scorecardresearch
 
Advertisement

MOTN: राजस्थान की 25 सीटों में से क‍िसकी झोली में क‍ितनी, सईद अंसारी के साथ जानें वोटर्स का म‍िजाज

MOTN: राजस्थान की 25 सीटों में से क‍िसकी झोली में क‍ितनी, सईद अंसारी के साथ जानें वोटर्स का म‍िजाज

इंडिया टुडे-सी वोटर के मूड ऑफ द नेशन सर्वे के मुताबिक, बीजेपी राजस्थान में क्लीन स्वीप करते हुए दिख रही है. इस बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी 25 में से 25 सीटों पर परचम लहरा रही है. पिछले चुनावों में एनडीए में शामिल हनुमान बेनीवाल ने हनुमानगढ़ सीट से जीत हासिल की थी, लेकिन बाद में वो किसानों के मुद्दों पर एनडीए को छोड़ दिया था.

Advertisement
Advertisement