लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए कल सुबह मतदान शुरू हो जाएगा. इस फेज में कुल 58 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाने हैं. इन सीटों पर बीती शाम ही चुनाव प्रचार थम गया था. राजधानी की सभी 7 सीटों के अलावा कल उत्तर प्रदेश की 14, हरियाणा की सभी 10, बिहार और पश्चिम बंगाल की आठ-आठ, ओडिशा की 6, झारखंड की 4, और जम्मू-कश्मीर की 1 सीट पर वोटिंग होगी.