Shashank Mani
BJP
Akhilesh Pratap Singh
INC
Sandesh
BSP
Nota
NOTA
Satender Kumar Mall
IND
Muktinath Singh
JANTSP
Agamswaroop
RSMD
Rafik Ansari
IND
Deoria Election Result Announced: BJP उम्मीदवार Shashank Mani बने विजेता, जानिए कितने वोट मिले
Deoria लोकसभा सीट पर BJP और INC के बीच मुकाबला जारी, जानिए क्या है हाल
Deoria सीट पर शुरू हुई मतगणना, जानिए लेटेस्ट अपडेट
Deoria में BJP कैंडिडेट Shashank Mani सबसे आगे, जानें मतगणना का लेटेस्ट अपडेट
Deoria सीट पर BJP उम्मीदवार Shashank Mani आगे, दूसरे स्थान पर INC कैंडिडेट
Deoria सीट पर मतगणना के 8 घंटे बीते, जानिए क्या है ताजा हाल
देवरिया जिला उत्तर प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र में स्थित है. जिले का निर्माण 16 मार्च 1946 को गोरखपुर के पूर्व-दक्षिण के कुछ हिस्से को अलग कर किया गया. इसके बाद 13 मई 1994 को देवरिया से अलग कर एक नया जिला कुशीनगर (पूर्व में नाम पडरौना जिला) बनाया गया और उसके बाद इसे 1997 में कुशीनगर का नाम दिया गया.
महान संत देवरहा बाबा की धरती देवरिया लोकसभा क्षेत्र उत्तर प्रदेश के 80 संसदीय सीटों में से एक है और इसकी संसदीय संख्या 66 है. देवरिया का इतिहास काफी पुराना है. माना जाता है कि देवरिया नाम की उत्पत्ति ‘देवारण्य’ या ‘देवपुरिया’ से हुई थी. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, ‘देवरिया’ नाम इसके मुख्यालय के नाम से लिया गया है और इसका मतलब होता है एक ऐसा स्थान, जहां कई मंदिर होते हैं.
2011 की जनगणना के अनुसार देवरिया जिले की आबादी 31 लाख से ज्यादा है और यह उत्तर प्रदेश का 32वां सबसे घनी आबादी वाला जिला है. यहां पर कुल आबादी 31,00,946 है जिसमें पुरुषों की 15,37,436 (50%) और महिलाओं की 15,63,510 लाख (50%) है. ज्यादातर आबादी गांव में रहती है. गांवों में 27,84,143 आबादी रहती है. जाति के आधार पर देखा जाए तो यहां पर सामान्य वर्ग की आबादी 81 फीसदी है तो अनुसूचित जाति की आबादी 15 फीसदी और अनुसूचित जनजाति की महज 4 फीसदी आबादी यहां रहती है.
धर्म के आधार पर देखा जाए तो 88.1% लोग हिंदू धर्म से संबंधित हैं तो 11.6% लोग मुस्लिम समाज से आते हैं. अन्य धर्म के मानने वालों की संख्या महज 0.3% है. देवरिया का लिॆंगानुपात सकारात्मक है और प्रति हजार पुरुषों पर 1,017 महिलाएं हैं. साक्षरता दर का स्तर देखा जाए तो यहां की साक्षरता 71% है, जिसमें पुरुषों की 83% और महिलाओं की 59% आबादी साक्षर है.
देवरिया संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत 5 विधानसभा क्षेत्र आते हैं जिसमें देवरिया, तमकुही राज, फाजिलनगर, पथरदेवा और रामपुर कारखाना शामिल है, यहां से एक भी विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित नहीं है.
देवरिया संसदीय सीट का इतिहास देश के पहले लोकसभा चुनाव (1952) के साथ ही पुराना है. यहां पर लंबे समय तक कांग्रेस का दबदबा रहा. लेकिन 1991 के बाद उसका असर यहां से कम होने लगा और मुकाबला बीजेपी, सपा और बसपा के बीच ही होने लगा.
2019 का जनादेश
2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी के रमापति राम त्रिपाठी ने जीत हासिल की, उन्हें 5,80,644 मिले. वहीं बसपा के बिनोद कुमार जयसवाल को 3,30,713 वोट मिले और कांग्रेस के नियाज अहमद खान को महज 51,056 वोट मिले थे.
2014 का जनादेश
इस संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी के कलराज मिश्रा ने जीत हासिल की थी. उन्होंने चुनाव में 51.1% यानी 496,500 वोट हासिल किया था. उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के नियाज अहमद को 265,386 (27.3%) मतों से हराया. तीसरे स्थान पर समाजवादी पार्टी के बलेश्वर यादव रहे जिनको 150,852 यानी 15.5% वोट हासिल हुआ. कांग्रेस यहां पर चौथे स्थान पर खिसक गई. इस चुनाव में 15 लोगों ने अपनी किस्मत आजमाई थी.
Binod Kumar Jaiswal
BSP
Niyaz Ahmed
INC
Nota
NOTA
Israr Ahamad
BAEP
Ramashish Rai
IND
Brijendra Mani Tripathi
IND
Jitendra
SBSP
Manoj Kumar Mishra
MNVP
Chandan Kumar Yadav
RUC
Birja
PECP
Onkar Singh
SASAP
Kairana Lok Sabha Election Result: कैराना लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने इकरा हसन को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, बीजेपी की ओर से प्रदीप चौधरी मैदान में हैं. पिछले चुनाव में उन्होंने जीत हासिल की थी.
Gorakhpur Deoria Kushinagar result : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, कुशीनगर और देवरिया सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज कर ली है. गोरखपुर से रवि किशन बीजेपी प्रत्याशी थे. वहीं देवरिया से शशांक मणि और कुशीनगर से विकास कुमार दुबे ने जीत दर्ज की है.
Uttar Pradesh Lok Sabha Chunav Phase 7 Voting Updates: लोकसभा चुनाव 2024 के 7वें और अंतिम चरण के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया है जो शाम 6 बजे तक चलेगा. इस चरण में उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल की सभी 13 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं जिसमें पीएम मोदी की वाराणसी सीट भी शामिल है जहां से वह लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. यूपी की हाई प्रोफाइल सीटों की बात करें तो पीएम मोदी समेत केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र पांडेय, रवि किशन और अनुप्रिया पटेल के अलावा अफजाल अंसारी भी शामिल हैं. उत्तर प्रदेश में जिन संसदीय सीटों पर वोटिंग हो रही हैं उनमें महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज शामिल हैं.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के देवरिया में थे, जब भाषण देते-देते पानी की बोतल अपने सिर पर उड़ेल ली. उन्होंने साथ ही कहा, "गर्मी काफी है." राहुल गांधी ने रैली में पीएम मोदी के 'परमात्मा' वाले बयान पर टिप्पणी की और कहा, "वह बायोलॉजिकल नहीं हैं. उन्हें परमात्मा ने अंबानी-अडानी की मदद के लिए भेजा है."