धारा 370 से कश्मीर से हटाए जाने के बाद पहली बार वहां आज चुनाव हो रहे हैं. आज कश्मीर की बारामूला सीट पर वोटिंग हो रही है. यहां घाटी में बंपर मतदान हुआ है. बड़गाम के उस गांव में भी आज मतदान हुआ है जहां हिजबुल चीफ सय्यद सलाहुद्दीन रहता था और यहां जमकर वोट डाले गए हैं.