Anand Bhadauriya
SP
Rekha Verma
BJP
Shyam Kishor Awasthi
BSP
Janardan Prasad
CPI
Nota
NOTA
Rajesh Kumar
PLJP
Ashutosh Pathak
AJP(I)
Sudesh Kumar
LJANSP
Samrendra Kumar
IND
Vijay Kumar Tiwari
IND
Kasim Ali
PECP
Sakasen
SARPSP
Ram Naresh
IND
SP उम्मीदवार Anand Bhadauriya बने Dhaurahra लोकसभा सीट के विजेता
Dhaurahra लोकसभा क्षेत्र में गजब की टक्कर! जानिए ताजा अपडेट
Dhaurahra सीट पर कांटे का मुकाबला, प्रत्याशियों के बीच महज 18721 वोटोंं का अंतर!
Dhaurahra लोकसभा सीट पर दिलचस्प हुआ मुकाबला, SP और BJP में महज 12485 वोटोंं का अंतर!
Dhaurahra लोकसभा क्षेत्र में गजब की टक्कर! जानिए ताजा अपडेट
Dhaurahra Results Live: SP प्रत्याशी Anand Bhadauriya निकले सबसे आगे, निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 42388 वोटोंं से बनाई बढ़त
धौरहरा लोकसभा सीट लखीमपुर खीरी जिले के तहत आती है. यह इलाका बाढ़ से प्रभावित रहता है. आबादी की बात करें तो यहां की आबादी 30 लाख है, जिसमें 16 लाख पुरुष और 14 लाख महिलाएं हैं. जातिगत आंकड़ों की बात करें तो ओबीसी साढ़े 5 लाख, सवर्ण चार लाख, मुस्लिम 3 लाख, दलित साढ़े 3 लाख वोटर हैं. जिसमे ओबीसी वोटर के साथ सवर्ण तय करता हैं कि कौन सांसद बनेगा. धौरेहरा की औसत साक्षरता दर 28 प्रतिशत है, जो राष्ट्रीय औसत 59.5 प्रतिशत से कम है. इसमें पुरुष साक्षरता 34 फीसदी है और महिला साक्षरता 21 फीसदी है. धौरेहरा में, 19 फसीदी आबादी 6 साल से कम उम्र की है. 2008 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई. 
शाहजहांपुर से अलग होकर धौरहरा संसदीय सीट अस्तित्व में आई थी.धौरहरा लोकसभा क्षेत्र के तहत कुल 5 विधानसभा सीटें (धौरहरा, कास्ता, मोहम्मदी, मोहाली और हरगांव) आती हैं. यह संसदीय क्षेत्र देश के 250 सबसे पिछड़े जिलों में से एक है. 
धौरहरा लोकसभा सीट का संसदीय इतिहास ज्यादा पुराना नहीं है. 2009 में पहली बार चुनाव हुए तो कांग्रेस नेता जितेंद्र प्रसाद के बेटे जितिन प्रसाद चुनाव जीते थे. जितिन प्रसाद शाहजहांपुर से चुनाव जीत कर यहां आए थे और पहले ही चुनाव में जबरदस्त जीत हासिल की, लेकिन 2014 में चली मोदी लहर में उनका पत्ता पूरी तरह से साफ हो गया. 2014 में धौरहरा लोकसभा क्षेत्र में करीब 17 लाख मतदाता हैं, जिनमें से 8.4 लाख पुरुष और 7 लाख से अधिक मतदाता महिला हैं.
2019 लोकसभा चुनाव में धौरहरा संसदीय सीट पर 8 उम्मीदवार ने अपनी किस्मत आजमाया था. भारतीय जनता पार्टी की ओर से रेखा वर्मा मैदान में थी, जिनके जवाब में बहुजन समाज पार्टी के अरशद इलियास सिद्दीकी, कांग्रेस के जितिन प्रसाद और शिवसेना के मुकेश कुमार प्रमुख उम्मीदवार थे. शिवपाल सिंह की नई पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने मलखान सिंह राजूपत को मैदान में उतारा था.
2019 का जनादेश
इश चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी रेखा वर्मा को जीत हासिल हुई, उन्हें 5,12,905 वोट मिले थे. तो वहीं बसपा के अरशद इलियास सिद्दीकी 3,52,294 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे और कांग्रेस के जितिन प्रसाद 1,62,856 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे थे. इस सीट पर 64.70% मतदान दर्ज किया गया था. 
2014 का जनादेश
इस लोकसभा चुनाव में धौरहरा संसदीय सीट पर मोदी लहर का असर साफ देखने को मिला. बीजेपी की ओर से रेखा वर्मा ने करीब 34 फीसदी वोट हासिल किए और बड़ी जीत दर्ज की. उनके सामने खड़े बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार दूसरे, समाजवादी पार्टी तीसरे और कांग्रेस की ओर से पूर्व सांसद जितिन प्रसाद चौथे नंबर पर रहे.
Arshad Iliyas Siddiqui
BSP
Kunwar Jitin Prasada
INC
Nota
NOTA
Anil Kumar ' Rajvanshi'
BAWPA
Reetu Verma 'didi'
IND
Malkhan Singh Rajpoot
PSPL
Mukesh Kumar
SHS
Baljeet Kaur
HND
Kairana Lok Sabha Election Result: कैराना लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने इकरा हसन को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, बीजेपी की ओर से प्रदीप चौधरी मैदान में हैं. पिछले चुनाव में उन्होंने जीत हासिल की थी.
लोकसभा सीटों के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तरप्रदेश में बीजेपी को इस चुनाव में तगड़ा झटका लगता दिख रहा है. यूपी में बीजेपी महज 33 सीटों पर सिमट गई है. जबकि समाजवादी पार्टी ने बड़ा उलटफेर कर दिया है औऱ वह 37 सीटों पर जीत गई है.
4 जून को लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना का दिन था. तमिलनाडु के दूसरे सबसे बड़े शहर कोयंबटूर में दिग्गजों के बीच कड़ा मुकाबला था. यहां बीजेपी के फायरब्रांड नेता और तमिलनाडु के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई हार गए. उनको डीएमके के उम्मीदवार पी गणपति राजकुमार ने हरा दिया.
दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में से सभी की नजरें राजधानी की उत्तर-पूर्वी सीट पर टिकी हुई थीं. यहां पर बीजेपी के वर्तमान सांसद मनोज तिवारी और कांग्रेस के टिकट पर INDIA गठबंधन प्रत्याशी कन्हैया कुमार का सीधा मुकाबला था.