Utkarsh Verma
SP
Ajay Kumar
BJP
Anshay Kalra
BSP
Nota
NOTA
Sandhya Jaiswal
PSJP
Satendra Kumar Maurya
IND
Om Nath Singh
RSOSP
Naresh Singh Bhadauriya
IND
Mukesh Kumar
RViP
Khanjan
NSRP
Darwari Lal Chauhan
JANKP
Km. Panchsheela Anand
UPRP
Kheri Lok Sabha Result Declared: SP उम्मीदवार Utkarsh Verma बने विजेता, मिले 557365 वोट
Kheri सीट पर मतगणना के 9 घंटे बीते, जानिए क्या है ताजा हाल
SP और BJP में मुकाबला, Kheri लोकसभा सीट पर जानें मतगणना का हाल
Kheri में SP कैंडिडेट Utkarsh Verma सबसे आगे, जानें मतगणना का लेटेस्ट अपडेट
Kheri सीट पर शुरू हुई मतगणना, जानिए लेटेस्ट अपडेट
Kheri सीट पर कांटे का मुकाबला, प्रत्याशियों के बीच महज 23489 वोटोंं का अंतर!
लोकसभा खीरी की बात करें तो यह जिला उत्तर प्रदेश में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला है, यह जिला शारदा, घाघरा, जैसी नदियों के साथ प्राकृतिक संसाधनों से समृद्ध है, जो तराई के नाम से भी जाना जाता है जहां गन्ने की प्रमुख खेती की होती है. प्रदेश में सबसे अधिक चीनी मिले हैं. यहां की आबादी की बात करें तो तो 40 लाख से अधिक है, जिसमें 21 लाख  पुरुष,18 लाख से अधिक महिलाएं हैं. 
आजादी के बाद खीरी संसदीय सीट पर 1957 में पहली बार लोकसभा चुनाव हुए, जिसमें सोशलिस्ट पार्टी ने जीत दर्ज की. लेकिन शुरुआती हार के बाद कांग्रेस ने वापसी करते हुए 1962 से 1971 तक इसे अपने कब्जे में रखा. यहां कांग्रेस का राज रहा. आपातकाल के बाद 1977 में जब चुनाव हुए तो कांग्रेस को यहां नुकसान उठाना पड़ा और भारतीय लोकदल ने यहां पर जीत दर्ज की थी.
3 साल बाद 1980 में हुए चुनाव में कांग्रेस ने यहां जबरदस्त वापसी की थी. 1980, 1984, 1989 में कांग्रेस ने बड़े अतंर से जीत हासिल की थी. हालांकि 1990 के दौर में चले मंदिर आंदोलन की वजह से भारतीय जनता पार्टी को यूपी में राजनीतिक फायदा भी मिला और 1991 और 1996 में वह यहां से चुनाव जीत गई.
हालांकि 2 साल बाद समाजवादी पार्टी ने बीजेपी से यह सीट छीन ली और जीत की हैट्रिक लगा दी. 1998, 1999 और 2000 के चुनाव में समाजवादी पार्टी यहां से लगातार तीन बार चुनाव जीती. 2009 के चुनाव में कांग्रेस तो 2014 के चुनाव में BJP को जीत मिली थी.
खीरी संसदीय सीट पर करीब 20 फीसदी मतदाता मुस्लिम समुदाय से आते हैं. 2014 के आंकड़ों के अनुसार इस सीट पर कुल 17 लाख वोटर रहे जिसमें से 9 लाख वोटर पुरुष और 7 लाख से अधिक महिला मतदाता हैं. खीरी सीट के अंतर्गत कुल 5 विधानसभा सीटें पलिया, निघासन, गोला गोकरनाथ, श्रीनगर और लखीमपुर आती हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सभी विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की थी.
2019 का जनादेश
2019 लोकसभा चुनाव में खीरी सीट से बीजेपी प्रत्याशी अजय मिश्र टेनी ने जीत हासिल करते हुए 6,09,589 वोट अर्जित किए. सपा प्रत्याशी डॉ पूर्वी वर्मा 3,90,782 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे और कांग्रेस के जफर अली नकवी 92,155 वोट पाकर तीसरे स्थान पर थे. वहीं सीपीई प्रत्याशी विपनेश शुक्ला 11,857 वोटों के साथ चौथे स्थान पर रहे. खीरी लोकसभा सीट पर 64 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ था.
2014 का जनादेश
2014 के चुनाव में खीरी संसदीय सीट पर बीजेपी और बसपा के बीच कड़ा मुकाबला हुआ था. बीजेपी के अजय कुमार मिश्र को यहां करीब 37 फीसदी वोट हासिल हुए, जबकि बसपा प्रत्याशी 27 फीसदी वोट मिले थे. इस सीट पर कांग्रेस के जफर नकवी तीसरे और समाजवादी पार्टी चौथे स्थान पर रही थी. 2014 में यहां कुल 64 फीसदी मतदान हुआ था.
Dr. Purvi Verma
SP
Zafar Ali Naqvi
INC
Vipnesh Shukla
CPI
Nota
NOTA
Manoj Kumar Singh
IND
Paro Kinner
IND
Krishna Kumar
IND
Shrikrishna Verma
PECP
Ajay Kumar Dixit
IND
Asif Khan
BKNP
Ram Jeevan
BAWPA
Moh. Mumtaz Raza
RTJPS
Bandana Gupta
BSCP
Mahesh Chandra Verma Advocate
HND
Krishna Kumar Yadav
LJSPTY
Kairana Lok Sabha Election Result: कैराना लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने इकरा हसन को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, बीजेपी की ओर से प्रदीप चौधरी मैदान में हैं. पिछले चुनाव में उन्होंने जीत हासिल की थी.
लोकसभा सीटों के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तरप्रदेश में बीजेपी को इस चुनाव में तगड़ा झटका लगता दिख रहा है. यूपी में बीजेपी महज 33 सीटों पर सिमट गई है. जबकि समाजवादी पार्टी ने बड़ा उलटफेर कर दिया है औऱ वह 37 सीटों पर जीत गई है.
Lakhimpur kheri Result Update: लखीमपुर खीरी लोकसभा सीट से बीजेपी शुरू से पीछे चल रही थी. दोपहर में बीजेपी उम्मीदवार अजय मिश्र टेनी ने बढ़त बनाई, लेकिन फिर पिछड़ गए. इसके बाद सपा प्रत्याशी उत्कर्ष वर्मा मधुर ने बढ़त बनाए रखी और आखिरकार उन्होंने जीत हासिल कर ली.
यूपी की लखीमपुर खीरी सीट से बीएसपी यानी बहुजन समाज पार्टी ने अंशय कालरा का मैदान में उतारा है. उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद हमारी प्राथमिकता जनता की समस्याओं को सुलझाना है. लोकतंत्र में सभी को चुनाव लड़ने का अधिकार है. हमें विश्वास है कि जनता का भरपूर साथ मिलेगा. देखें वीडियो.