राहुल ने अपने भाषण में कहा कि आदिवासियों को उनके अधिकारों से वंचित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आदिवासियों को जंगल, जल और जमीन का हक नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि हिंदुस्तान की सरकार को 90 लोग चलाते हैं, लेकिन इनमें से एक भी अधिकारी आदिवासी नहीं है. उन्होंने आदिवासियों के लिए न्याय की मांग की.