Pushpendra Saroj
SP
Vinod Kumar Sonkar
BJP
Shubh Narayan
BSP
Nota
NOTA
Pushpendra Kumar Saroj
IND
Narendra Kumar
AD(K)
Sanjay Kumar
IND
Rajendra Sonkar
IND
Pradeep Kumar
IND
Rameshwar Prasad
BSCP
Ram Asrey
MNSP
Kaushambi Lok Sabha Result Declared: SP उम्मीदवार Pushpendra Saroj बने विजेता, मिले 509787 वोट
Kaushambi का ताजा हाल: Uttar Pradesh की इस सीट पर SP उम्मीदवार Pushpendra Saroj ने बनाई बढ़त
Kaushambi में SP प्रत्याशी Pushpendra Saroj जीत की ओर! जानिए लेटेस्ट अपडेट
Kaushambi Election Results में SP प्रत्याशी Pushpendra Saroj का दबदबा, मिले 434236 वोट
SP Pushpendra Saroj ने बनाई बढ़त, जानिए Kaushambi लोकसभा सीट का हाल
SP प्रत्याशी Pushpendra Saroj विशाल अंतर से जीत की ओर! अभी तक मिले 434236 वोट्स
उत्तर प्रदेश की कौशाम्बी लोकसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. इस सीट का गठन प्रतापगढ़ जिले की दो विधानसभाओं और कौशाम्बी जिले को मिलाकर साल 2008 में किया गया था. कौशाम्बी प्रयागराज शहर से 55 किमी की दूरी पर स्थित है. यह प्रदेश के पिछड़े जिलों में शामिल है. इस शहर को अति पिछड़ा अनुदान निधि मिलती है. यहां शिक्षा, रोजगार, पेयजल संकट जैसी बुनियादी जरूरतें मुंह फैलाए खड़ी हैं.
कौशांबी की आबादी 15 लाख 99 हजार 596 है, जिनमें पुरुषों की संख्या 8 लाख 38 हजार 485 और महिलाओं की संख्या 7 लाख 61 हजार 111 है. यहां की औसत साक्षरता दर 61.28% है. कौशाम्बी देश के 250 अति पिछड़े जिलों में शामिल है. कौशांबी की 85 प्रतिशत आबादी हिंन्दुओं की और 13 प्रतिशत संख्या मुस्लिमों की है.
कौशांबी लोकसभा सीट पर उतर प्रदेश की पांच विधानसभा सीटें आती हैं. इनमें प्रतापगढ़ जिले की कुंडा और बाबागंज विधानसभा सीट शामिल हैं, जबकि कौशांबी जिले की मंझनपुर, चैल और सिराथू सीट हैं. इनमें से बाबागंज और मंझनपुर की विधानसभा सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है
 इस सीट पर 2019 तक तीन पार चुनाव हुए हैं. इस सीट से एक बार सपा और दो बार बीजेपी ने जीत दर्ज की है. कौशाम्बी लोकसभा सीट पर पहली बार 2009 में लोकसभा चुनाव हुए थे और समाजवादी पार्टी के नेता शैलेन्द्र कुमार जीतकर सांसद बने थे. इसके बाद 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी से विनोद कुमार सोनकर उतरे और मोदी लहर में जीत हासिल की.
2019 का जनादेश
2019 लोकसभा चुनाव में इस सीट से बीजेपी के विनोद सोनकर ने अपनी जीत बरकरार रखी, उन्हें 3,83,009 वोट मिले थे, तो वहीं सपा प्रत्याशी इंद्रजीत सरोज 3,44,287 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे, जनसत्ता दल (एल) के शैलेन्द्र कुमार 1,56,406 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहेऔर स्वतंत्र रूप से खड़े उम्मीदवार शैलेन्द्र कुमार 26,967 सीटों के सीथ तीसरे नंबर पर रहे थे. जबकी कांग्रेस एक पैदान और नीचे खिसकते हुए चौथे नंबर पर रही, उनके प्रत्याशी गिरीश चंद्र पासी को महज 16,442 वोट मिल पाए.    
2014 का जनादेश
2014 के लोकसभा चुनाव में कौशांबी संसदीय सीट पर 52.38 फीसदी मतदान हुए थे. इस सीट पर बीजेपी के विनोद कुमार सोनकर ने सपा के शैलेंद्र कुमार को 42 हजार 900 वोटों से मात देकर जीत हासिल की थी. पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी के विनोद कुमार सोनकर ने 3 लाख 31 हजार 724 वोट हासिल किया. वहीं, सपा के शैलेंद्र कुमार को 2 लाख 88 हजार 824 वोट और बसपा के सुरेश कुमार पासी को 2 लाख 1 हजार 322 वोट मिले थे. इसके अलावा कांग्रेस के प्रत्याशी महेंद्र कुमार को सिर्फ 31 हजार 905 वोट मिले थे.
Indrajeet Saroj
SP
Shailendra Kumar Pasi
JDL
Shailendra Kumar
IND
Girish Pasi
INC
Nota
NOTA
Shailendra Kumar
IND
Bachacha Lal
BSCP
Rajdev
PSPL
Ram Sumer
IND
Chheddu
IND
Mishri Lal
SWAJANPA
Pradeep Kumar
IND
Kairana Lok Sabha Election Result: कैराना लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने इकरा हसन को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, बीजेपी की ओर से प्रदीप चौधरी मैदान में हैं. पिछले चुनाव में उन्होंने जीत हासिल की थी.
लोकसभा सीटों के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तरप्रदेश में बीजेपी को इस चुनाव में तगड़ा झटका लगता दिख रहा है. यूपी में बीजेपी महज 33 सीटों पर सिमट गई है. जबकि समाजवादी पार्टी ने बड़ा उलटफेर कर दिया है औऱ वह 37 सीटों पर जीत गई है.
4 जून को लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना का दिन था. तमिलनाडु के दूसरे सबसे बड़े शहर कोयंबटूर में दिग्गजों के बीच कड़ा मुकाबला था. यहां बीजेपी के फायरब्रांड नेता और तमिलनाडु के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई हार गए. उनको डीएमके के उम्मीदवार पी गणपति राजकुमार ने हरा दिया.
दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में से सभी की नजरें राजधानी की उत्तर-पूर्वी सीट पर टिकी हुई थीं. यहां पर बीजेपी के वर्तमान सांसद मनोज तिवारी और कांग्रेस के टिकट पर INDIA गठबंधन प्रत्याशी कन्हैया कुमार का सीधा मुकाबला था.