आजतक के खास इंटरव्यू में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि धर्म और कानून का कोई लेना-देना नहीं होना चाहिए और यूनिफार्म सिविल कोड होना चाहिए. जब उनसे पूछा गया कि UCC को BJP राष्ट्र के स्तर पर लाएगी या राज्यों के? तो क्या रहा गृहमंत्री का जवाब,जानने के लिए देखें वीडियो.