Ravi Kishan
BJP
Kajal Nishad
SP
Javed Simnani
BSP
Nota
NOTA
Anand Kumar
BHJKP
Pintu Sahani
IND
Shivshankar Prajapati
BHDRP
Sudhanshu
IND
Sanjay Singh Rana
BSDP
Nafees Akhtar
IND
Ankit Shah
BYJEP
Amita Bharati
IND
Sonu Rai
MARD
Shriram Prasad
ALHINDP
BJP उम्मीदवार Ravi Kishan बने Gorakhpur लोकसभा सीट के विजेता
Gorakhpur लोकसभा सीट पर BJP और SP के बीच मुकाबला जारी, जानिए क्या है हाल
Gorakhpur का ताजा हाल: Uttar Pradesh की इस सीट पर BJP उम्मीदवार Ravi Kishan ने बनाई बढ़त
Gorakhpur सीट पर शुरू हुई मतगणना, जानिए लेटेस्ट अपडेट
Gorakhpur लोकसभा सीट पर BJP और SP के बीच मुकाबला जारी, जानिए क्या है हाल
BJP और SP में मुकाबला, Gorakhpur लोकसभा सीट पर जानें मतगणना का हाल
गोरखपुर उत्तर प्रदेश का जिला और लोकसभा क्षेत्र है. राप्ती और रोहणी नदी के किनारे बसे गोरखपुर जिले का क्षेत्रफल 3,321 वर्ग किलोमीटर है. 2011 की जनगणना के आंकड़ों पर नजर डालें तो गोरखपुर की 70.83 फीसदी जनसंख्या साक्षर है. इनमें पुरुष 81.80 फीसदी और महिलाओं की साक्षरता दर 59.36 फीसदी है. इस जिले का लिंग अनुपात 950 है और जनसंख्या घनत्व 1,337 प्रति वर्ग किलोमीटर है. गोरखपुर लोकसभा सीट पर तकरीबन 19.5 लाख वोटर हैं, जिसमें निषाद, मल्लाह और बिंद जातियों  के वोटरों की अच्छी खासी तादाद है. इस सीट पर इन जातियों के तकरीबन 3.5 लाख वोटर हैं.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 1998 से 2017 तक लगातार 5 बार गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद रहे हैं. गोरखपुर जिले में दो लोकसभा क्षेत्र, गोरखपुर और बांसगांव, और नौ विधानसभा क्षेत्र हैं- कैम्पियरगंज, पिपराइच, गोरखपुर शहरी, गोरखपुर ग्रामीण और सहजनवा.    
गोरखपुर भारत का एक महत्वपूर्ण धार्मिक केन्द्र है. यह बौद्ध, हिन्दू, मुस्लिम, जैन और सिख सन्तों की साधनास्थली रहा है. मध्यकाल के सर्वमान्य सन्त गोरखनाथ के बाद, उनके ही नाम पर इसका वर्तमान नाम गोरखपुर रखा गया. यहाँ का प्रसिद्ध गोरखनाथ मन्दिर नाथ सम्प्रदाय की पीठ है. यहां हर साल मकर संक्रांति के मौके पर खिचड़ी-मेला का आयोजन होता है, जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु भाग लेते हैं. गोरखपुर को इसका नाम संस्कृत शब्द गोरक्षपुरम से मिला है जिसका मतलब होता है गोरखनाथ का निवास . गोरखपुर के प्रमुख दार्शनिक स्थलों में गोरखनाथ मंदिर, विष्णु मंदिर, गीताप्रेस, विनोद वन, गीतावाटिका, रामगढ़ ताल और सूर्यकुण्ड मंदिर शामिल है.
महान हिन्दी साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद और संत कबीर की कर्मस्थली गोरखपुर रहा है. यहां स्थित हिन्दू धार्मिक ग्रन्थों का प्रमुख प्रकाशन संस्थान गीताप्रेस पूरे देश में प्रसिद्ध है. इसना ही नहीं, गोरखपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के मुताबिक विश्व का सर्वाधिक लम्बा प्लेटफॉर्म है. पूर्वोत्तर रेलवे का मुख्यालय गोरखपुर में ही स्थित है.
गोरखपुर भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों का एक महत्वपूर्ण केन्द्र रहा है. महान क्रन्तिकारी नेता राम प्रसाद बिस्मिल को आजादी की लड़ाई में सक्रिय योगदान के लिए ब्रिटिश सरकार ने गोरखपुर जेल में ही फांसी दी थी.
2018 के उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार उपेंद्र दत्त शुक्ला भले ही कम वोटों से हारे लेकिन यह हार बीजेपी के लिए पचाने वाली नहीं थी. बाद में प्रवीण निषाद के बीजेपी में शामिल हो गए थे. 
2019 का जनादेश
2019 लोकसभा चुनाव में गोरखपुर सीट से बीजेपी अभिनेता रवि किशन (रवीन्द्र शुक्ला) ने जूत दर्ज की, उन्हें 7,17,122 वोट मिले थे. वहीं सपा के राम निषाद को 4,15,458 वोट मिले थे और कांग्रेस के मधुसूदन त्रिपाठी को महज 22,972 वोट ही मिल पाए.    
2014 का जनादेश
2014 लोकसभा चुनाव में गोरखपुरसीट से बीजेपी प्रत्याशी योगी आदित्यनाथ ने भारी मतों से जीत हासिल की, उन्हें 5,39,127 वोट मिले थे. वहीं सपा के राजमती निषाद को 2,26,344 वोट मिले और बसपा  के राम भुवाल निषाद 1,76,412 हासिल कर पाए. जबकि इन सबसे पीछे रही कांग्रेस पार्टी, अष्टभुजा प्रसाद त्रिपाठी को महज 45,719 वोट मिल पाए.
Rambhual Nishad
SP
Madhusudan Tripathi
INC
Dr. Ashish Kumar Singh
CPI
Nota
NOTA
Abhishek Chand
SBSP
Shyamnarayan Yadav
PSPL
Subhash Chandra Dubey
SP(I)
Jitendra Kumar
JD
Jai Prakash Mishra
RAPI
Awadhesh Kumar Singh
SHF
Kairana Lok Sabha Election Result: कैराना लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने इकरा हसन को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, बीजेपी की ओर से प्रदीप चौधरी मैदान में हैं. पिछले चुनाव में उन्होंने जीत हासिल की थी.
Gorakhpur Deoria Kushinagar result : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, कुशीनगर और देवरिया सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज कर ली है. गोरखपुर से रवि किशन बीजेपी प्रत्याशी थे. वहीं देवरिया से शशांक मणि और कुशीनगर से विकास कुमार दुबे ने जीत दर्ज की है.
Uttar Pradesh Lok Sabha Chunav Phase 7 Voting Updates: लोकसभा चुनाव 2024 के 7वें और अंतिम चरण के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया है जो शाम 6 बजे तक चलेगा. इस चरण में उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल की सभी 13 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं जिसमें पीएम मोदी की वाराणसी सीट भी शामिल है जहां से वह लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. यूपी की हाई प्रोफाइल सीटों की बात करें तो पीएम मोदी समेत केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र पांडेय, रवि किशन और अनुप्रिया पटेल के अलावा अफजाल अंसारी भी शामिल हैं. उत्तर प्रदेश में जिन संसदीय सीटों पर वोटिंग हो रही हैं उनमें महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज शामिल हैं.
लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में वोटिंग की खबरें आ रही हैं. बिहार, बंगाल और उत्तर प्रदेश में दोपहर 3:00 बजे तक कम मतदान की खबरें सामने आई हैं. वरणसी, गोरखपुर, बलिया, गाजीपुर, महाराजगंज, रोबर्टगंज जैसे महत्वपूर्ण सीटों पर वोटिंग की खबरें आ रही हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. उन्हें अंतरिम जमानत पर कोर्ट ने नहीं दी है.