लोकसभा चुनाव के रुझानों में INDIA गठबंधन अच्छा प्रदर्शन करता दिख रहा है. हालांकि, बहुमत के आंकड़े से वह अब भी दूर है. इस पर कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा ने कहा कि सरकार तो INDIA गठबंधन ही बनाएगा. NDA गठबंधन की पार्टियां BJP का साथ छोड़कर INDIA अलायंस के साथ आएंगी और फिर सरकार बनेगी.