scorecardresearch
 
Advertisement

अमित शाह ने ओवैसी-कांग्रेस और BRS पर एक साथ बोला हमला, तीनों को तुष्टिकरण की 'ABC' बताया

अमित शाह ने ओवैसी-कांग्रेस और BRS पर एक साथ बोला हमला, तीनों को तुष्टिकरण की 'ABC' बताया

केंद्रीय ग्रहमंत्री अमित शाह ने तेलंगाना की एक चुनावी रैली में ओवैसी-कांग्रेस और BRS पर एक साथ हमला किया. उन्होंने तीनों को तुष्टिकरण की ABC बताया. A से असदुद्दीन ओवैसी, B से BRS औक C से कांग्रेस बताया. शाह ने कहा कि तीनों शरिया के आधार पर तेलंगाना चलाना चाहते हैं. ये लोग रामनवमी का जुलूस नहीं निकालने देना चाहते हैं. देखें ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement