Arun Govil
BJP
Sunita Verma
SP
Devvrat Kumar Tyagi
BSP
Nota
NOTA
Bhupendra Pal
RSOSP
Haji Afzal
SACP
Abid Husain
SDPI
Liyakat
MAJSP
Himanshu Bhatnagar
JHNP
Meerut पर कांटे के मुकाबले के बाद BJP को नसीब हुई जीत! जानें किसे मिले कितने वोट
Meerut सीट पर कांटे का मुकाबला, प्रत्याशियों के बीच महज 8648 वोटोंं का अंतर!
Meerut लोकसभा सीट पर दिलचस्प हुआ मुकाबला, BJP और SP में महज 8648 वोटोंं का अंतर!
Meerut लोकसभा क्षेत्र में गजब की टक्कर! जानिए ताजा अपडेट
Meerut सीट पर कांटे का मुकाबला, प्रत्याशियों के बीच महज 6987 वोटोंं का अंतर!
Meerut लोकसभा सीट पर दिलचस्प हुआ मुकाबला, BJP और SP में महज 9721 वोटोंं का अंतर!
मेरठ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र उत्तर प्रदेश राज्य के 80 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. मेरठ का सर्राफा एशिया का नंबर 1 का व्यवसाय बाजार है. 2011 के आंकड़ों के अनुसार मेरठ की आबादी करीब 35 लाख है, इनमें 65 फीसदी हिंदू, 36 फीसदी मुस्लिम आबादी हैं. मेरठ में कुल वोटरों की संख्या 1964388, इसमें 55.09 फीसदी पुरुष और 44.91 फीसदी महिला वोटर हैं. 2014 में यहां मतदान का प्रतिशत 63.12 फीसदी रहा.
मेरठ लोकसभा के साथ हापुड़ का कुछ क्षेत्र भी जुड़ता है, कुल मिलाकर यहां 5 विधानसभा क्षेत्र हैं. इनमें किठौर, मेरठ कैंट, मेरठ शहर, मेरठ दक्षिण और हापुड़ की सीट है. 2017 के लोकसभा चुनाव में इनमें मेरठ शहर समाजवादी पार्टी तथा अन्य विधानसभा सीटें भारतीय जनता पार्टी के खाते में गई थीं.
पश्चिमी उत्तर प्रदेश का केंद्र और क्रांतिधरा भूमि माने जाने वाली मेरठ लोकसभा सीट राजनीतिक संदेश के हिसाब से अहम सीट मानी जाती है. 
1857 में स्वाधीनता संग्राम की नींव रखने वाला शहर मेरठ पश्चिमी उत्तर प्रदेश की राजनीति का केंद्र माना जाता है. देश में हुए पहले लोकसभा चुनाव में यहां कांग्रेस का परचम लहराया था, लेकिन 1967 में सोशलिस्ट पार्टी ने कांग्रेस को मात दी. 1971 में एक बार फिर कांग्रेस ने बाजी मारी, लेकिन उसके अगले चुनाव में इमरजेंसी के खिलाफ चली लहर जनता पार्टी के हक में गई. हालांकि, 1980, 1984 में कांग्रेस की ओर से मोहसिना किदवई और 1989 में जनता पार्टी ने ये सीट जीती थी. 1990 के दौर में देश में चला राम मंदिर आंदोलन का मेरठ में सीधा असर दिखा और इसी के बाद ये सीट भारतीय जनता पार्टी का गढ़ बन गई.
2019 का जनादेश
2019 लोकसभा चुनाव में इस सीट से बीजेपी के राजेंद्र अग्रवाल ने जीत हासिल की, उन्हें 5,86,184 वोट मिले थे. जबकि बसपा के हाजी याक़ूब क़ुरैशी 5,81,455 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे और
कांग्रेस के हरेंद्र अग्रवाल 34,479 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे थे.
2014 का जनादेश   
2014 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की आंधी चली थी. इसकी शुरुआत मेरठ से ही हुई थी. मेरठ में भारतीय जनता पार्टी को करीब 48 फीसदी वोट मिले थे. मेरठ में राजेंद्र अग्रवाल ने स्थानीय नेता मोहम्मद शाहिद अखलाक को दो लाख से अधिक वोटों से मात दी थी. इस सीट पर बॉलीवुड अभिनेत्री नगमा कांग्रेस की ओर से चुनाव लड़ी थीं, हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
राजेंद्र अग्रवाल, भारतीय जनता पार्टी, कुल वोट मिले 5,32,981, 47.86%
मोहम्मद शाहिद अखलाक, बहुजन समाज पार्टी, कुल वोट मिले 3,00,655, 27.00%
शाहिद मंजूर, समाजवादी पार्टी, कुल वोट मिले 2,11,759, 19.01%
नगमा, कांग्रेस, कुल वोट मिले 42,911, 3.85%
 
Haji Mohammad Yaqoob
BSP
Harendra Agarwal
INC
Nota
NOTA
Sahansar Pal Singh
IND
Shravan Kumar Agarwal
IND
Rajesh Giri
SABHP
Arti Agarwal
SHS
Nasir Ali Khan
PSPL
Afzal
BAHUMP
Kiran R. C. Jatav
KARASP
Dharmendra
BAJD
Kairana Lok Sabha Election Result: कैराना लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने इकरा हसन को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, बीजेपी की ओर से प्रदीप चौधरी मैदान में हैं. पिछले चुनाव में उन्होंने जीत हासिल की थी.
मेरठ के हस्तिनापुर में RLD की चुनावी रैली में BJP नेता और रालोद कार्यकर्ता के बीच मारपीट हुई. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि जनसभा खत्म होने के बाद सभी कार्यकर्ता वापस लौट रहे थे. इसी दौरान किसी बात पर राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ता ने बीजेपी के एक स्थानीय कार्यकर्ता को पीट दिया.
उत्तर प्रदेश में 'मिशन 80' के लिए भाजपा ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरठ के बाद सहारनपुर में रैली की और गाजियाबाद में रोड शो का आयोजन किया. मोदी ने रैली में कांग्रेस पर हमले किए और कहा कि 'हमारा मिशन है और कांग्रेस के हर काम में कमीशन'. उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर सवाल उठाए और कहा कि इसमें मुस्लिम लीग की छाप दिखाई देती है. मोदी ने यह भी कहा कि वामपंथी इस घोषणा पत्र में पूरी तरह से हावी हो गए हैं.
बीजेपी ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी पांचवीं लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में बीजेपी ने देश भर की 111 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. बीजेपी ने उत्तर प्रदेश की मेरठ लोकसभा सीट से अरुण गोविल को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि पीलीभीत से अपने वर्तमान सांसद वरुण गांधी का टिकट काट दिया है. उनकी जगह जितिन प्रसाद को चुनावी मैदान में उतारा है.