Akshaya Yadav
SP
Vishwadeep Singh
BJP
Chowdhary Basheer
BSP
Upendra Singh
BKPP
Nota
NOTA
Rashmi Kant
PSJP
Prem Dutt
RAUDP
Rajveer
IND
SP उम्मीदवार Akshaya Yadav बने Firozabad लोकसभा सीट के विजेता
Firozabad का ताजा हाल: Uttar Pradesh की इस सीट पर SP उम्मीदवार Akshaya Yadav ने बनाई बढ़त
SP और BJP में मुकाबला, Firozabad लोकसभा सीट पर जानें मतगणना का हाल
Firozabad Results Live: SP प्रत्याशी Akshaya Yadav निकले सबसे आगे, निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 99209 वोटोंं से बनाई बढ़त
Firozabad का ताजा हाल: Uttar Pradesh की इस सीट पर SP उम्मीदवार Akshaya Yadav ने बनाई बढ़त
Firozabad लोकसभा सीट पर SP और BJP के बीच मुकाबला जारी, जानिए क्या है हाल
फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश का एक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र और जिला है. इस जिले से राष्ट्रीय राजमार्ग 19 गुजरता है. फिरोजाबाद लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुल 5 विधानसभा सीटें टुंडला, जसराना, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद और सिरसागंज सीटें आती हैं. 
2011 जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक फिरोजाबाद की जनसंख्या लगभग 25 लाख थी और जनसंख्या घनत्व 1,038 प्रति वर्ग किलोमीटर है. यहां की 71.92 फीसदी जनसंख्या साक्षर है. इनमें पुरुष 80.82 फीसदी और महिलाओं की साक्षरता दर 61.75 फीसदी है.
आज भी फिरोजाबाद का चंदवार नगर जो यमुना नदी के किनारे बसा हुआ है, चूड़ियों के निर्माण के लिए पूरे भारत में प्रसिद्ध है. साथ ही, यहां पर झूमर जैसे कांच की कई तरह की वस्तुएं बनाई जाती हैं. यह जिला आगरा से 40 किमी और राजधानी दिल्ली से 250 किमी की दूरी पर पूर्व की तरफ स्थित है.
उत्तर प्रदेश के 80 संसदीय सीटों में फिरोजाबाद लोकसभा सीट बेहद चर्चित सीटों में शुमार है. 2011 की जनसंख्या के आंकड़ों को मानें तो फिरोजाबाद क्षेत्र में 15 फीसदी से अधिक मुस्लिम जनसंख्या है, यानी मुस्लिम मतदाता यहां पर निर्णायक स्थिति में हैं. 2014 के आम चुनाव के आंकड़ों के अनुसार यहां 16 लाख से अधिक वोटर हैं, इनमें 9 लाख से अधिक पुरुष और 7 लाख से अधिक महिला मतदाता हैं.  
फिरोजाबाद लोकसभा सीट के शुरुआती चुनावों के इतिहास के हिसाब से देखा जाए तो यह सीट कभी किसी एक पार्टी के हक में नहीं रही और जनता ने लगातार अपना मिजाज यहां पर बदला. 
2019 का जनादेश
2019 लोकसभा चुनाव में फिरोजाबाद सीट से भाजपा के चंद्र सेन जादौन ने जीत हासिल की, उन्हें 4,95,819 वोट मिले थे. तो वहीं समाजवादी पार्टी के अक्षय यादव 4,67,038 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के शिवपाल सिंह यादव 91,869 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर थे. फिरोजाबाद लोकसभा सीट पर 59.71 फीसदी मतदान हुआ था.
2014 का जनादेश
पिछले आम चुनाव में फिरोजाबाद में भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच कड़ी टक्कर हुई थी, हालांकि समाजवादी पार्टी के अक्षय यादव ने बाजी मार ली थी. अक्षय यादव को 5 लाख से ज्यादा यानी 48.4% वोट मिले थे वहीं भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को 38 फीसदी वोट मिले थे. पिछले चुनाव में यहां पर करीब 67 फीसदी मतदान हुआ था.
Akshay Yadav
SP
Shivpal Singh Yadav
PSPL
Upendra Singh Rajput
BKPP
Nota
NOTA
Chaudhary Basheer
IND
Rajveer
IND
Kairana Lok Sabha Election Result: कैराना लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने इकरा हसन को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, बीजेपी की ओर से प्रदीप चौधरी मैदान में हैं. पिछले चुनाव में उन्होंने जीत हासिल की थी.
उत्तर प्रदेश की 10 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. पर्दे की आड़ में होने वाले फर्जी मतदान को रोकने के लिए इस बार प्रशासन ने खास तैयारियां की हैं. साथ ही चुनाव आयोग ने फर्जी मतदान की शिकायत करने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया हैं.
यूपी के फिरोजाबाद को सुहाग नगरी के नाम से भी जाना जाता हैं. यहां की सियासत चूड़ियों की तरह रंग बिरंगी है. सुहाग नगरी में क्या हैं जनता के मुद्दे? देखें जॉय ई-बाइक रिपोर्टर.
उत्तर प्रदेश: फिरोजाबाद, जिसे चूड़ियों का शहर और सुहागिनों की नगरी भी कहा जाता है, राजनीतिक रूप से समाजवादी पार्टी का गढ़ रहा है. 2009 में अखिलेश यादव ने इस सीट को जीता था, लेकिन 2014 में उनके चाचा राम गोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव ने इसे जीता. फिरोजाबाद के वोटर किसको करेंगे वोट? देखिए राजतिलक में 'आजतक' का 'हेलिकॉप्टर शॉट'.