Shantanu Thakur
BJP
Biswajit Das
AITC
Pradipkumar Biswas
INC
Dipak Majumdar
AISF
Sujata Bairagi
IND
Jashajit Sarkhel
IND
Nota
NOTA
Chandan Mallick
BSP
Pranita Mandal
IND
Sumita Poddar
IND
Biswajit Das
IND
Patit Paban Mandal
SUCI
Samaresh Biswas
PDS
Biswajit Das
IND
Kalyan Sarkar
IND
Subrata Biswas
GCSD
BJP उम्मीदवार Shantanu Thakur बने Bangaon लोकसभा सीट के विजेता
Bangaon का ताजा हाल: West Bengal की इस सीट पर BJP उम्मीदवार Shantanu Thakur ने बनाई बढ़त
BJP और AITC में मुकाबला, Bangaon लोकसभा सीट पर जानें मतगणना का हाल
Bangaon पर BJP और AITC आमने-सामने, जानिए ताजा हाल
Bangaon पर BJP और AITC आमने-सामने, जानिए ताजा हाल
Bangaon Results Live: BJP प्रत्याशी Shantanu Thakur निकले सबसे आगे, निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 72191 वोटोंं से बनाई बढ़त
पश्चिम बंगाल की बनगांव लोकसभा सीट 2009 में अस्तित्व में आई थी. इससे पहले यह हिस्सा बारासात संसदीय क्षेत्र के तहत आता था, लेकिन परिसीमन 2009 की रिपोर्ट में बनगांव को अलग से लोकसभा क्षेत्र घोषित किया गया. तब से लेकर अब तक इस सीट पर ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस (TMC) का कब्जा बना हुआ है. बनगांव उत्तर 24 परगना जिले का एक कस्बा है. इस संसदीय क्षेत्र का कुछ हिस्सा नादिया जिले में भी आता है. 
चूंकि बनगांव संसदीय सीट 2009 में अस्तित्व में आई थी. इसलिए अभी तक यहां तीन ही लोकसभा चुनाव देखने को मिले हैं. इन चुनाव परिणामों को देखते हुए इस संसदीय क्षेत्र को तृणमूल कांग्रेस का गढ़ कहा जा सकता है. इस संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत सात विधानसभा सीटें हैं. इनमें कल्याणी (Kalyani), हरिनघाटा (Haringhata), बाग्दा (Bagda), बनगांव उत्तर (Bangaon Uttar), बनगांव दक्षिण (Bangaon Dakshin), गैघाट (Gaighata) और स्वरूपनगर (Swarupnagar) शामिल हैं. ये सभी विधानसभा सीटें अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित हैं. बनगांव लोकसभा सीट के पहले सांसद तृणमूल कांग्रेस के गोविंद चंद्र नास्कर बने थे.
दरअसल उत्तर 24-परगना जिला बांग्लादेश से सटा हुआ पश्चिम बंगाल का जिला है, जो सियासी रूप से काफी महत्वपूर्ण है. यह इलाका मतुआ समुदाय का गढ़ माना जाता है. यह समुदाय 1947 में देश विभाजन के बाद शरणार्थी के तौर पर यहां आया था. बंगाल में इनकी आबादी लगभग तीस लाख है और उत्तर व दक्षिण 24-परगना जिलों की कम से कम पांच सीटों पर यह निर्णायक स्थिति में है. 
वर्ष 2011 की जनगणना के मुताबिक इस संसदीय क्षेत्र की आबादी 20,81,665 है जिनमें  75.72% लोग गांवों जबकि 24.28% शहरों में रहते हैं. बनगांव संसदीय क्षेत्र की कुल आबादी में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की हिस्सेदारी क्रमशः 42.56 और 2.8 फीसदी है. 2017 की मतदाता सूची के अनुसार यहां कुल 16,67,446 मतदाता हैं, जो 1864 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करते हैं. 2014 के संसदीय चुनावों में 83.36% मतदान हुआ था जबकि 2009 में यह आंकड़ा 86.47% था.
2014 के लोकसभा चुनावों में चुने गए सांसद कपिल कृष्ण ठाकुर के निधन के बाद 2015 में इस सीट पर उपचुनाव हुए जिसमें तृणमूल कांग्रेस की ही उम्मीदवार ममता ठाकुर जीतने में कामयाब रहीं थी. 
2019 का जनादेश
2019 लोकसभा चुनाव में इस सीट से बीजेपी प्रत्याशी शांतनु ठाकुर ने तृणमूल कांग्रेस की ममता ठाकुर मात देते हुए 6,87,622 वोट हासिल किए. वहीं तृणमूल कांग्रेस की ममता ठाकुर को 5,76,028 वोट मिले थे. जबकि सीपीआई (एम) के अलकेश दास 90,122 वोटों के साथ तीसरे नंबर रहे.
2015 उपचुनाव का जनादेश 
2015 के उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस की ममता ठाकुर ने 5,39,999 वोट हासिल करके जीत दर्ज की. दूसरे पायदान पर माकपा के देबेश दास रहे, उन्हें 3,28,214 वोट मिले. तीसरे नंबर पर बीजेपी के सुब्रत ठाकुर रहे, जिन्हें 3,14,214 वोट मिले.
2014 का जनादेश
2014 के चुनावों में बीजेपी तीसरे स्थान पर रही थी. यह वह इलाका है जिस पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की निगाह बनी हुई है. अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित इस सीट को बीजेपी अपने लिए अहम मान रही है. 2014 के चुनावों में तृणमूल कांग्रेस के कपिल कृष्ण ठाकुर ने 551,213 वोट के साथ जीत हासिल की थी. माकपा के देबेश दास दूसरे स्थान जबकि बीजेपी के केडी बिश्वास तीसरे स्थान पर रहे थे.
Mamata Thakur
AITC
Alakesh Das
CPIM
Sourav Prosad
INC
Animesh Chandra Halder
IND
Nota
NOTA
Chandan Mallick
BSP
Swapan Mondal
SUCI(C)
Samaresh Biswas
PDS
Swapan Kumar Roy
IND
Subrata Biswas
BMUP
West Bengal Election Results 2024 Live Updates: TMC सूबे की सबसे बड़ी पार्टी है, जो पिछले 13 सालों से सूबे की सत्ता में है और इस चुनाव में सभी 42 लोकसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ी. इसके बाद बीजेपी बंगाल में विपक्षी पार्टी के रूप में दूसरे नंबर पर है और सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ी. कांग्रेस और लेफ्ट INDIA ब्लॉक के तहत मिलकर चुनावी मैदान में रही.
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, वायकर को मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से 4,52,644 लाख वोट मिले हैं जबकि इस सीट पर उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार अमोल कीर्तिकर को 4,52,596 वोट मिले हैं.
लोकसभा चुनाव के नतीजों में NDA को बहुमत मिला है तो वहीं INDIA गठबंधन भी बेहतर स्थिति में आया है. ऐसे में पश्चिम बंगाल में भी बड़ा खेला देखने को मिला. जहां एक ओर भाजपा को उम्मीद थी कि वो ममता बनर्जी के गढ़ में सेंधमारी कर लेगी. भाजपा की कोशिशें विफल रहीं और पार्टी को इस राज्य में करारा नुकसान झेलने को मिला है.
Basirhat Result: बशीरहाट सीट से टीएमसी के सांसद हाजी नुरुल इस्लाम ने बड़े अंतर से जीत हासिल की है. उन्हें 3 लाख 33 हजार से अधिक वोट मिले हैं. बीजेपी के लिए ये सीट प्रतिष्ठा का सवाल बनी हुई थी. जिसका सबसे बड़ा कारण संदेशखाली था.