Partha Bhowmick
AITC
Arjun Singh
BJP
Debdut Ghosh
CPM
Md Jamir Hossain
AISF
Nota
NOTA
Rohit Kumar Pathak
IND
Chapala Ray
BSP
Sharmistha Das
IND
Anjan Goswami
BNARP
Dharmendra Singh
IND
Sanjay Singh
IND
Debasish Banerjee
SUCI
Kundan Singh
IND
Uday Veer Choudhury
IND
Amit Kumar Choubey
IND
AITC उम्मीदवार Partha Bhowmick बने Barrackpur लोकसभा सीट के विजेता
Barrackpur सीट पर मतगणना के 11 घंटे बीते, जानिए क्या है ताजा हाल
Barrackpur पर AITC और BJP आमने-सामने, जानिए ताजा हाल
Barrackpur लोकसभा सीट पर AITC और BJP के बीच मुकाबला जारी, जानिए क्या है हाल
Barrackpur Results Live: AITC प्रत्याशी Partha Bhowmick निकले सबसे आगे, निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 60793 वोटोंं से बनाई बढ़त
Barrackpur पर AITC और BJP आमने-सामने, जानिए ताजा हाल
बैरकपुर भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास का अहम गवाह है. बैरकपुर की धरती आजादी की लड़ाई की तमाम घटनाओं की चश्मदीद है. इस शहर में बने स्मारक इसकी तस्दीक करते हैं. बैरकपुर के मौनीरामपुर में भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के जनक कहे जाने वाले सुरेंद्रनाथ बनर्जी का जन्म हुआ था. मुगल काल में आनंद मंगल लिखने वाले बांग्ला के सुप्रसिद्ध लेखक भारत चंद्र राय गुनाकर बैरकपुर के मुलाजोर में रहते थे. विभिन्न धार्मिक गीतों के रचयिता राम प्रसाद सेन हालीसहर में पैदा हुए थे. जबकि भारतीय राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के लेखक बंकीम चंद्र चटर्जी का जन्म नैहाटी में हुआ था. इस महत्व को देखते हुए यहां नेता जी बोस ओपन यूनिवर्सिटी स्थापित की गई.       
आजादी की लड़ाई में अहम हिस्सेदार रहे बैरकपुर कोलकाता के उत्तरी छोर से लेकर उत्तर 24-परगना तक पसरा हुआ है. हुगली नदी के किनारे बसा यह शहर पश्चिम बंगाल में औद्योगिक गढ़ के तौर पर जाना जाता है, जहां चिमनियों से निकलने वाला धुआं अक्सर आसमान पर छाया रहता है. बैरकपुर खासकर जूट उद्योग के लिए प्रसिद्ध है. यहां हथियारों का भी निर्माण होता है. बंदूक बनाने की कई फैक्ट्रियां यहां चल रही हैं.
लोकसभा क्षेत्र के तौर पर 1952 में अस्तित्व में आए बैरकपुर में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला रहा है. हालांकि ज्यादातर समय यहां से माकपा के सदस्य चुने जाते रहे हैं. 
औद्योगिक इलाका होने की वजह से बैरकपुर संसदीय क्षेत्र में आधी से ज्यादा आबादी कामकाजी है. इसमें में भी हिंदी बोलने वालों की हिस्सेदारी तकरीबन 35 फीसदी मानी जाती है. जाहिर है कोलकाता से महज चालीस किलोमीटर दूर बैरकपुर लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में हिंदी भाषियों में से सबसे अधिक संख्या उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों की है. जनगणना 2011 के आंकड़े बताते हैं कि बैरकपुर लोकसभा क्षेत्र की आबादी 19,27,596 है जिनमें 16.78% गांव जबकि 83.22% आबादी शहर में रहती है. इनमें अनुसूचित जाति और जनजाति का अनुपात क्रमशः 16.14 और 1.44 फीसदी है. मतदाता सूची 2017 के अनुसार 13,88,832 मतदाता 1530 मतदान केंद्रों पर वोटिंग करते हैं. बैरकपुर में 2014 के आम चुनावों में 81.77% मतदान हुआ था जबकि 2009 में यह आंकड़ा 80.46% है. बैरक संसदीय क्षेत्र में सात विधानसभा सीटें हैं जिनमें अम्दांगा (Amdanga), बिजपुर (Bijpur), नैहाटी (Naihati), भाटपाड़ा (Bhatpara), जगतदल (Jagatdal), नौपारा (Noapara) और बैरकपुर (Barrackpur) शामिल हैं.
2019 का जनादेश
माना जाता है कि बैरकपुर में जूट मिलों में काम करने वाले मजदूर नेताओं की किस्मत का फैसला करते हैं. बीजेपी ने दिनेश त्रिवेदी के खिलाफ अर्जुन सिंह को मैदान में उतारा था और उन्हें जीत भी हासिल हुई. बीजेपी प्रत्याशी अर्जुन सिंह को 4,72,994 वोट मिले और तृणमूल कांग्रेस के दिनेश त्रिवेदी 4,58,137 वोट मिले. त्रिवेदी जी ने कम अतंर अपनी सीट गंवा दी और दूसरे स्थान पर रहे. वहीं सीपीआई (एम) की गार्गी चटर्जी 1,17,456 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे.
2014 का जनादेश
2014 के चुनावों में माकपा ने 1989 में कानपुर से सांसद रहीं सुभाषिनी अली को दिनेश त्रिवेदी के खिलाफ मैदान में उतारा था. लेकिन सुभाषिनी अली को शिकस्त का सामना करना पड़ा था. तृणमूल कांग्रेस के दिनेश त्रिवेदी ने 4,79,206 वोटों से जीत हासिल की. वहीं बीजेपी के प्रत्याशी रिटायर्ड पुलिस अधिकारी आरके हांडा तीसरे स्थान पर रहे थे और उन्हें मोदी लहर का भी कोई लाभ नहीं मिल सका. वहीं कांग्रेस के तोपदार चौथे स्थान पर रहे थे.
Dinesh Trivedi
AITC
Gargi Chatterjee
CPIM
Md. Alam
INC
Nota
NOTA
Ramu Mandi
IND
Tapash Sarkar
BSP
Sourav Singh
IND
Md. Shyead Ahamed
IND
Shampa Sil
IND
Ganesh Das
IND
Pradip Chaudhuri
SUCI(C)
Gopal Raut
IND
Krishanpal Balmiki
IND
Kundan Singh
IND
Uday Veer Choudhury
IND
West Bengal Election Results 2024 Live Updates: TMC सूबे की सबसे बड़ी पार्टी है, जो पिछले 13 सालों से सूबे की सत्ता में है और इस चुनाव में सभी 42 लोकसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ी. इसके बाद बीजेपी बंगाल में विपक्षी पार्टी के रूप में दूसरे नंबर पर है और सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ी. कांग्रेस और लेफ्ट INDIA ब्लॉक के तहत मिलकर चुनावी मैदान में रही.
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, वायकर को मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से 4,52,644 लाख वोट मिले हैं जबकि इस सीट पर उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार अमोल कीर्तिकर को 4,52,596 वोट मिले हैं.
लोकसभा चुनाव के नतीजों में NDA को बहुमत मिला है तो वहीं INDIA गठबंधन भी बेहतर स्थिति में आया है. ऐसे में पश्चिम बंगाल में भी बड़ा खेला देखने को मिला. जहां एक ओर भाजपा को उम्मीद थी कि वो ममता बनर्जी के गढ़ में सेंधमारी कर लेगी. भाजपा की कोशिशें विफल रहीं और पार्टी को इस राज्य में करारा नुकसान झेलने को मिला है.
Basirhat Result: बशीरहाट सीट से टीएमसी के सांसद हाजी नुरुल इस्लाम ने बड़े अंतर से जीत हासिल की है. उन्हें 3 लाख 33 हजार से अधिक वोट मिले हैं. बीजेपी के लिए ये सीट प्रतिष्ठा का सवाल बनी हुई थी. जिसका सबसे बड़ा कारण संदेशखाली था.