Swami Hari Sakshi
BJP
Annu Tandon
SP
Ashok Kumar Pandey
BSP
Nota
NOTA
Saif Khan
PRPOI
Umesh
IND
Shiv Prakash Singh
IND
Saiyyad Sarfaraz Gandhi
IND
Himanshu Sharma
BSCP
Unnao Election Result Announced: BJP उम्मीदवार Swami Hari Sakshi बने विजेता, जानिए कितने वोट मिले
BJP और SP में मुकाबला, Unnao लोकसभा सीट पर जानें मतगणना का हाल
Unnao का ताजा हाल: Uttar Pradesh की इस सीट पर BJP उम्मीदवार Swami Hari Sakshi ने बनाई बढ़त
Unnao सीट पर BJP उम्मीदवार Swami Hari Sakshi आगे, दूसरे स्थान पर SP कैंडिडेट
Unnao Results Live: BJP प्रत्याशी Swami Hari Sakshi निकले सबसे आगे, निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 65627 वोटोंं से बनाई बढ़त
Unnao सीट पर कांटे का मुकाबला, प्रत्याशियों के बीच महज 2578 वोटोंं का अंतर!
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और औद्योगिक नगरी कानपुर से सटे उन्नाव लोकसभा सीट की अपनी ही राजनीतिक खासियत है. कानपुर शहर से लगे होने के नाते उन्नाव चमड़े के कारोबार के लिए दुनियाभर में मशहूर है. उन्नाव लोकसभा सीट पर 2011 के जनगणना के मुताबिक कुल जनसंख्या 31,08,367 है जिसमें 82.9 फीसदी ग्रामीण और 17.1 फीसदी आबादी शहरी है. इस सीट पर अनुसूचित जाति की आबादी 30.52 फीसदी है.
उन्नाव लोकसभा सीट के तहत छह विधानसभा सीटें मोहान, उन्नाव, बांगरमऊ, सफीपुर, भगवंतनगर और पुरवा विधानसभा सीटें आती हैं. सफीपुर और मोहान सीट विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है.
एक समय यह क्षेत्र कांग्रेस का मजबूत दुर्ग हुआ करता था, लेकिन 90 के दशक के शुरुआत में बीजेपी न सिर्फ इस क्षेत्र में बल्कि पूरे राज्य में अपनी जगह मजबूत करती चली गई. 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी लहर में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) साक्षी महाराज को उतारकर यहां से कमल खिलाने में कामयाब रही थी. उन्नाव संसदीय सीट के संसदीय इतिहास की बात करें तो आजादी के बाद से 2019 तक 16 बार लोकसभा चुनाव और एक बार उपचुनाव हुए हैं. इनमें से 9 बार कांग्रेस चुनाव जीतने में सफल रही तो चार बार बीजेपी को जीत मिली थी. सपा, बसपा और जनता पार्टी एक-एक बार जीतने में कामयाब रहीं.
2019 का जनादेश
2019 उन्नाव लोकसभा सीट पर 9 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई, लेकिन मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के सांसद स्वामी साक्षी महाराज का समाजवादी पार्टी के अरुण शंकर शुक्ला और कांग्रेस की अन्नू टंडन के बीच था. बीजेपी के स्वामी साक्षी जी महाराज इस चुनाव में भी बाहरी बहुमत से जीत दर्ज की. उन्हें 7,03,507 वोट मिले.  वहीं सपा के अन्ना महराज को 3,02,551 वोट मिले और कांग्रेस की अन्नू टंडन को 1,85,634 वोट मिले थे. चुनाव में उन्नाव लोकसभा सीट पर 53 फीसदी वोटिंग हुई थी.
2014 का जनादेश
2014 के लोकसभा चुनाव में उन्नाव संसदीय सीट पर 55.52 फीसदी मतदान हुए थे. बीजेपी उम्मीदवार साक्षी महाराज ने सपा के अरुण शुक्ला को करीब 3 लाख मतों से मात देकर जीत हासिल की थी. साक्षी को 5,18,834 वोट और अरुण शुक्ला को 2,08,661 वोट मिले थे जबकि चौथे स्थान पर रहने वाले बसपा के बृजेश पाठक को 2,00,176 वोट मिले.
Arun Shanker Shukla
SP
Annu Tandon
INC
Nota
NOTA
Umar Khan
NEP
Satish Kumar Shukla
PSPL
Deepak Chaurasia
JKIP
Satyendra Nath Gaur
IND
Shailesh Kushwaha
AABHAP
Chedi Lal
BHAPRAP
Kairana Lok Sabha Election Result: कैराना लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने इकरा हसन को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, बीजेपी की ओर से प्रदीप चौधरी मैदान में हैं. पिछले चुनाव में उन्होंने जीत हासिल की थी.
लोकसभा सीटों के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तरप्रदेश में बीजेपी को इस चुनाव में तगड़ा झटका लगता दिख रहा है. यूपी में बीजेपी महज 33 सीटों पर सिमट गई है. जबकि समाजवादी पार्टी ने बड़ा उलटफेर कर दिया है औऱ वह 37 सीटों पर जीत गई है.
4 जून को लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना का दिन था. तमिलनाडु के दूसरे सबसे बड़े शहर कोयंबटूर में दिग्गजों के बीच कड़ा मुकाबला था. यहां बीजेपी के फायरब्रांड नेता और तमिलनाडु के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई हार गए. उनको डीएमके के उम्मीदवार पी गणपति राजकुमार ने हरा दिया.
दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में से सभी की नजरें राजधानी की उत्तर-पूर्वी सीट पर टिकी हुई थीं. यहां पर बीजेपी के वर्तमान सांसद मनोज तिवारी और कांग्रेस के टिकट पर INDIA गठबंधन प्रत्याशी कन्हैया कुमार का सीधा मुकाबला था.