समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी भीम निषाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में भीम निषाद 500 के नोटों की गड्डियां थमाते दिख रहे हैं. यह घटना सुल्तानपुर से सामने आई है. वीडियो में दिखाया गया है कि भीम निषाद अपनी ही पार्टी के विधायक को नोटों की गड्डी देने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन विधायक ने कैमरा चलते हुए देख नोटों की गड्डी लेने से मना कर दिया.