लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस ने आज अपना घोषणापत्र जारी कर दिया. पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में पांच न्याय और पच्चीस गारंटी शामिल किए हैं. लेकिन बीजेपी ने अब इसपर सवाल खड़ा कर दिया है. बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस कांफ्रेंस करके कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि घोषणापत्र में प्रकाशित तस्वीरें विदेशों से ली गईं हैं.