Chandrashekhar
ASPKR
Om Kumar
BJP
Manoj Kumar
SP
Surendra Pal Singh
BSP
Nota
NOTA
Jogendra
IND
Sanjeev Kumar
IND
ASPKR उम्मीदवार Chandrashekhar बने Nagina लोकसभा सीट के विजेता
Nagina Election Results में ASPKR प्रत्याशी Chandrashekhar का दबदबा, मिले 491045 वोट
Nagina का ताजा हाल: Uttar Pradesh की इस सीट पर ASPKR उम्मीदवार Chandrashekhar ने बनाई बढ़त
Nagina लोकसभा सीट पर ASPKR और BJP के बीच मुकाबला जारी, जानिए क्या है हाल
Nagina सीट पर ASPKR उम्मीदवार Chandrashekhar आगे, दूसरे स्थान पर BJP कैंडिडेट
ASPKR Chandrashekhar ने बनाई बढ़त, जानिए Nagina लोकसभा सीट का हाल
नगीना लोकसभा सीट उत्तर प्रदेश की 17 आरक्षित लोकसभा सीटों में से एक है और यह प्रदेश की नई लोकसभा सीटों में भी शामिल है. 2008 में परिसीमन आयोग की सिफारिश के बाद यह सीट 2009 लोकसभा चुनाव से पहले ही अस्तित्व में आई थी.
2009 लोकसभा चुनाव में नगीना संसदीय सीट समाजवादी पार्टी के खाते में गई तो 2014 में इस सीट पर भी मोदी लहर का असर दिखा और जीत भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के खाते में गई. 
नगीना लोकसभा सीट का इतिहास ज्यादा पुराना नहीं है. पहले ये हिस्सा बिजनौर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत ही आता था, लेकिन 2008 में हुए परिसीमन के दौरान इसे अलग संसदीय क्षेत्र बनाने की मांग शुरू हुई और 2009 के लोकसभा चुनाव में इसे अलग कर दिया गया. 2009 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) के यशवीर सिंह ने यहां पर जीत दर्ज की, लेकिन अगले ही चुनाव में वह हार गए. 
नगीना लोकसभा सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीट है, यहां करीब 21 फीसदी एससी वोटर हैं. हालांकि, यहां मुस्लिम वोटर भी कम नहीं हैं. यहां आने वाली सभी विधानसभा सीटों का हिसाब लगाएं तो करीब 50 फीसदी से अधिक मुस्लिम वोटर यहां पर हैं. यही कारण है कि राजनीतिक लिहाज से यह संसदीय सीट काफी अहम है.
नगीना सीट पर कुल 14,93,411 मतदाता हैं. इनमें 7,95,554 पुरुष और 6,97,857 महिला वोटर हैं. 2014 में इस सीट पर 63.1 फीसदी वोट डाले गए थे और इनमें से 6,470 वोट नोटा को पड़े थे.
नगीना लोकसभा क्षेत्र के तहत 5 विधानसभा सीटें नजीबाबाद, नगीना, धामपुर, नहटौर और नूरपुर आती हैं. 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में तीन सीटें भारतीय जनता पार्टी और दो सीटें समाजवादी पार्टी के पास गई थीं. हालांकि, इनमें से 2018 में नूरपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ, जिसमें समाजवादी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी को हराकर जीत दर्ज की थी. नूरपुर का उपचुनाव कैराना के उपचुनाव के साथ ही हुआ था.
2019 का जनादेश
2019 का लोकसभा चुनाव में इस सीट से बसपा के गिरीश चंद्र ने बीजेपी को झटका देते हुए 5,68,378 वोटों से जीत हासिल की. वहीं  बीजेपी के यशवंत सिंह 4,01,546 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे और कांग्रेस की ओमवती देवी 20,046 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रही थी.
2014 का जनादेश
2014 में भारतीय जनता पार्टी ने यहां से यशवंत सिंह को मैदान में उतारा और उन्होंने सपा के पूर्व सांसद यशवीर सिंह को मात दे दी. बीजेपी के यशवंत सिंह को कुल 39 फीसदी वोट मिले थे. उन्हें चुनाव में 3,67,825 वोट यानी 39 फीसदी वोट मिले, जबकि समाजवादी पार्टी के यशवीर सिंह को 2,75,435 (29.2%) और बहुजन समाज पार्टी के गिरीश चंद्रा को 2,45,685 (26.1%) वोट मिले थे.
Dr. Yashwant Singh
BJP
Omvati Devi
INC
Nota
NOTA
Amichand
RSMD
Charan Singh
IND
Tej Singh
ASP
Kamesh Kumar
PPID
Kairana Lok Sabha Election Result: कैराना लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने इकरा हसन को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, बीजेपी की ओर से प्रदीप चौधरी मैदान में हैं. पिछले चुनाव में उन्होंने जीत हासिल की थी.
लोकसभा सीटों के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तरप्रदेश में बीजेपी को इस चुनाव में तगड़ा झटका लगता दिख रहा है. यूपी में बीजेपी महज 33 सीटों पर सिमट गई है. जबकि समाजवादी पार्टी ने बड़ा उलटफेर कर दिया है औऱ वह 37 सीटों पर जीत गई है.
4 जून को लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना का दिन था. तमिलनाडु के दूसरे सबसे बड़े शहर कोयंबटूर में दिग्गजों के बीच कड़ा मुकाबला था. यहां बीजेपी के फायरब्रांड नेता और तमिलनाडु के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई हार गए. उनको डीएमके के उम्मीदवार पी गणपति राजकुमार ने हरा दिया.
दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में से सभी की नजरें राजधानी की उत्तर-पूर्वी सीट पर टिकी हुई थीं. यहां पर बीजेपी के वर्तमान सांसद मनोज तिवारी और कांग्रेस के टिकट पर INDIA गठबंधन प्रत्याशी कन्हैया कुमार का सीधा मुकाबला था.