scorecardresearch
 
Advertisement

राजा भैया के अखिलेश के साथ जाने से क्या BJP को नुकसान होगा? समझें समीकरण

राजा भैया के अखिलेश के साथ जाने से क्या BJP को नुकसान होगा? समझें समीकरण

25 मई को आठ प्रदेशों की 58 सीटों पर वोटिंग होगी, जिन सीटों पर मतदान होगा. उनमें यूपी की भी 14 सीटें हैं. खास बात ये है कि इन 14 सीटों में से तीन सीटें अवध पट्टी की हैं, जबकि 11 सीटें पूर्वांचल की हैं, और पूर्वांचल में इस बार रण भीषण है, क्योंकि चुनाव से ठीक पहले राजा भइया ने समाजवादी पार्टी का प्रचार करने का फैसला कर लिया है.

Advertisement
Advertisement