Harendra Singh Malik
SP
Sanjeev Balyan
BJP
Dara Singh Prajapati
BSP
Sunil Tyagi
IND
Nota
NOTA
Kavita
RSTJLKPS
Shashikant Shamar
IND
Birbal Singh
VISHJP
Neel Kumar
JAISMP
Reshu Sharma
IND
Ankur
IND
Manuj Verma
IND
Muzaffarnagar Lok Sabha Result Declared: SP उम्मीदवार Harendra Singh Malik बने विजेता, मिले 470721 वोट
Muzaffarnagar लोकसभा क्षेत्र में गजब की टक्कर! जानिए ताजा अपडेट
Muzaffarnagar Results Live: SP प्रत्याशी Harendra Singh Malik निकले सबसे आगे, निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 46071 वोटोंं से बनाई बढ़त
Muzaffarnagar सीट पर कांटे का मुकाबला, प्रत्याशियों के बीच महज 1383 वोटोंं का अंतर!
Muzaffarnagar लोकसभा सीट पर दिलचस्प हुआ मुकाबला, SP और BJP में महज 1383 वोटोंं का अंतर!
Muzaffarnagar लोकसभा क्षेत्र में गजब की टक्कर! जानिए ताजा अपडेट
मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश का एक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र है. मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर करीब 16 लाख वोटर्स हैं. इनमें पुरुष वोटर 875186 और 713297 महिला वोटर हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर 69.7 फीसदी वोट जले थे. 2014 में इस सीट पर NOTA को 4739 वोट गए थे. इस सीट पर 27 फीसदी मुस्लिम वोटर मौजूद हैं.
मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर अगर जातिगत आंकड़ों की बात करें तो इसी सीट पर लगभग 17 लाख के आसपास मतदाता है. जिसमें लगभग 5 लाख मुस्लिम, 2 लाख दलित ,डेढ़ लाख जाट, 130000 कश्यप, 120000 सैनी, 115000 वैश्य और लगभग 480000 ठाकुर ,गुर्जर ,त्यागी ,ब्राह्मण, पाल ,प्रजापत, सुनार और अन्य बिरादरियां हैं.
मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट के अंतर्गत कुल पांच विधानसभाएं आती हैं. इनमें बुढ़ाना, चरथावल, मुजफ्फरनगर, खतौली, सरधना सीट आती हैं. ये पांचों ही सीटें भारतीय जनता पार्टी के खाते में हैं.
अगर हम बात उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट की करें तो यह सीट 2013 दंगे के बाद से उत्तर प्रदेश की मुख्य सीटों में गिनी जाती है क्योंकि 2013 दंगे के बाद 2014 में जो लोकसभा के चुनाव हुए थे उसमें भारतीय जनता पार्टी ने सभी पार्टियों का एक तरफ सुपड़ा साफ कर दिया था.
2019 का जनादेश
2019 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी ने एक बार फिर से डॉक्टर संजीव बालियान पर अपना दाव लगाया था. इस बार संजीव बालियान के सामने राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे स्वर्गीय अजीत सिंह थे. इस चुनाव में भी संजीव बालियान ने जीत हासिल करते हुए स्वर्गीय अजीत सिंह को 6,526 वोट से हराकर यह चुनाव जीता था. इस चुनाव में डॉक्टर संजीव बालियान को 5,73,780 वोट मिले थे जबकि स्वर्गीय अजीत सिंह को 5,67,254 वोट मिल पाए थे.
2014 का जनादेश
2014 में उत्तर प्रदेश में चली भारतीय जनता पार्टी की लहर का असर मुजफ्फरनगर में भी देखने को मिला था. संजीव बालियान ने इस सीट पर करीब 60 फीसदी वोट हासिल किए थे, जबकि उनके प्रतिद्वंदी और बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार कादिर राणा को सिर्फ 22 फीसदी वोट ही हासिल हुए थे. संजीव बालियान ने कादिर राणा को करीब 4 लाख वोटों से हराया था.
संजीव बालियान, भारतीय जनता पार्टी, कुल वोट मिले 653391, 59 फीसदी
कादिर राणा, बहुजन समाज पार्टी, कुल वोट मिले 252241, 22.8 फीसदी
वीरेंद्र सिंह, समाजवादी पार्टी, कुल वोट मिले 160810, 14.5 फीसदी
Ajit Singh
RLD
Nota
NOTA
Neel Kumar
IND
Yajpal Singh Rathi
IND
Krishan Pal Singh
BLOKSP
S.s.k.s. Gangwal
BHBSP
Jaipal Singh Saini
JSP
Mangeram Kashyap
MKUP
Ankit
IND
Ashok
IND
Kairana Lok Sabha Election Result: कैराना लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने इकरा हसन को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, बीजेपी की ओर से प्रदीप चौधरी मैदान में हैं. पिछले चुनाव में उन्होंने जीत हासिल की थी.
मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी हरेंद्र मलिक ने जीत हासिल की है. उन्हें 470721 वोट मिले. वहीं, उनके निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी के संजीव बालियान को 446049 मत प्राप्त हुए. इस तरह हरेंद्र मलिक ने 24672 वोटों से विजय हासिल की.
संजीव बालियान और संगीत सोम के बीच कर तल्ख रिश्ता सामान्य होता नहीं दिख रहा ऐसे में मुजफ्फरनगर में पिछले दो चुनाव से आमने-सामने रहा चुनाव इस बार त्रिकोणीय चुनाव की शक्ल ले रहा है. इस बार RLD के गांव और मजबूत हो रहे हैं. क्योंकि जयंत चौधरी के साथ आ जाने के बाद अब जाटों के बीच कोई कंफ्यूजन नहीं है.
मुजफ्फरनगर में मुस्लिम मतदाताओं का एक अहम हिस्सा है, जो इस निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाताओं का लगभग 39 फीसदी है और जाटों के एक गुट ने आरएलडी नेता जयंत चौधरी के बीजेपी के साथ गठबंधन करने के फैसले पर निराशा और असंतोष व्यक्त किया. मुजफ्फरनगर लोकसभा क्षेत्र के राजनीतिक सिनेरियो में आम धारणा यह है कि जाट मतदाता चुनावी नतीजों पर काफी असर डालते हैं.