scorecardresearch
 
Advertisement

कुशीनगर लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 (Kushinagar Lok Sabha Election 2024)

चुनाव 2024 के उम्मीदवार

  • नाम
    पार्टी
    वोट
  • WON

    Vijay Kumar Dubay

    BJP

    516345
  • LOST

    Pintu Saithwar

    SP

    434555
  • LOST

    Subh Narayan Chauhan

    BSP

    67208
  • LOST

    Swami Prasad Maurya

    RSOSP

    36575
  • LOST

    Nota

    NOTA

    9782
  • LOST

    Harikesh

    AZAS

    4097
  • LOST

    Ramchandra Singh

    IND

    3621
  • LOST

    Sunil Kumar Shukla

    BHLNP

    3532
  • LOST

    Amiy Upadhyay

    IND

    2433
  • LOST

    Vedprakash Mishra

    SBSPSP

    2335
loader-gif

कुशीनगर लोकसभा भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली के नाम से जाना जाता है. उत्तर प्रदेश की आखिरी सीमा पर स्थित कुशीनगर लोकसभा में पांच विधानसभा सीटे क्रमशः कुशीनगर,हाटा, पडरौना खडडा और रामकोला शामिल है. इस लोकसभा में 18 लाख मतदाता अपने मत का प्रयोग करते है जिसमे 9.5 लाख पुरुष व 8 लाख महिला मतदाता हैं.

कुशीनगर लोकसभा के जातिगत आंकड़े की बात करें तो इस लोकसभा में 15 प्रतिशत अनुसूचित, 11 प्रतिशत ब्राह्मण, 13 प्रतिशत कुशवाहा, 12 प्रतिशत सैथवार, 14 प्रतिशत मुस्लिम, 10 प्रतिशत वैश्य व 8 प्रतिशत यादव के अलावा 13 प्रतिशत अन्य जातिया मतदान करती हैं.

पूरे विश्व को शांति और करूणा का संदेश देने वाले भगवान बुद्द ने कुशीनगर में अपने भौतिक शरीर का परित्याग किया था. बौद्ध धर्म के प्रवर्तक भगवान महात्मा बुद्ध के महापरिनिर्वाण प्राप्त करने के कारण विश्व के एक दर्जन से अधिक देशों के बौद्ध धर्मावलंबी और पर्यटक हर साल कुशीनगर आते हैं. 

अन्तर्राष्ट्रीय महत्व रखने वाली कुशीनगर लोकसभा का 1989 के बाद अधिकांश प्रतिनिधित्व भाजपा ने ही किया है. लेकिन इस सीट पर कांग्रेस का भी दबदबा रहा है. 2014 लोकसभा चुनाव में मोदी लहर के कारण इस पर भाजपा के राजेश पाण़्डेय विजयी हुए तो. 2019 में भजपा ने विजय दूवे को चुनाव में उतारकर अपना परचम लहराया था.

कुशीनगर गन्ना बहुल इलाका है. यहां के किसान गन्ने के अलावा केला , हल्दी , मूंगफली का उत्पादन करते हैं. पहले इस जिले में 10 चीनी मिलें चलती थी लेकिन सरकारों की लापरवाही के कारण 5 चीनी मिलें बंद हो गयीं. चीनी मिलों के बंद होने से गन्ना किसान बेहल हो गए. बंद पड़ी चीनी मिलों पर गन्ना किसानों का करोडों रूपया आज भी बकाया है, जिसे पाने के लिए गन्ना किसान भटक रहे हैं.

इतना ही नहीं कुशीनगर को रेल मार्ग से जोड़ने के लिए भी लगभग सभी पार्टियों की सरकारों ने घोषणाएं की लेकिन अभी तक इसपपर कोई ठोस पहल नहीं हो सकी है. इस जिले का आंशिक हिस्सा ही रेल नेटवर्क से जुड़ा हुआ है.

2019 का जनादेश

2019 लोकसभा चुनाव में भी कुशीनगर से बाजेपी ने जीत हासिल की. बीजेपी के विजय दुबे को 5,97,039 वोट प्राप्त हुए थे. तो वहीं सपा के उम्मीदवार नथुनी प्रसाद कुशवाहा 2,59,479 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे और कांग्रेस के उम्मीदवार आरपीएन सिंह 1,46,151 वोटों के साथ सीतरे नंबर पर रहे. इस चुनाव में मात्र 57 फीसदी लोगों ने वोटिंग की.

2014 का जनादेश

2008 में नए लोकसभा के रूप में अस्तित्व में आने के बाद 2014 में कुशीनगर में दूसरा लोकसभा चुनाव कराया गया. इस चुनाव में 14 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई थी. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के राजेश पांडे उर्फ गुड्डू ने कांग्रेस के आरपीएन सिंह को हराया था. रजवाड़े से ताल्लुक रखने वाले आरपीएन सिंह पिछली बार के सांसद थे लेकिन इस बार वह जीत नहीं सके. राजेश पांडे को 3,70,051 यानी 38.9% मत मिले जबकि आरपीएन सिंह को 284,511 (29.9%) मत मिले. राजेश ने यह चुनाव 85,540 (9.0%) मतों के अंतर से जीता.

चुनाव में बसपा के संगम मिश्रा 14.0% वोट हासिल कर तीसरे स्थान पर रहे. सपा के राधेश्याम सिंह 11.7 फीसदी वोट के साथ चौथे स्थान पर रहे. आम आदमी पार्टी (आप) भी चुनाव मैदान में थी जिसे महज 3,802 यानी 0.4% वोट मिले और 10वें स्थान पर रही.

और पढ़ें
छोटा करें
Advertisement
2019
2014
WINNER

Vijay Kumar Dubey

img
BJP
वोट5,97,039
विजेता पार्टी का वोट %56.7 %
जीत अंतर %32.1 %

अन्य उम्मीदवार

  • नाम
    पार्टी
    वोट
  • N.p. Kushwaha Alias Nathuni Prasad Kushwaha

    SP

    2,59,479
  • Kunwer Ratanjit Pratap Narayan Singh

    INC

    1,46,151
  • Amiruddin

    ADUP

    8,541
  • Rajiv

    SBSP

    8,454
  • Nota

    NOTA

    8,297
  • Guddi Kinnar

    IND

    5,881
  • Shiv Kumar

    IND

    3,518
  • P.c. Kureel

    INL

    3,072
  • Lalita

    ABNNP

    2,759
  • Usman

    PECP

    2,715
  • Ram Pratap

    PMPT

    2,369
  • Dr Ganesh

    ABGP

    1,831
  • Umesh Singh

    BSCP

    1,605
  • Arvind Yadav

    CPIM

    1,406
Advertisement
Advertisement
Advertisement