Zia Ur Rehman
SP
Parmeshwar Lal Saini
BJP
Chaudhary Saulat Ali
BSP
Nota
NOTA
Waseem Shamim
IND
Mohd Waseem
IND
Jaygamul Islam
JANSP
Anuj Varshney
IND
Mahandra Singh
IND
Santosh
KISKD
Dr Rashid
PECP
Taufik Ahamad
IND
Pavan Kumar
LOGP
Sambhal Election Result Announced: SP उम्मीदवार Zia Ur Rehman बने विजेता, जानिए कितने वोट मिले
Sambhal सीट पर मतगणना के 13 घंटे बीते, जानिए क्या है ताजा हाल
Sambhal Results Live: SP प्रत्याशी Zia Ur Rehman निकले सबसे आगे, निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 133497 वोटोंं से बनाई बढ़त
Sambhal पर SP और BJP आमने-सामने, जानिए ताजा हाल
Sambhal लोकसभा सीट पर SP और BJP के बीच मुकाबला जारी, जानिए क्या है हाल
Sambhal का ताजा हाल: Uttar Pradesh की इस सीट पर SP उम्मीदवार Zia Ur Rehman ने बनाई बढ़त
संभल लोकसभा सीट 1977 में अस्तित्व में आई, इमरजेंसी के बाद देश में पहली बार चुनाव हुए और तब यहां से चौधरी चरण सिंह की पार्टी ने जीत दर्ज की थी. उसके बाद 1980 और 1984 में लगातार कांग्रेस फिर 1989 और 1991 में जनता दल ने ये सीट जीती. 1996 में बाहुबली डीपी यादव ने बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर इस सीट पर कब्जा किया.
1998 में ये सीट वीआईपी सीटों की गिनती में आ गई जब तत्कालीन समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की थी. इसके बाद 1999 में भी वह यहां से चुनाव जीते थे. 2004 में उनके भाई प्रोफेसर रामगोपाल यादव यहां से सांसद चुने गए, लेकिन 2009 में बहुजन समाज पार्टी ने यहां से जीत हासिल की थी.
रामपुर, अमरोहा और मुरादाबाद जैसी सीटों से सटी हुई संभल लोकसभा में भी मुस्लिम वोटरों का वर्चस्व है. यही कारण रहा कि भारतीय जनता पार्टी के लिए ये सीट मुश्किल मानी जाती थी, लेकिन 2014 में बीजेपी ने यहां फतह हासिल की. संभल में कुल 16 लाख से अधिक वोटर हैं, इनमें करीब नौ लाख पुरुष और 7 लाख महिला हैं.
संभल लोकसभा के अंतर्गत कुल 5 विधानसभा सीटें (कुन्दरकी, बिलारी, चंदौसी, असमोली और संभल) आती हैं.
2019 का जनादेश
सपा के शफीकुर रहमान बर्क 6,58,006 वोट मिले
बीजेपी के परमेश्वर लाल सैनी को 4,83,180 वोट मिले
कांग्रेस के मेजर जगत पाल सिंह को 12,105 वोट मिले
2014 का जनादेश
2014 के लोकसभा चुनाव में संभल में 62.4 फीसदी मतदान हुआ था. भारतीय जनता पार्टी के सत्यपाल सैनी और समाजवादी पार्टी के शफीक उर रहमान बर्क के बीच जीत-हार में सिर्फ 5,000 वोटों का अंतर था. बहुजन समाज पार्टी के अकील उर रहमान खान तीसरे नंबर पर रहे थे. 
Parameshvar Lal Saini
BJP
Major Jagat Pal Singh
INC
Nota
NOTA
Virendra Kumar Prajapati
IND
Karan Singh Yadav
PSPL
Ilyas
BHHF
Mohd. Masroor
IND
Firoz Khan
IND
Hasan Raza
RUC
Shahla Wajid
ASP
Bhojraj
SWAJANPA
Ram Chandra
BHAPRAP
Kairana Lok Sabha Election Result: कैराना लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने इकरा हसन को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, बीजेपी की ओर से प्रदीप चौधरी मैदान में हैं. पिछले चुनाव में उन्होंने जीत हासिल की थी.
लोकसभा सीटों के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तरप्रदेश में बीजेपी को इस चुनाव में तगड़ा झटका लगता दिख रहा है. यूपी में बीजेपी महज 33 सीटों पर सिमट गई है. जबकि समाजवादी पार्टी ने बड़ा उलटफेर कर दिया है औऱ वह 37 सीटों पर जीत गई है.
4 जून को लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना का दिन था. तमिलनाडु के दूसरे सबसे बड़े शहर कोयंबटूर में दिग्गजों के बीच कड़ा मुकाबला था. यहां बीजेपी के फायरब्रांड नेता और तमिलनाडु के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई हार गए. उनको डीएमके के उम्मीदवार पी गणपति राजकुमार ने हरा दिया.
दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में से सभी की नजरें राजधानी की उत्तर-पूर्वी सीट पर टिकी हुई थीं. यहां पर बीजेपी के वर्तमान सांसद मनोज तिवारी और कांग्रेस के टिकट पर INDIA गठबंधन प्रत्याशी कन्हैया कुमार का सीधा मुकाबला था.