लोकसभा चुनावों के बीच, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी पर मुस्लिम तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए एक बड़ा हमला किया. उन्होंने कहा कि ममता ने 'मां, माटी, मानुष' के नारे की जगह 'मुल्ला, मदरसा, माफिया' का नारा उतारा है.