Advertisement
2019
2014
WINNER

Bhola Singh

img
BJP
वोट6,81,321
विजेता पार्टी का वोट %60.6 %
जीत अंतर %25.8 %

अन्य उम्मीदवार

  • नाम
    पार्टी
    वोट
  • Yogesh Verma

    BSP

    3,91,264
  • Banshi Singh

    INC

    29,465
  • Nota

    NOTA

    5,719
  • Radhika Devi

    IND

    5,170
  • Pramod Kumar

    RSPS

    3,664
  • Manoj Kumar Singh

    IND

    3,388
  • Reena Devi

    NABMUP

    1,453
  • Satish

    BBPP

    1,268
  • Vinay Kumar Singh

    AAPP

    917
Advertisement
Advertisement
Advertisement