25 मई को आठ प्रदेशों की 58 सीटों पर वोटिंग होगी, जिन सीटों पर मतदान होगा. उनमें यूपी की भी 14 सीटें हैं. खास बात ये है कि इन 14 सीटों में से तीन सीटें अवध पट्टी की हैं, जबकि 11 सीटें पूर्वांचल की हैं, और पूर्वांचल में इस बार रण भीषण है, क्योंकि चुनाव से ठीक पहले राजा भइया ने समाजवादी पार्टी का प्रचार करने का फैसला कर लिया है.