Ramesh Awasthi
BJP
Alok Misra
INC
Kuldeep Bhadauriya
BSP
Nota
NOTA
Ashok Paswan
SBJP
Alok Mishra
IND
Manoj Kumar
IND
Ajay Kumar Mishra
IND
Prashast Dheer
AIFB
Arvind Kumar Srivastava
IND
Sanjay Singh
PBI
Valendra Katiyar
SUCI
Kanpur ने चुन लिया नया सांसद, कांटे के मुकाबले के बाद Ramesh Awasthi बने विजेता
Kanpur पर BJP और INC आमने-सामने, जानिए ताजा हाल
Kanpur Results Live: BJP प्रत्याशी Ramesh Awasthi निकले सबसे आगे, निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 24142 वोटोंं से बनाई बढ़त
Kanpur लोकसभा क्षेत्र में गजब की टक्कर! जानिए ताजा अपडेट
Kanpur सीट पर कांटे का मुकाबला, प्रत्याशियों के बीच महज 202 वोटोंं का अंतर!
Kanpur लोकसभा सीट पर BJP और INC के बीच मुकाबला जारी, जानिए क्या है हाल
उत्तर प्रदेश में गंगा के किनारे बसा औद्योगिक शहर कानपुर देश की हाई प्रोफाइल लोकसभा सीटों मे से एक है. इसे लेदर सिटी के नाम से भी जाना जाता है. एक दौर में कपड़ा उद्योग के चलते इसे पूर्व का मैनचेस्टर कहा जाता था. हालांकि वक्त और सरकार की उपेक्षा के चलते यह शहर अपनी पहचान खोता चला गया और देश के सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल हो गया.
कानपुर संसदीय सीट के तहत पांच विधानसभा सीटें आती हैं. इनमें गोविंद नगर, सिसामऊ, आर्य नगर, किदवई नगर और कानपुर कैंट विधानसभा सीट शामिल हैं. मौजूदा समय में इनमें से दो सीटों पर समाजवादी पार्टी, दो सीटों पर बीजेपी और एक सीट पर कांग्रेस का कब्जा है.
कानपुर लोकसभा सीट पर 2011 के जनगणना के मुताबिक कुल जनसंख्या 22,26,317 है जिसमें 100 फीसदी शहरी आबादी है. अनुसूचित जाति की 11.72 फीसदी और अनुसूचित जनजाति की 0.12 फीसदी आबादी यहां रहती है. इसके अलावा ब्राह्मण, वैश्य और मुस्लिम मतदाता के अलावा पंजाबी वोटर भी निर्णयक भूमिका में हैं.
2019 का जनादेश
कानपुर लोकसभा सीट से इस बार 14 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थें. बीजेपी ने सीनियर लीडर और तत्कालीन सांसद मुरली मनोहर जोशी का टिकट काटकर सत्यदेव पचौरी को दिया था. समाजवादी पार्टी से राम कुमार चुनावी मैदान में थे. कांग्रेस ने श्रीप्रकाश जायसवाल को उतारा था. इसके अलावा सभी जन पार्टी, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, शिवसेना, भारतीय राष्ट्रीय मोर्चा, साफ पार्टी, राष्ट्रीय जनमत पार्टी, आधुनिक भारतीय पार्टी, आजाद भारत पार्टी (डेमोक्रेटिक) के साथ तीन निर्दलीय भी चुनाव मैदान में थे.
इस चुनाव में कानपुर सीट से बीजेपी के सत्यदेव पचौरी ने जीत दर्ज की. उन्हें 4,68,937 वोट मिले. तो वहीं कांग्रेस के श्रीप्रकाश जायसवाल 3,13,003 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे और सपा के उम्मीदवार राम कुमार 48,275 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे. कानपुर लोकसभा सीट पर 2019 में महज 52 फीसदी मतदान हुआ था.
2014 का जनादेश
2014 के लोकसभा चुनाव में कानपुर संसदीय सीट पर 51.83 फीसदी मतदान हुआ था. बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी ने कांग्रेस के श्रीप्रकाश जायसवाल को 2,22, 946 मतों से करारी मात दी थी. चुनाव में बीजेपी के मुरली मनोहर जोशी को 4,74,712 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के श्रीप्रकाश जायसवाल को 2,51,766 वोट. बसपा के सलीम अहमद के खाते में 53,218  वोट गए, वहीं सपा के सुरेंद्र मोहन अग्रवाल को 25,723 वोट मिले.
Sriprakash Jaiswal
INC
Ram Kumar
SP
Nota
NOTA
Alok Kumar
SABJANP
Poonam Shukla
BSCP
Ram Gopal Uttam
IND
Shivam Kushwaha
IND
Javed Mohammad Khan
IND
Chandra Bhan Sankhwar
IND
Balveer Singh Chandel
SHS
Dilshad Ahmad
IND
Triveni Narayan Jaiswal
IND
Reena Urf Renu
SFP
Mukti Yadav
BRM
Kairana Lok Sabha Election Result: कैराना लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने इकरा हसन को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, बीजेपी की ओर से प्रदीप चौधरी मैदान में हैं. पिछले चुनाव में उन्होंने जीत हासिल की थी.
लोकसभा चुनाव में पहले और दूसरे चरण के मतदान के बाद राजनीतिक पार्टियों की निगाहें अब तीसरे फेज की वोटिंग पर है. तीसरे चरण में 7 मई को 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 95 सीटों पर वोटिंग होनी है. तीसरे चरण के लिए राजनीतिक पार्टियों ने मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए प्रचार तेज कर दिया है.
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में होने वाले मतदान को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए प्रचार तेज कर दिया है. इस बीच खबर आ रही है कि राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य बहुजन समाज पार्टी के संपर्क में हैं.
चुनावी मौसम में राजनीतिक दलों के बीच उम्मीदवारों का आना-जाना और घोषणा पत्रों में रोजगार के वादे चर्चा का विषय बने हुए हैं. जनता की नजर में रोजगार और महंगाई मुख्य मुद्दे हैं. कांग्रेस के घोषणा पत्र में रोजगार के वादे पर क्या है जनता की राय? देखें 'हेलिकॉप्टर शॉट' में ये रिपोर्ट.