Manoj Tigga
BJP
Prakash Chik Baraik
AITC
Mili Oraon
RSP
Parimal Oraon
IND
Arjun Indwar
IND
Munib Narjinary
BSP
Rahul Marak
KMSP
Chandan Oraon
SUCI
Nota
NOTA
Nripendra Narayan Debkarjee
KPP(U)
Babita Bara
GNASURKP
Binay Murmu
NBENPP
Alipurduars Lok Sabha Result Declared: BJP उम्मीदवार Manoj Tigga बने विजेता, मिले 695314 वोट
Alipurduars सीट पर मतगणना के 12 घंटे बीते, जानिए क्या है ताजा हाल
BJP और AITC में मुकाबला, Alipurduars लोकसभा सीट पर जानें मतगणना का हाल
Alipurduars Results Live: BJP प्रत्याशी Manoj Tigga निकले सबसे आगे, निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 69021 वोटोंं से बनाई बढ़त
Alipurduars पर BJP और AITC आमने-सामने, जानिए ताजा हाल
Alipurduars सीट पर मतगणना के 10 घंटे बीते, जानिए क्या है ताजा हाल
पश्चिम बंगाल की राजनीति के लिए खास सीटों में से एक अलीपुरद्वार लोकसभा सीट तृणमूल कांग्रेस के कब्जे में है और इस बार इस सीट पर रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है. 1977 में 6वें आम चुनाव से पहले यह सीट अस्तित्व में आई थी और तब से लेकर 2009 तक इस सीट पर रिवॉल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) का कब्जा रहा. 2014 के आम चुनाव में यह सीट तृणमूल कांग्रेस के खाते में चली गई और रिवॉल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी से तीन बार के विधायक रहे दशरथ तिर्की सांसद चुने गए.
परिसीमन आयोग की 2009 की परिसीमन रिपोर्ट में आदिवासी बहुल अलीपुरद्वार लोकसभा सीट को सात विधानसभा क्षेत्रों में विभाजित किया गया. इन सात विधानसभा सीटों में तूफानगंज, कुमारग्राम, कालचीनी, अलीपुरद्वार, फलकाटा, मदरीहाट और नगरकाटा आती हैं. इनमें अलीपुरद्वार को छोड़कर बाकी की विधानसभा सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित हैं. इन्हीं विधानसभा सीटों में से एक कुमारग्राम सीट से दशरथ तिर्की तीन बार विधायक रहे.
अलीपुरद्वार सीट के 1977 में अस्तित्व में आने के बाद से यहां से लगातार रिवॉल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी का कब्जा रहा है. 1977 में 6वीं लोकसभा के लिए हुए चुनाव में यहां से रिवॉल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी के पीयूष तिर्की ने जीत हासिल की. वह 1977, 1980, 1984, 1989 और 1991 के संसदीय चुनावों में लगातार जीतते रहे.
1996 में हुए आम चुनाव में रिवॉल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी के जोएचीन बक्सला ने जीत हासिल की. 1996,1998, 1999 और 2004 तक इस सीट से चुनाव जीतते रहे. 2009 के चुनाव में रिवॉल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी ने अपने नए उम्मीदवार मनोहर तिर्की को यहां से मैदान में उतारा जिन्होंने जीत हासिल की. लेकिन 2014 के चुनाव में रिवॉल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी को बेदखल करते हुए दशरथ तिर्की ने यह सीट तृणमूल कांग्रेस की झोली में डाल दी. 
2019  का जनादेश
जलपाइगुड़ी जिले में स्थित अलीपुरद्वार लोकसभा सीट पर 2019 में बीजेपी के उम्मीदवार जॉन बारला ने 7,50,804 वोटों के साथ जीत हासिल की. उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी दशरथ तिर्के को हराया था. दशरथ तिर्के को 5,06,815 वोट मिले तो वहीं कांग्रेस के मोहन लाल बेसुमटा को महज 27,427 वोट मिल पाए. इस सीट पर  83.71 फीसदी मतदान हुआ था.
2014  का जनादेश
अलीपुद्वार लोकसभा सीट पर 1977 से काबिज रिवॉल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) को बेदखल करने का इतिहास दशरथ तिर्की ने रचा और 2014 के आम चुनानों में 3,62,453 मतों यानी 29.6% फीसदी वोट के साथ जीत दर्ज की और आरएसपी के मनोहर तिर्की को मात दी. मनोहर तिर्की को 3 41,056 (27.9%) मतों के साथ संतोष करना पड़ा. जबकि बीजेपी इस सीट पर तीसरे स्थान पर रही.
Dasrath Tirkey
AITC
Mili Oraon
RSP
Mohanlal Basumata
INC
Nota
NOTA
Prasen Jayant Kindo
IND
Gergory Trikey
IND
Rabichan Rabha
SUCI(C)
West Bengal Election Results 2024 Live Updates: TMC सूबे की सबसे बड़ी पार्टी है, जो पिछले 13 सालों से सूबे की सत्ता में है और इस चुनाव में सभी 42 लोकसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ी. इसके बाद बीजेपी बंगाल में विपक्षी पार्टी के रूप में दूसरे नंबर पर है और सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ी. कांग्रेस और लेफ्ट INDIA ब्लॉक के तहत मिलकर चुनावी मैदान में रही.
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, वायकर को मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से 4,52,644 लाख वोट मिले हैं जबकि इस सीट पर उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार अमोल कीर्तिकर को 4,52,596 वोट मिले हैं.
लोकसभा चुनाव के नतीजों में NDA को बहुमत मिला है तो वहीं INDIA गठबंधन भी बेहतर स्थिति में आया है. ऐसे में पश्चिम बंगाल में भी बड़ा खेला देखने को मिला. जहां एक ओर भाजपा को उम्मीद थी कि वो ममता बनर्जी के गढ़ में सेंधमारी कर लेगी. भाजपा की कोशिशें विफल रहीं और पार्टी को इस राज्य में करारा नुकसान झेलने को मिला है.
Basirhat Result: बशीरहाट सीट से टीएमसी के सांसद हाजी नुरुल इस्लाम ने बड़े अंतर से जीत हासिल की है. उन्हें 3 लाख 33 हजार से अधिक वोट मिले हैं. बीजेपी के लिए ये सीट प्रतिष्ठा का सवाल बनी हुई थी. जिसका सबसे बड़ा कारण संदेशखाली था.