scorecardresearch
 
Advertisement

'अब जाग गए हो तो मरना मत', स‍िंगर कैलाश खैर ने की देश के लोगों से अपील

'अब जाग गए हो तो मरना मत', स‍िंगर कैलाश खैर ने की देश के लोगों से अपील

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में मशहूर सिंगर कैलाश खेर ने वोटिंग की. मतदान के बाद कैलाश खेर ने कहा कि हर भारतवासी हमारे भारत को यूनिक बनाता है. उसमें भी मुंबई इस पृथ्वी पर सबसे निराला है. निराला इसलिए क्योंकि देखिए कितने लोग लाइन में लगे हुए हैं, पसीने में नहा रहे हैं लेकिन मंद-मंद मुस्कुरा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement