Jitin Prasada
BJP
Bhagwat Saran Gangwar
SP
Anis Ahmed Khan
BSP
Nota
NOTA
Rajeev Kumar Saxena
BKSD
Sushil Kumar Shukla
IND
Ashish Kumar
IND
Mohmmad Shahid Husain
IND
Adarsh Pandey
IND
Sanjay Kumar Bharti
RTSMJD
Pramod Bhai Patel Alias P.k.
IND
Pilibhit Lok Sabha Result Declared: BJP उम्मीदवार Jitin Prasada बने विजेता, मिले 607158 वोट
BJP प्रत्याशी Jitin Prasada विशाल अंतर से जीत की ओर! अभी तक मिले 562449 वोट्स
Pilibhit Results Live: BJP प्रत्याशी Jitin Prasada निकले सबसे आगे, निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 76267 वोटोंं से बनाई बढ़त
BJP और SP में मुकाबला, Pilibhit लोकसभा सीट पर जानें मतगणना का हाल
Pilibhit पर BJP और SP आमने-सामने, जानिए ताजा हाल
Pilibhit सीट पर शुरू हुई मतगणना, जानिए लेटेस्ट अपडेट
पीलीभीत उत्तर प्रदेश का एक जिला और लोकसभा क्षेत्र है. इस जिले का मुख्यालय भी यहीं है. पीलीभीत बरेली मंडल में आता है. इस जिले का क्षेत्रफल 3,686 वर्ग किलोमीटर है. पीलीभीत जिले में एक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र और पांच विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र आते हैं. पीलीभीत भाजपा नेता मेनका गांधी का चुनाव क्षेत्र है. इस लोकसभा क्षेत्र में 5 विधानसभा सीटें बहेड़ी, पीलीभीत, बड़खेड़ा, पूरनपुर और बिसालपुर शामिल हैं.
2011 जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक पीलीभीत की जनसंख्या लगभग 20 लाख से ज्यादा थी और यहां प्रति वर्ग किलोमीटर 551 लोग रहते हैं. पीलीभीत की 61.47 फीसदी जनसंख्या साक्षर है. इनमें पुरुष 71.70 फीसदी और महिलाओं की साक्षरता दर 50.00 फीसदी है.
पीलीभीत का बहुत बड़ा भू-भाग घने जंगलो से घिरा हुआ है. इतिहास के अनुसार राजा मोरोध्वज का किला पीलीभीत के नजदीक दियूरिया जंगल में आज भी है. गोमती नदी के तट पर एक पौराणिक मंदिर इकहत्तरनाथ स्थित है. कहा जाता है कि देवराज इन्द्र ने गौतम ऋषि द्वारा दिए गये श्राप से मुक्ति पाने के लिए एक ही रात में एक सौ शिव लिंग गोमती नदी के तट पर स्थापित करने का निश्चय किया था, जिसमें इकहत्तरवां शिव मंदिर यहीं पर है.
हिमालय के बिलकुल नजदीक स्थित होने के बावजूद इसकी भूमि समतल है. पीलीभीत की अर्थव्यवस्था कृषि पर आधारित है. यहां के उद्योगों में चीनी, कागज, चावल और आटा मिलों की प्रमुखता है. यहां कुटीर उद्योगों में बांस और जरदोजी का काम प्रसिद्ध है. यह क्षेत्र ज्ञान और साहित्य की अनेक विभूतियों का कर्मस्थल रहा है. इतिहासकार नारायणानंद स्वामी अख्तर, कवि राधेश्याम पाठक, फिल्म गीतकार अंजुम पीलीभीत से ही हैं.    
उत्तर प्रदेश में अमेठी और रायबरेली के अलावा पीलीभीत वो लोकसभा सीट है जिसे देश के सबसे बड़े राजनीतिक परिवार गांधी परिवार का गढ़ माना जाता है. पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र में हिंदू वोटरों के साथ-साथ मुस्लिम वोटरों का भी खास प्रभाव है. पीलीभीत में 30 फीसदी आबादी मुस्लिमों की है. 
2014 के चुनाव में पीलीभीत में 16 लाख से अधिक वोटर थे, जिनमें 9 लाख पुरुष और 7 लाख से अधिक महिला मतदाता शामिल थे. 
2019 का जनादेश
2019 में कुल 13 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे, लेकिन मुख्य मुकाबला बीजेपी के वरुण गांधी, समाजवादी पार्टी के हेमराज वर्मा और जनता दल यूनाइटेड के डॉक्टर भरत के बीच था. यहां से 6 निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में थे. 
चुनाव में इस सीट से बीजेपी प्रत्याशी वरुण गांधी ने जीत दर्ज की, उन्हें 7,04,549 वोट मिले थे. वहीं सपा के हेमराज वर्मा 4,48,922 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे और 9,973 मतदाताओं ने नोटा वोट दिया था.        
2014 का जनादेश
2014 के लोकसभा चुनाव में पीलीभीत में कुल 62.9% मतदान हुआ जिसमें बीजेपी की मेनका गांधी को 52 फीसदी से भी ज्यादा वोट मिले और उन्होंने चुनाव में एकतरफा जीत हासिल की. मेनका गांधी को 52.1% और समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को 22.8% वोट हासिल हुए थे.
Hemraj Verma
SP
Nota
NOTA
Varun Gandhi
IND
Surendra Kumar Gupta
IND
Anita Tripathi
SHS
Munesh Singh
IND
Jafri Begum
IND
Dr. Bharat
JD(U)
Md. Hanif
PSPL
Dr. Sita Ram Rajput
SDU
Kaif Raza Khan
IND
Urvashi Singh
IND
Sanjay Kumar Bharti
NAP
Kairana Lok Sabha Election Result: कैराना लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने इकरा हसन को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, बीजेपी की ओर से प्रदीप चौधरी मैदान में हैं. पिछले चुनाव में उन्होंने जीत हासिल की थी.
Pilibhit Lok Sabha Election Result: पीलीभीत लोकसभा सीट से बीजेपी नेता जितिन प्रसाद ने बड़ी जीत हासिल की है. उन्हें 607158 वोट मिले. वहीं, उनके निकटतम प्रतिद्वंदी सपा के भागवत सरन गंगवार को 442223 मत प्राप्त हुए.
सुल्तानपुर लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद मेनका गांधी चुनाव प्रचार में जुट गई हैं. लेकिन उनके बेटे वरुण गांधी का पीलीभीत से टिकट कट गया है. मेनका गांधी ने वरुण गांधी के टिकट काटे जाने पर भी प्रतिक्रिया व्यक्त की. मेनका ने कहा कि उन्होंने पीलीभीत का बहुत अच्छे से ख्याल रखा, मुझे उन पर गर्व है.
योगी आदित्यनाथ पीलीभीत के राम इंटर कॉलेज में बीजेपी उम्मीदवार जितिन प्रसाद के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान जब योगी मंच पर भाषण दे रहे थे, तभी उनकी सुरक्षा में तैनात जवान लड़खाता हुआ गिर गया. इस दौरान दूसरे सिक्योरिटी गार्ड ने उसको संभाल कर कुर्सी पर बैठाया और खुद सुरक्षा में तैनात हो गया. इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.