scorecardresearch
 
Advertisement

रामपुर लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 (Rampur Lok Sabha Election 2024)

चुनाव 2024 के उम्मीदवार

  • नाम
    पार्टी
    वोट
  • WON

    Mohibbullah

    SP

    481503
  • LOST

    Ghanshyam Singh Lodhi

    BJP

    394069
  • LOST

    Zeeshan Khan

    BSP

    79692
  • LOST

    Nota

    NOTA

    5653
  • LOST

    Arshad Warsi

    MDP

    2927
  • LOST

    Mehmood Pracha

    IND

    2759
  • LOST

    Shiv Prasad

    IND

    1476
loader-gif

रामपुर (Rampur) उत्तर प्रदेश का जिला और लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र है. यह मुरादाबाद मंडल का एक हिस्सा है. इस जिले का क्षेत्रफल 2,367 वर्ग किलोमीटर है. रामपुर जिले में एक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र और रामपुर लोकसभा क्षेत्र में कुल 5 विधानसभा सीटें आती हैं. इनमें सुआर, चमरौआ, बिलासपुर, रामपुर और मिलक शामिल है.

2011 की जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक रामपुर की जनसंख्या 23 लाख से ज्यादा था. रामपुर की 53.34 फीसदी जनसंख्या साक्षर है, इनमें पुरुष 61.40 फीसदी और महिलाओं की साक्षरता दर 44.44 फीसदी है. रामपुर लोकसभा क्षेत्र में करीब 16 लाख से अधिक मतदाता हैं, इनमें 8,72,084 पुरुष और 7,44,900 महिला वोटर्स हैं. रामपुर क्षेत्र में कुल 50.57 % मुस्लिम आबादी है, जबकि 45.97 % हिंदू जनसंख्या है.

यह क्षेत्र चाकू उद्योग (Rampuri knife) के लिए विश्व प्रसिद्ध है.

अभिनेत्री से नेता बनीं जयाप्रदा ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल होने और नई पार्टी की ओर से टिकट दिए जाने के बाद रामपुर लोकसभा सीट से चर्चा में आ थी.  उत्तर प्रदेश में कई लोकसभा सीटें ऐसी हैं जहां पर मुस्लिम बहुसंख्यक है और पश्चिमी उत्तर प्रदेश की रामपुर इन्हीं संसदीय सीटों में से एक है. रामपुर में समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान का गढ़ रहा है. रामपुर संसदीय सीट पर 50 फीसदी से भी अधिक जनसंख्या मुस्लिम आबादी की है.

1952 में हुए पहले संसदीय चुनाव में रामपुर से कांग्रेस की ओर से डॉ. अबुल कलाम आजाद ने जीत दर्ज की थी. 1952 से लेकर 1971 तक इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा रहा लेकिन 1977 में एक बार भारतीय लोकदल के प्रत्याशी यहां से जीते थे. कांग्रेस के ज़ुल्फिकार अली खान ने 1967 से लगातार तीन बार यहां से चुनाव जीत. ज़ुल्फिकार कुल 5 बार रामपुर से सांसद रहे. 1991 और 1998 में इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की थी. 1998 में बीजेपी के टिकट पर मुख्तार अब्बास नकवी यहां से चुनाव जीते थे. उसके बाद 2004 और 2009 में समाजवादी पार्टी की तरफ से बॉलीवुड अभिनेत्री जयाप्रदा यहां से सांसद चुनी गई थीं. यहां हुए कुल 16 चुनाव में से दस बार कांग्रेस जीती. 

2019 का जनादेश

रामपुर लोकसभा सीट पर 11 उम्मीदवार मैदान में थे. लेकिन मुख्य मुकाबला बीजेपी की जयाप्रदा और सपा के आजम खान के बीच था. जबकि कांग्रेस की ओर से संजय कपूर और एमडीपी के टिकट पर अरसद वारसी मैदान में थे. 4 उम्मीदवार बतौर निर्दलीय मैदान में थे. 

सपा के आज़म खान ने जीत दर्ज की, उन्हें 5,59,177 वोट मिले थे. जबकि बीजेपी की स्टार उम्मीदवार जया प्रदा 4,49,180 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रही और कांग्रेस के संजय कपूर 35,009 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे.

2014 का जनादेश

2014 में हुए लोकसभा चुनाव में यहां से भारतीय जनता पार्टी के नेपाल सिंह ने जीत दर्ज की थी. 2014 में उत्तर प्रदेश से कोई भी मुस्लिम सांसद चुनकर नहीं गया था, जो कि इतिहास में पहली बार हुआ था.

नेपाल सिंह को 37.5 फीसदी और समाजवादी पार्टी के नसीर अहमद खान को 35 फीसदी वोट मिले थे. नेपाल सिंह की जीत का अंतर मात्र 23,435 वोटों का ही था. 2014 में यहां कुल 59.2 फीसदी वोट पड़े थे, इनमें से भी 6905 नोटा को गए थे.

और पढ़ें
छोटा करें
Advertisement
2019
2014
WINNER

Mohammad Azam Khan

img
SP
वोट5,59,177
विजेता पार्टी का वोट %52.7 %
जीत अंतर %10.4 %

अन्य उम्मीदवार

  • नाम
    पार्टी
    वोट
  • Jayaprada Nahata

    BJP

    4,49,180
  • Sanjay Kapoor

    INC

    35,009
  • Nota

    NOTA

    6,577
  • Haneef Khan

    IND

    2,703
  • Sameena Begum

    IND

    2,122
  • Javed Khan

    IND

    1,963
  • Naim

    IND

    1,518
  • Arshad Warsi

    MNDP

    1,070
  • Saroj

    PPID

    652
  • Ishrat Khan

    AIMF

    499
  • Mohd. Khushi

    UDFS

    451
Advertisement
Advertisement
Advertisement