Jagdambika Pal
BJP
Kushal Tiwari
SP
Amar Singh Chaudhary
ASPKR
Md. Nadeem
BSP
Nota
NOTA
Naushad Azam
PECP
Kiran Devi
IND
BJP उम्मीदवार Jagdambika Pal बने Domariyaganj लोकसभा सीट के विजेता
Domariyaganj Results Live: BJP प्रत्याशी Jagdambika Pal निकले सबसे आगे, निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 35558 वोटोंं से बनाई बढ़त
Domariyaganj लोकसभा सीट पर दिलचस्प हुआ मुकाबला, BJP और SP में महज 15296 वोटोंं का अंतर!
Domariyaganj लोकसभा क्षेत्र में गजब की टक्कर! जानिए ताजा अपडेट
Domariyaganj सीट पर मतगणना के 9 घंटे बीते, जानिए क्या है ताजा हाल
Domariyaganj का ताजा हाल: Uttar Pradesh की इस सीट पर BJP उम्मीदवार Jagdambika Pal ने बनाई बढ़त
सिद्धार्थ नगर जिले में पड़ने वाला डुमरियागंज तहसील है और जिले का एक नगर पंचायत शहर है. शहर में 20 वार्ड हैं. 2011 की जनगणना के अनुसार नगर पंचायत शहर की आबादी 30,698 है जिसमें 15,776 पुरुष और 14,922 महिलाएं हैं. जातिगत आधार पर  87 फीसदी आबादी सामान्य वर्ग की है, जबकि अनुसूचित जाति की 12 फीसदी यहां रहती है. धर्म के आधार पर देखा जाए तो यहां पर 54 फीसदी आबादी हिंदुओं की है जबकि 43% आबादी मुस्लिमों की है.
यहां का लिंगानुपात 946 है. क्षेत्र की साक्षरता दर 68.57% है जो राज्य के साक्षरता दर के औसत 67.68% से ज्यादा है. 68.57% साक्षरता दर में 76.08% पुरुष और 60.62% महिलाएं शामिल हैं.
डुमरियागंज संसदीय सीट यूं तो कम चर्चित लोकसभा सीट है, लेकिन पूर्वांचल के दिग्गज नेताओं में शुमार किए जाने वाले जगदम्बिका पाल के कांग्रेस से भारतीय जनता पार्टी में आने और 2014 के आम चुनाव में जीत हासिल करने के बाद यह प्रदेश के अहम सीटों में शुमार हो गया है. जगदम्बिका पाल को एक दिन का सीएम भी कहा जाता है. डुमरियागंज संसदीय सीट उत्तर प्रदेश के 80 लोकसभा सीटों में से इसकी सीट संख्या 60 है.
डुमरियागंज शहर राप्ती नदी के किनारे बसा है और यहां से नेपाल की सीमा महज 30 किलोमीटर दूर है. डुमरियागंज का अपना ऐतिहासिक महत्व है. महात्मा बुध की जन्मस्थली लुंबनी (कपिलवस्तु) यहां से महज 80 मील की दूरी पर है. कुछ इतिहासकारों का मानना है कि महान लेखक मुंशी प्रेमचंद ने यहां एक स्कूल में कुछ समय तक अध्यापन का कार्य किया था.
2019 का जनादेश
2019 लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की डुमरियागंज लोकसभा सीट से 10 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थें. बीजेपी ने मौजूदा सांसद जगदम्बिका पाल पर फिर दांव लगाया था. पाल के सामने सपा-बसपा गठबंधन की तरफ से बसपा के आफताब आलम चुनावी मैदान पर थें. कांग्रेस ने डॉक्टर चंद्रेश कुमार उपाध्याय को मैदान में उतारा था. इसके अलावा बहुजन मुक्ति पार्टी, सबका दल युनाइटेड, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, जनहित किसान पार्टी, पीस पार्टी, नागरिक एकता पार्टी और सिर्फ एक निर्दलीय चुनाव मैदान में थे. 
इस सीट पर डीएमके प्रत्याशी पी. वेलुसामी 7,46,523 वोटों के साथ जीत हासिल की. जबकि पीएमके प्रत्याशी के. जोथिमुथु 2,07,551 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे और निर्दलीय उम्मीदवार पी. जोथी मुरुगन  62,875 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थें. डुमरियागंज लोकसभा सीट पर 52 फीसदी वोटिंग हुई थी.
2014 का जनादेश
2014 के लोकसभा चुनाव में डुमरियागंज संसदीय सीट से 17 उम्मीदवारों ने चुनावी मैदान में ताल ठोका था, जिसमें मुख्य लड़ाई बीजेपी के जगदम्बिका पाल और बहुजन समाज पार्टी के मुहम्मद मुकीम के बीच हुई. 2014 के चुनाव में यहां पर 17,61,415 मतदाता थे, जिसमें 9,61,957 पुरुष और 7,99,458 महिला मतदाता थीं. चुनाव में (53.1%) यानी 9,35,027 वोट पड़े. इस आम चुनाव में पाल को 2,98,845 यानी 32.0% वोट हासिल हुए. वहीं बसपा मुकीम के खाते में 195,257 (20.9 फीसदी) वोट आए. पाल ने यह चुनाव 103,588 (11.1%) मतों के अंतर से जीत लिया.
चुनाव में तीसरे स्थान पर समाजवादी पार्टी के माता प्रसाद पांडे रहे जिनको 174,778 वोट मिले. कांग्रेस की वसुंधरा पांचवें स्थान पर रही, जबकि चौथे नंबर पर पीस पार्टी के डॉक्टर मुहम्मद अयूब रहे. आम आदमी पार्टी यहां पर भी कोई कमाल नहीं दिखा सकी और महज एक फीसदी वोट (9,372) हासिल कर आठवें नंबर पर रही.
Aftab Alam
BSP
Chandrash Alias Chandresh Kumar Upadhyay
INC
Nota
NOTA
Arjun Singh Lodhi
BMUP
Mohammad Irfan
PECP
Sanjay Kumar Chauhan
NEP
Brijesh Kumar
JKIP
Keshav Rajbhar
SBSP
Sharwan Kumar
IND
Keshari Nandan
SDU
Kairana Lok Sabha Election Result: कैराना लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने इकरा हसन को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, बीजेपी की ओर से प्रदीप चौधरी मैदान में हैं. पिछले चुनाव में उन्होंने जीत हासिल की थी.
लोकसभा सीटों के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तरप्रदेश में बीजेपी को इस चुनाव में तगड़ा झटका लगता दिख रहा है. यूपी में बीजेपी महज 33 सीटों पर सिमट गई है. जबकि समाजवादी पार्टी ने बड़ा उलटफेर कर दिया है औऱ वह 37 सीटों पर जीत गई है.
4 जून को लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना का दिन था. तमिलनाडु के दूसरे सबसे बड़े शहर कोयंबटूर में दिग्गजों के बीच कड़ा मुकाबला था. यहां बीजेपी के फायरब्रांड नेता और तमिलनाडु के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई हार गए. उनको डीएमके के उम्मीदवार पी गणपति राजकुमार ने हरा दिया.
दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में से सभी की नजरें राजधानी की उत्तर-पूर्वी सीट पर टिकी हुई थीं. यहां पर बीजेपी के वर्तमान सांसद मनोज तिवारी और कांग्रेस के टिकट पर INDIA गठबंधन प्रत्याशी कन्हैया कुमार का सीधा मुकाबला था.