लालू यादव के परिवार से एक और सियासी लॉन्चिंग हुई है. लालू यादव की दूसरे नंबर की बेटी रोहिणी आचार्य भी चुनावी मैदान में कूद गईं. सिंगापुर में रहने वाली रोहिणी आचार्य सारण से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी. सारण में रोहिुणी के खिलाफ बीजेपी के राजीव प्रताप रूड़ी हैं. लालू यादव की पहली बेटी मीसा यादव भी चुनाव लड़ रही है.