चुनावी मैदान में युवा वोटर्स को सबसे महत्वपूर्ण माना जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी इन दो वर्गों को साधने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन युवाओं के हिसाब से उनके सामने एक बड़ी चुनौती है. कांग्रेस समेत बाकी दल युवाओं के लिए वादों का पिटारा खोल रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी अपने चुनावी अभियान में 'विकसित भारत 2047' का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं और इसके लगभग हर मंच से युवाओं का आह्वान करते हैं. उन्होंने हाल ही में 'मेरा युवा भारत पोर्टल' भी लॉन्च किया है. प्रधानमंत्री मोदी के 10 साल के कार्यकाल में कई ऐसी योजनाएं भी हैं जिनको लेकर भाजपा का दावा है कि ये देश के युवाओं के लिए हैं.