Ramashankar Rajbhar
SP
Ravindar Kushawaha
BJP
Bhim Rajbhar
BSP
Jaibahadur Chauhan
JTPR(R)
Nota
NOTA
Shreenarayan Mishra
ABSHP
Saddam Hussain
IND
Shrikrishna
IND
Amresh Thakur
IND
Surya Prakash Gautam
SARPSP
Salempur Election Result Announced: SP उम्मीदवार Ramashankar Rajbhar बने विजेता, जानिए कितने वोट मिले
Salempur लोकसभा सीट पर दिलचस्प हुआ मुकाबला, SP और BJP में महज 3573 वोटोंं का अंतर!
Salempur सीट पर कांटे का मुकाबला, प्रत्याशियों के बीच महज 823 वोटोंं का अंतर!
Salempur लोकसभा क्षेत्र में गजब की टक्कर! जानिए ताजा अपडेट
Salempur लोकसभा सीट पर दिलचस्प हुआ मुकाबला, BJP और SP में महज 442 वोटोंं का अंतर!
Salempur Election Results में BJP प्रत्याशी Ravindar Kushawaha का दबदबा, मिले 144031 वोट
सलेमपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र उत्तर प्रदेश राज्य के देवरिया जिले के 80 लोकसभा (संसदीय) निर्वाचन क्षेत्रोंमें से एक है और इसकी संसदीय सीट संख्या 71 है. यह संसदीय सीट प्रदेश के 2 जिलों बलिया और देवरिया से मिलाकर बना है. सलेमपुर प्रदेश के सबसे पुराने तहसील हेडक्वार्टर के रूप में जाना जाता है. ब्रिटिशकाल में तहसील के रूप में इसकी स्थापना 1939 में हुई थी. सलेमपुर के पास से छोटकी गंडक नदी गुजरती है और यहां पर पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) का एक प्रमुख स्टेशन भी है.
आजादी से पहले तक सलेमपुर सबसे बड़ी तहसील हुआ करती थी, लेकिन समय-समय पर बरहज, रुद्रपुर और भाटपार रानी को अलग-अलग करते हुए नए तहसील बना दिए गए. सलेमपुर का इतिहास भी काफी पुराना है. यह क्षेत्र मुस्लिम आक्रमणकारियों के आने से पहले गुप्त वंश और पाल शासकों के अधीन रहा था. घने जंगलों के कारण मुस्लिम आक्रमणकारी इस क्षेत्र में आक्रमण के लिए नहीं आ सके थे.
आर्थिक रूप से सलेमपुर संसदीय सीट राज्य के पिछड़े क्षेत्रों में आता है. 2011 की जनगणना के मुताबिक सलेमपुर तहसील की आबादी करीब 6 लाख (6,04,483) है जिसमें 3 लाख पुरुष (49%)  और 3.1 लाख (51%) महिलाएं हैं. यहां की 80 फीसदी आबादी सामान्य वर्ग के लोगों की है, जबकि 16% लोग अनुसूचित जाति के लोगों की है, जबकि 4 फीसदी आबादी अनुसूचित जनजाति के लोगों की है.
धर्म के आधार पर देखा जाए तो हिंदुओं की आबादी 86.2 फीसदी है तो 13.5 फीसदी मुस्लिमों की आबादी रहती है. यहां लिंगानुपात प्लस में है. 1 हजार पुरुषों में 1,027 महिलाएं हैं. साक्षरता दर 73 फीसदी है जिसमें 82 फीसदी पुरुष और 62 फीसदी महिलाएं शामिल हैं.  
सलेमपुर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत 5 विधानसभा क्षेत्र भाटपार रानी, सलेमपुर (अनुसूचित जाति), बेल्थरा रोड (अनुसूचित जाति), सिकंदरपुर और बंशदीह आते हैं, जिसमें 2 विधानसभा क्षेत्र अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है.
2019 का जनादेश
बीजेपी के रवीन्द्र कुशवाह 4,67,940 वोट मिले
बसपा के आरएस कुशवाह को 3,55,325 वोट मिले
एसबीएसपी के राजा राम को 33,568 वोट मिले    
2014 का जनादेश
2014 के आम चुनाव में बीजेपी के रविंद्र कुशवाहा ने 45.89 फीसदी वोट हासिल करते हुए 3,92,213 मत हासिल किया. उन्होंने बसपा के रवि शंकर पप्पू को 2,32,342 मतों (27.18%) के अंतर से हराया. रवि शंकर को महज 1,59,871 मत मिले थे. सपा और कांग्रेस इस संघर्ष में क्रमशः तीसरे और पांचवें पायदान पर रही.
   
R S Kushwaha
BSP
Rajaram
SBSP
Rajesh Kumar Mishra
INC
Nota
NOTA
Sunil Kumar Pandey
IND
Vishram
IND
Sumeshwar Nath Tiwari
RVLP
Vidya Shanker Pandey
IND
Kailash Chauhan
JANKRPR
Chhotelal
IND
Ajimullah
PECP
Puja Pandey
PSPL
Ramji Pratap Jigyasu
HND
Mohd Saroor Ali
JAC
Kripa Shankar Prasad
BSSPA
Kairana Lok Sabha Election Result: कैराना लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने इकरा हसन को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, बीजेपी की ओर से प्रदीप चौधरी मैदान में हैं. पिछले चुनाव में उन्होंने जीत हासिल की थी.
लोकसभा सीटों के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तरप्रदेश में बीजेपी को इस चुनाव में तगड़ा झटका लगता दिख रहा है. यूपी में बीजेपी महज 33 सीटों पर सिमट गई है. जबकि समाजवादी पार्टी ने बड़ा उलटफेर कर दिया है औऱ वह 37 सीटों पर जीत गई है.
4 जून को लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना का दिन था. तमिलनाडु के दूसरे सबसे बड़े शहर कोयंबटूर में दिग्गजों के बीच कड़ा मुकाबला था. यहां बीजेपी के फायरब्रांड नेता और तमिलनाडु के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई हार गए. उनको डीएमके के उम्मीदवार पी गणपति राजकुमार ने हरा दिया.
दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में से सभी की नजरें राजधानी की उत्तर-पूर्वी सीट पर टिकी हुई थीं. यहां पर बीजेपी के वर्तमान सांसद मनोज तिवारी और कांग्रेस के टिकट पर INDIA गठबंधन प्रत्याशी कन्हैया कुमार का सीधा मुकाबला था.