नई दिल्ली की लोकसभा सीट सिर्फ हाई प्रोफाइल ही नहीं बल्कि वीवीआईपी सीट है क्योंकि देश की राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री तक, सब यहीं रहते हैं. इस बार इस सीट पर टक्कर है बीजेपी की बांसुरी स्वराज और आप के सोमनाथ भारती के बीच. तो नई दिल्ली की जनता के दिल में कौन है? यही जानने अर्पिता आर्य पहुंची ग्राउंड पर. देखें 'दिल्ली के दिल में कौन'.