चुनावी नतीजों में NDA को 290 सीटों का स्पष्ट बहुमत तो है, लेकिन NDA के सहयोगी दलों में दो बड़े नेता ऐसे हैं जो छह महीने पहले तक 'भारत से मोदी हटाओ' का अभियान चला रहे थे. इनमें पहले नीतीश और दूसरे हैं चंद्रबाबू नायडू. अगर दोनों इंडिया गठबंधन में शामिल हो गए तो NDA अल्पमत में आ सकता है.