scorecardresearch
 
Advertisement

"कांग्रेसी मिलकर कसाब का पक्ष ले रहे", PM मोदी ने अहमनगर रैली में उठाया आतंकी का मुद्दा

"कांग्रेसी मिलकर कसाब का पक्ष ले रहे", PM मोदी ने अहमनगर रैली में उठाया आतंकी का मुद्दा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के अहमदनगर में एक चुनाली जनसभा की. इस दौरान पीएम ने कहा कि 26/11 के मुंबई आतंकी हमले को लेकर महाराष्ट्र में कांग्रेस के नेता का बयान तो बहुत खतरनाक है. ये कांग्रेसी मिलकर अब आतंकी कसाब का पक्ष ले रहे हैं. कांग्रेस के समय विदेश राज्य मंत्री रहे और परिवार के करीबी ने भी कसाब को निर्दोष बता दिया है.

Advertisement
Advertisement