Dr. Sharmila Sarkar
AITC
Asim Kumar Sarkar
BJP
Nirab Khan
CPM
Nota
NOTA
Nirmal Majhi
SUCI
Mukul Biswas
BSP
Sharmila Sarkar
IND
Sajal Kumar De
CPI(ML)(L)
AITC उम्मीदवार Dr. Sharmila Sarkar बने Bardhaman Purba लोकसभा सीट के विजेता
Bardhaman Purba सीट पर शुरू हुई मतगणना, जानिए लेटेस्ट अपडेट
Bardhaman Purba सीट पर मतगणना के 9 घंटे बीते, जानिए क्या है ताजा हाल
Bardhaman Purba का ताजा हाल: West Bengal की इस सीट पर AITC उम्मीदवार Dr. Sharmila Sarkar ने बनाई बढ़त
Bardhaman Purba लोकसभा सीट पर AITC और BJP के बीच मुकाबला जारी, जानिए क्या है हाल
Bardhaman Purba में AITC कैंडिडेट Dr. Sharmila Sarkar सबसे आगे, जानें मतगणना का लेटेस्ट अपडेट
 
बर्द्धमान पूर्व पश्चिम बंगाल का अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित संसदीय क्षेत्र है. इस सीट का गठन 1951 में ही हो गया था. 2009 में इसका बंटवारा बर्द्धमान पूर्व और बर्द्धमान- दुर्गापुर में हुआ. बर्द्धमान पूर्व बर्द्धमान जिले के अंदर आता है जो बर्द्धमान का मुख्यालय भी है. यह शहर कोलकाता से 100 किलोमीटर दूर है. यह एक महत्वपूर्ण शहर है जो सांस्कृतिक और आर्थिक गतिविधियों का केंद्र है. यहां की कुल आबादी में 84 फीसदी हिस्सा हिंदुओं का है.
यह शहर हिंदू देवता कनकेश्वरी कली के नाम से प्रसिद्ध है. यहां पर बहुत से स्कूल और कॉलेज हैं जिनका पूरे देश में नाम है. यहां का प्रसिद्ध सेंट जेवियर स्कूल अपनी शिक्षा के लिए पूरे प्रदेश में जाना जाता है. पूरे प्रदेश से लोग यहां पर पढ़ने आते हैं. इस जिले की अर्थव्यवस्था कृषि पर आधारित है. बहुत से लोग चावल की खेती करते हैं. इस जिले को धान के कटोरा के रूप में भी जाना जाता है. बर्द्धमान दुर्गापुर से एनएच 2 निकलता है जो पूरे देश को इस शहर से जोड़ता है.
इस सीट का गठन 2009 में हुआ था. इससे पहले केवल बर्द्धमान नाम से सीट थी जिसे बर्द्धमान पूर्व और बर्द्धमान- दुर्गापुर में बांटा गया. यह इलाका कम्युनिस्टों का गढ़ हुआ करता था. इस सीट पर ग्रामीणों की संख्या ज्यादा है. 2009 में सीपीएम के डॉक्टर अनूप साहा यहां से सांसद चुने गए थे. उन्होंने ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के अशोक विश्वास को हराया था. 
यह लोकसभा क्षेत्र पश्चिम बंगाल के बर्द्धमान जिले में है. 2011 की जनगणना के मुताबिक यहां की आबादी 2121614 है. इसमें 85.52 फीसदी ग्रामीण आबादी है और 14.48 फीसदी शहरी आबादी है. इस लोकसभा क्षेत्र में अनुसूचित जाति और जनजाति का रेश्यो 31.19 फीसदी और 8.09 फीसदी है. इस संसदीय क्षेत्र में 7 विधानसभा सीटें हैं.
2019 का जनादेश
तृणमूल कांग्रेस के सुनील कुमार मंडल 6,40,834 वोटों से जीते
बीजेपी के परेश चंद्र दास को 5,51,523 वोट मिले 
सीपीआई (एम) के ईश्वर चंद्र दास को 1,75,920 वोट मिले
2014 का जनादेश
2014 के चुनाव में यहां पर ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के बीच जोरदार टक्कर हुई थी. 2014 में ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के सुनील कुमार मंडल ने सीपीएम के ईश्वर चंद्र दास को हरा दिया था. सुनील कुमार को 574660 वोट और सीपीएम के दास को 460181 वोट मिले थे. ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस को 43.5 फीसदी सीपीएम को 34.84 फीसदी, बीजेपी को 12.93 फीसदी और कांग्रेस को 5.22 फीसदी वोट मिले थे. 
Paresh Chandra Das
BJP
Iswar Chandra Das
CPIM
Siddhartha Majumdar
INC
Nota
NOTA
Mukul Biswas
BSP
Biplab Mistri
BNARP
Nirmal Majhi
SUCI(C)
West Bengal Election Results 2024 Live Updates: TMC सूबे की सबसे बड़ी पार्टी है, जो पिछले 13 सालों से सूबे की सत्ता में है और इस चुनाव में सभी 42 लोकसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ी. इसके बाद बीजेपी बंगाल में विपक्षी पार्टी के रूप में दूसरे नंबर पर है और सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ी. कांग्रेस और लेफ्ट INDIA ब्लॉक के तहत मिलकर चुनावी मैदान में रही.
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, वायकर को मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से 4,52,644 लाख वोट मिले हैं जबकि इस सीट पर उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार अमोल कीर्तिकर को 4,52,596 वोट मिले हैं.
लोकसभा चुनाव के नतीजों में NDA को बहुमत मिला है तो वहीं INDIA गठबंधन भी बेहतर स्थिति में आया है. ऐसे में पश्चिम बंगाल में भी बड़ा खेला देखने को मिला. जहां एक ओर भाजपा को उम्मीद थी कि वो ममता बनर्जी के गढ़ में सेंधमारी कर लेगी. भाजपा की कोशिशें विफल रहीं और पार्टी को इस राज्य में करारा नुकसान झेलने को मिला है.
Basirhat Result: बशीरहाट सीट से टीएमसी के सांसद हाजी नुरुल इस्लाम ने बड़े अंतर से जीत हासिल की है. उन्हें 3 लाख 33 हजार से अधिक वोट मिले हैं. बीजेपी के लिए ये सीट प्रतिष्ठा का सवाल बनी हुई थी. जिसका सबसे बड़ा कारण संदेशखाली था.