Arun Kumar Sagar
BJP
Jyotsna Gond
SP
Dod Ram Verma
BSP
Nota
NOTA
Kiran
RSANP
Shiv Kumar
IND
Meena Kasyap
IND
Pradeep Kumar
IND
Premchandra Harijan
SARPSP
Dharm Pal
IND
Ramesh Chandra Verma
MKP
Shahjahanpur Election Result Announced: BJP उम्मीदवार Arun Kumar Sagar बने विजेता, जानिए कितने वोट मिले
Shahjahanpur सीट पर मतगणना के 14 घंटे बीते, जानिए क्या है ताजा हाल
Shahjahanpur पर BJP और SP आमने-सामने, जानिए ताजा हाल
Shahjahanpur सीट पर शुरू हुई मतगणना, जानिए लेटेस्ट अपडेट
BJP और SP में मुकाबला, Shahjahanpur लोकसभा सीट पर जानें मतगणना का हाल
Shahjahanpur का ताजा हाल: Uttar Pradesh की इस सीट पर BJP उम्मीदवार Arun Kumar Sagar ने बनाई बढ़त
शाहजहांपुर (Shahjahanpur) उत्तर प्रदेश का एक जिला और लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र है. इस जिले का मुख्यालय शाहजहांपुर शहर में है. शाहजहांपुर बरेली मंडल का एक हिस्सा है. इसका क्षेत्रफल 4,388 वर्ग किलोमीटर है. 2011 की जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक शाहजहांपुर की जनसंख्या लगभग 30 लाख थी. शाहजहांपुर की 59.54 फीसदी जनसंख्या साक्षर है. इनमें पुरुष 68.18 फीसदी और महिलाओं की साक्षरता दर 49.57 फीसदी है.
शाहजहांपुर लोकसभा सीट के राजनीतिक पृष्ठभूमि की बात करें तो 1962 के लोकसभा चुनाव के दौरान यह संसदीय सीट अस्तित्व में आई. शुरुआती तीन चुनाव में कांग्रेस ने जीत हासिल की, लेकिन 1977 में सरकार विरोधी लहर में कांग्रेस को यहां से भी हार का सामना करना पड़ा था और जीत जनता दल के खाते में गई थी. हालांकि 3 साल बाद 1980 में जब देश में फिर चुनाव हुए तो कांग्रेस ने जीत के साथ यहां वापसी की. 1980 के बाद 1984 में भी कांग्रेस के टिकट पर जितेंद्र प्रसाद ने जीत हासिल की थी.
90 के दशक में राम लहर के दौर में बीजेपी ने तेजी से यूपी में अपने पैर पसारे और बड़ी पार्टी के रूप में उभरकर सामने आई. 1989 और 1991 के चुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल की थी. हालांकि समाजवादी पार्टी ने 1996 के चुनाव में जीत दर्ज कर बीजेपी को झटका दिया था. 2 साल बाद 1998 में बीजेपी फिर यहां से जीत गई, लेकिन 1999 में चुनाव में कांग्रेस के जितेंद्र प्रसाद वापसी करने में कामयाब हो गए. 2001 में उनके निधन के बाद 2004 के आम चुनाव में उनके बेटे जितिन प्रसाद इस सीट से चुनाव जीते थे. 2009 के लोकसभा चुनाव में जीत समाजवादी पार्टी के खाते में गई थी, लेकिन 2014 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने फिर इस सीट पर जीत हासिल की थी.
शाहजहांपुर लोकसभा क्षेत्र के तहत 6 विधानसभा सीटें कटरा, जलालाबाद, तिलहर, पुवायां, शाहजहांपुर और ददरौल आती हैं. 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में जलालाबाद में समाजवादी पार्टी जीत मिली शेष 5 विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने जीत का परचम लहराया.
2019 का जनादेश
शाहजहांपुर लोकसभा सीट से 2019 के चुनावी मैदान में 14 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे थे. कांग्रेस ने ब्रह्मस्वरूप सागर को मैदान में उतारा था. सीपीआई ने मनीष चंद्र कोरी को टिकट दिया था जबकि 3 उम्मीदवार बतौर निर्दलीय मैदान में थे.
लोकसभा चुनाव में इस सीट से बीजेपी के अरुण कुमार सागर ने जीत दर्ज की, उन्हें 6,88,990 वोट मिले थे. जबकि बसपा के अमर चंद्र जौहर 4,20,572 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रही और कांग्रेस के ब्रह्म स्वरूप सागर 35,283 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे.
2014 का जनादेश
2014 के लोकसभा चुनाव की बात की जाए तो उस चुनाव में इस सीट पर मोदी लहर का असर दिखा. बीजेपी के टिकट से चुनाव लड़ने वालीं कृष्णा राज ने करीब ढाई लाख वोटों के अंतर से जीत हासिल की. इस चुनाव में बीजेपी कुल 46.5% वोट मिले जबकि बहुजन समाज पार्टी दूसरे और समाजवादी पार्टी तीसरे नंबर पर रही थी. 2014 में यहां पर करीब 57 फीसदी मतदान हुआ था.
Amar Chandra Jauhar
BSP
Brahm Swaroop Sagar
INC
Manish Chandra Kori
CPI
Nota
NOTA
Shyamacharan
IND
Arun Kumar
IND
Vineet
IND
Manohar Lal Saroj
NSCBRAP
Kishan Lal
SANVP
Narveer Fauji
PSPL
Sohan Pal Alias Sonpal
BKRD
Ramesh Chandra Verma
MANKP
Dharmvir Balmiki
BHABHAPA
Kuwar Pal Singh Gautam
JASSP
Kairana Lok Sabha Election Result: कैराना लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने इकरा हसन को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, बीजेपी की ओर से प्रदीप चौधरी मैदान में हैं. पिछले चुनाव में उन्होंने जीत हासिल की थी.
लोकसभा सीटों के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तरप्रदेश में बीजेपी को इस चुनाव में तगड़ा झटका लगता दिख रहा है. यूपी में बीजेपी महज 33 सीटों पर सिमट गई है. जबकि समाजवादी पार्टी ने बड़ा उलटफेर कर दिया है औऱ वह 37 सीटों पर जीत गई है.
4 जून को लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना का दिन था. तमिलनाडु के दूसरे सबसे बड़े शहर कोयंबटूर में दिग्गजों के बीच कड़ा मुकाबला था. यहां बीजेपी के फायरब्रांड नेता और तमिलनाडु के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई हार गए. उनको डीएमके के उम्मीदवार पी गणपति राजकुमार ने हरा दिया.
दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में से सभी की नजरें राजधानी की उत्तर-पूर्वी सीट पर टिकी हुई थीं. यहां पर बीजेपी के वर्तमान सांसद मनोज तिवारी और कांग्रेस के टिकट पर INDIA गठबंधन प्रत्याशी कन्हैया कुमार का सीधा मुकाबला था.