Narayan Das Ahirwar
SP
Bhanu Pratap Singh Verma
BJP
Suresh Chandra Gautam
BSP
Nota
NOTA
Brij Mohan
IND
Nagendra Kumar
BSCP
Premlata Verma
IND
Jalaun Lok Sabha Result Declared: SP उम्मीदवार Narayan Das Ahirwar बने विजेता, मिले 530180 वोट
Jalaun सीट पर शुरू हुई मतगणना, जानिए लेटेस्ट अपडेट
Jalaun Results Live: SP प्रत्याशी Narayan Das Ahirwar निकले सबसे आगे, निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 79539 वोटोंं से बनाई बढ़त
SP और BJP में मुकाबला, Jalaun लोकसभा सीट पर जानें मतगणना का हाल
Jalaun सीट पर शुरू हुई मतगणना, जानिए लेटेस्ट अपडेट
Jalaun पर SP और BJP आमने-सामने, जानिए ताजा हाल
जालौन लोकसभा सीट पर 2011 के जनगणना के मुताबिक यहां रहने वाली 78.97 फीसदी ग्रामीण और 21.03 फीसदी शहरी आबादी है. 2017 में हुए विधानसभा चुनाव के मुताबिक इस लोकसभा सीट पर पांचों विधानसभा सीटों पर कुल 1904551 मतदाता और 2212 मतदान केंद्र हैं. अनुसूचित जाति की आबादी इस सीट पर 27.8 फीसदी है जबकि अनुसूचित जनजाति की आबादी 0.06, फीसदी है.
जालौन लोकसभा सीट के तहत कुल पांच विधानसभा सीटें आती हैं. इनमें भोगनीपुर, माधवगढ़, कालपी, उरई और गरौठा विधानसभा सीट सीट है. इसमें उरई विधानसभा क्षेत्र अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. मौजूदा समय में पांचों सीटों पर बीजेपी का कब्जा है.
उत्तर प्रदेश के जालौन लोकसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. कहा जाता है कि ऋषि जलवान के नाम पर इस जिले का नाम जौलान पड़ा था. 7वीं सदी में इस इलाके पर राजा हर्षवर्धन का शासन बना रहा. गंगा के जलोढ़ मैदानों पर बसा जालौन के उत्तर में यमुना नदी और तो दूसरी तरफ बेतवा नदी बहती है. यहां की 210 फीट ऊंची लंका मीनार बेहद मशहूर है, इस मीनार के अंदर रावण के पूरे परिवार का चित्रण है. 
2019 का जनादेश
2019 लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की जालौन लोकसभा सीट से 5 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थें. बीजेपी ने मौजूदा सांसद भानू प्रताप सिंह वर्मा पर फिर दांव खेला था. वहीं, गठबंधन की तरफ से बीएसपी के अजय सिंह उन्हें टक्कर दे रहे थें.  कांग्रेस ने ब्रजलाल खाबरी को फिर से टिकट दिया था. राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी-लेनिन)(लिबरेशन) चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे थें. इस चुनाव में बीजेपी के भानु प्रताप सिंह वर्मा ने बसपा के अजय सिंह (पंकज) को भारी मटों से हराया था.
बीजेपी, भानु प्रताप सिंह वर्मा को 5,81,763 वोट मिले 
बसपा,  अजय सिंह (पंकज) को 4,23,386 वोट मिले
कांग्रेस, बृजलाल खबरी को  89,606 वोट मिले थें.
2014 का जनादेश
2014 के लोकसभा चुनाव में जालौन संसदीय सीट पर 58.77 फीसदी मतदान हुए थे. इस सीट पर बीजेपी के भानु प्रताप सिंह वर्मा ने बसपा के ब्रजलाल खाबरी को दो लाख 87 हजार 202 वोटों से मात देकर जीत हासिल की थी.
बीजेपी के भानु प्रताप सिंह वर्मा को 5,48,631 वोट मिले
बसपा के ब्रजलाल खाबरी को 2,61,429 वोट मिले
सपा के घनश्यान अनुरागी को1,80,921 वोट मिले
कांग्रेस के विजय चौधरी को 82,903 वोट मिले
Ajay Singh (pankaj)
BSP
Brijlal Khabri
INC
Shravan Kumar Pal
RSOSP
Nota
NOTA
Ramsingh
CPI(ML)(L)
Kairana Lok Sabha Election Result: कैराना लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने इकरा हसन को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, बीजेपी की ओर से प्रदीप चौधरी मैदान में हैं. पिछले चुनाव में उन्होंने जीत हासिल की थी.
लोकसभा सीटों के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तरप्रदेश में बीजेपी को इस चुनाव में तगड़ा झटका लगता दिख रहा है. यूपी में बीजेपी महज 33 सीटों पर सिमट गई है. जबकि समाजवादी पार्टी ने बड़ा उलटफेर कर दिया है औऱ वह 37 सीटों पर जीत गई है.
4 जून को लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना का दिन था. तमिलनाडु के दूसरे सबसे बड़े शहर कोयंबटूर में दिग्गजों के बीच कड़ा मुकाबला था. यहां बीजेपी के फायरब्रांड नेता और तमिलनाडु के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई हार गए. उनको डीएमके के उम्मीदवार पी गणपति राजकुमार ने हरा दिया.
दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में से सभी की नजरें राजधानी की उत्तर-पूर्वी सीट पर टिकी हुई थीं. यहां पर बीजेपी के वर्तमान सांसद मनोज तिवारी और कांग्रेस के टिकट पर INDIA गठबंधन प्रत्याशी कन्हैया कुमार का सीधा मुकाबला था.