प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण से पहले उड़ीसा की यात्रा की. उन्होंने तीन जनसभाओं में लोगों से आशीर्वाद मांगा. इस दौरान, एक बुजुर्ग महिला समर्थक से मिलकर उन्होंने आशीर्वाद लिया. इस घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. महिला समर्थक ने अपने प्रधानमंत्री के सम्मान में अपने हाथ जोड़े और उन्हें आशीर्वाद दिया. यह तस्वीरें दिल को छूने वाली हैं.