Shatrughan Sinha
AITC
Surendrajeet Ahluwalia
BJP
Jahanara Khan
CPM
Nota
NOTA
Dipika Bauri
IND
Sunny Kumar Sah
BSP
Sujit Pal
IND
Amarnath Chowdhury
SUCI
Asansol Election Result Announced: AITC उम्मीदवार Shatrughan Sinha बने विजेता, जानिए कितने वोट मिले
Asansol का ताजा हाल: West Bengal की इस सीट पर AITC उम्मीदवार Shatrughan Sinha ने बनाई बढ़त
Asansol लोकसभा सीट पर AITC और BJP के बीच मुकाबला जारी, जानिए क्या है हाल
Asansol Results Live: AITC प्रत्याशी Shatrughan Sinha निकले सबसे आगे, निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 86021 वोटोंं से बनाई बढ़त
Asansol में AITC कैंडिडेट Shatrughan Sinha सबसे आगे, जानें मतगणना का लेटेस्ट अपडेट
Asansol का ताजा हाल: West Bengal की इस सीट पर AITC उम्मीदवार Shatrughan Sinha ने बनाई बढ़त
पश्चिम बंगाल की हाई प्रोफाइल सीट कही जाने वाली आसनसोल सीट पंदाबेश्वर, रानीगंज, जमुरिया, आसनसोल दक्षिण, आसनसोल उत्तर, कुल्टी और बाराबनी शामिल हैं. आसनसोल संसदीय क्षेत्र औधोगिक इलाका है जिनमें मुख्य रूप से लोहा और कोयला आधारित उद्योग है. नौकरी और व्यवसाई के कारणों से विभिन्न प्रदेशों के लोग ओर विभिन्न भाषा के लोग यहां निवास करते है. इसलिए इसका डेमोग्राफी मिनी इंडिया जैसा है. झारखंड के सीमावर्ती होने के कारण राज्य के 42 सीटो में सबसे अलग है. 
2022 उपचुनाव का जनादेश
तृणमूल ने 2022 में हुए उपचुनाव में बिहारी बाबू के नाम से चर्चित शत्रुघ्न सिन्हा को प्रत्याशी बनाकर पहली बार इस सीट पर जीत दर्ज की. 2022 तक इस लोकसभा के सात विभानसभा छेत्र में पांच पर टीएमसी और 2 पर भाजपा का कब्जा रहा है.
2019 का जनादेश
आसनसोल लोकसभा सीट पर दो फिल्मी हस्तियों के बीच मुकाबला था. 2019 चुनाव में भी बीजेपी के उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो 6,33,378 वोटों स जीत हासिल की. तृणमूल कांग्रेस की मूनमून सेन को 4,35,741 वोट मिले तो वहीं कांग्रेस के विश्वरूप मंडल को 21,038 वोट मिले थे.
2014 का जनादेश
2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के बाबुल सुप्रियो ने तृणमूल कांग्रेस के डोला सेन को हराया था. बाबुल सुप्रियो को 4,19,983 वोट मिले थे जबकि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के डोला सेन को 3,49,503 वोट मिले थे. आसनसोल सीट पर 2014  के चुनाव में यहां 77.76 फीसदी वोटिंग हुई थी. जिसमें बीजेपी को 36.76 फीसदी, ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस को 30.59 फीसदी, सीपीएम को 22.39 फीसदी और कांग्रेस को मात्र 4.25 फीसदी वोट मिले थे.
Moon Moon Sen
AITC
Gouranga Chatterjee
CPIM
Biswarup Mondal
INC
Nota
NOTA
Md. Zahir Alam
BMUP
Swaraj Das (bapi)
IND
Sandip Sarkar
BSP
Abhishekh Kumar Singh
SHS
Kajal Banerjee
IND
Amar Chowdhury
SUCI(C)
West Bengal Election Results 2024 Live Updates: TMC सूबे की सबसे बड़ी पार्टी है, जो पिछले 13 सालों से सूबे की सत्ता में है और इस चुनाव में सभी 42 लोकसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ी. इसके बाद बीजेपी बंगाल में विपक्षी पार्टी के रूप में दूसरे नंबर पर है और सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ी. कांग्रेस और लेफ्ट INDIA ब्लॉक के तहत मिलकर चुनावी मैदान में रही.
दिल्ली और पश्चिम बंगाल की एक-एक लोकसभा सीट पर बिहार वाली फाइट देखने को मिल रही है. इन दोनों ही सीटों पर मुकाबला बिहार के रहने वाले नेताओं के बीच है.
हेलिकॉप्टर शॉट मारते हुए हमारा कारवां पश्चिम बंगाल पहुंच चुका है. इस बार की लड़ाई TMC और BJP के बीच दिखाई दे रही है. कांग्रेस पार्टी और वाम दल की परिस्थितियां अच्छे संकेत नहीं दे रहीं हैं. बीजेपी पूरी ताकत झोंक रही है, वहीं ममता बनर्जी भी लगातार जंग लड़ रही हैं.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक बार फिर चोटिल हो गई हैं. दुर्गापुर में हेलिकॉप्टर में चढ़ने के दौरान ममता बनर्जी हेलिकॉप्टर के अंदर ही लड़खड़ाकर गिर गईं. ममता बनर्जी दुर्गापुर से आसनसोल जा रही थीं, जहां उन्हें टीएमसी उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में एक रैली को संबोधित करना था.