Pratima Mondal
AITC
Ashok Kandary
BJP
Meghnath Halder
AISF
Samarendra Nath Mondal
RSP
Niranjan Naskar
SUCI
Sujan Sardar
IND
Nota
NOTA
Sindhupada Bairagi
IND
Shankar Deb Mondal
BSP
Juran Chandra Pandey
MPOI
Milan Naskar
IND
Pratima Mondal
IND
Jaynagar लोकसभा सीट पर कौन जीता? किसे मिले कितने वोट, यहां जानिए Result
AITC Pratima Mondal ने बनाई बढ़त, जानिए Jaynagar लोकसभा सीट का हाल
Jaynagar Election Results में AITC प्रत्याशी Pratima Mondal का दबदबा, मिले 644451 वोट
Jaynagar Election Results: AITC प्रत्याशी Pratima Mondal ने बनाई बढ़त, नजदीकी प्रतिद्वंद्वी से 340782 वोटोंं से निकले आगे, जानें लेटेस्ट आंकड़े
Jaynagar में AITC प्रत्याशी Pratima Mondal जीत की ओर! जानिए लेटेस्ट अपडेट
AITC प्रत्याशी Pratima Mondal विशाल अंतर से जीत की ओर! अभी तक मिले 589698 वोट्स
कोलकाता महानगर पालिका क्षेत्र में आने वाला जयनगर दक्षिण 24 परगना जिले का हिस्सा है. वन संपदा से भरपूर इस इलाके में पशु पक्षियों की सुरक्षा के लिए सजनेखली बर्ड सेंक्चुरी इसी क्षेत्र में है. भारत सेवाश्रम संघ मंदिर, कपिलमुनि मंदिर इस क्षेत्र का प्रमुख धार्मिक स्थल है. जयनगर लोकसभा सीट तीसरे आम चुनाव के समय अस्तित्व में आई थी. इसका गठन 1962 में हुआ था. इस लोकसभा सीट पर आम तौर पर वामपंथी दलों के बीच मुकाबला रहा है. अभी तक हुए आम चुनाव में तृणमूल कांग्रेस सिर्फ एक बार जीत हासिल करने में कामयाब रही है. इस सीट पर 1967 में  पहली बार मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के सहयोग से सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) चुनाव जीतने में सफल रही. 1967 के बाद हुए चुनावों में रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी का ज्यादातर समय यहां डंका बजता रहा है.
जनगणना-2011 के मुताबिक जयनगर संसदीय क्षेत्र की कुल आबादी  2239168 है जिनमें 86.07% लोग गांवों में रहते हैं जबकि 13.93% शहरी हैं. इनमें अनुसूचित जाति और जनजाति का अनुपात क्रमशः 38.14 और 3.21 फीसदी है. मतदाता सूची 2017 के मुताबिक जयनगर लोकसभा क्षेत्र में 1569578 मतदाता है जो  1751 मतदान केंद्रों पर वोटिंग करते हैं. 
अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित जयनगर लोकसभा सीट पर 1962 में पहली बार चुनाव हुआ था जिसमें कांग्रेस के परेश नाथ कायल जीत हासिल करने में सफल रहे थे. 1967 के चुनाव में सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) के उम्मीदवार चिट्टा राय चुनकर संसद पहुंचे. लेकिन 1971 के चुनावों में कांग्रेस ने फिर सीट पर वापसी की और उसके प्रत्याशी शक्ति कुमार सरकार सांसद चुने गए. हालांकि 1975 में देश में आपातकाल के बाद सियासी समीकरण बदला और शक्ति कुमार सरकार भारतीय लोक दल के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे और जीत हासिल की. रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी ने 1980 के आम चुनाव में सनत कुमार मंडल को अपना प्रत्याशी बनाया जिन्हें जीत मिली. सनत कुमार मंडल 1980 से लेकर 2004 के चुनावों तक जीत हासिल करते रहे. 1980, 1984, 1989, 1991,1996,1998,1999 और 2004 तक जयनगर लोकसभा सीट पर रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी का कब्जा रहा. 2009 के चुनाव में सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) ने फिर वापसी की और उसके उम्मीदवार डॉ. तरुण मंडल सांसद चुने गए. 
2019 का जनादेश
इस चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की प्रतिमा मंडल ने 7,61,206 वोटों के साथ अपनी जीत बरकरार रखी. वहीं. बीजेपी के अशोक कंडारी 4,44,427 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे और रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी के सुभाष नस्कर 67,913 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर थें.
2014 का जनादेश
2014 के चुनाव में समूचे पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की ऐसी लहर चली कि तृणमूल कांग्रेस लोकसभा चुनाव में राज्य में 34 सीट जीतने में कामयाब रही. इसी लहर में तृणमूल कांग्रेस ने 2014 में इस सीट पर पहली बार जीत हासिल की और प्रतिमा मंडल सांसद चुनी गईं थीं. जबकि माकपा और बीजेपी को 2-2 सीटों से संतोष करना पड़ा वहीं कांग्रेस को 4 सीट मिली थीं. 
Dr. Ashok Kandary
BJP
Subhas Naskar
RSP
Jaykrishna Haldar
SUCI(C)
Tapan Mondal
INC
Nota
NOTA
Sankar Deb Mondal
BSP
Swapan Kumar Mandal
RJNP
Ashoke Bairagi
NDPOI
West Bengal Election Results 2024 Live Updates: TMC सूबे की सबसे बड़ी पार्टी है, जो पिछले 13 सालों से सूबे की सत्ता में है और इस चुनाव में सभी 42 लोकसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ी. इसके बाद बीजेपी बंगाल में विपक्षी पार्टी के रूप में दूसरे नंबर पर है और सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ी. कांग्रेस और लेफ्ट INDIA ब्लॉक के तहत मिलकर चुनावी मैदान में रही.
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, वायकर को मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से 4,52,644 लाख वोट मिले हैं जबकि इस सीट पर उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार अमोल कीर्तिकर को 4,52,596 वोट मिले हैं.
लोकसभा चुनाव के नतीजों में NDA को बहुमत मिला है तो वहीं INDIA गठबंधन भी बेहतर स्थिति में आया है. ऐसे में पश्चिम बंगाल में भी बड़ा खेला देखने को मिला. जहां एक ओर भाजपा को उम्मीद थी कि वो ममता बनर्जी के गढ़ में सेंधमारी कर लेगी. भाजपा की कोशिशें विफल रहीं और पार्टी को इस राज्य में करारा नुकसान झेलने को मिला है.
Basirhat Result: बशीरहाट सीट से टीएमसी के सांसद हाजी नुरुल इस्लाम ने बड़े अंतर से जीत हासिल की है. उन्हें 3 लाख 33 हजार से अधिक वोट मिले हैं. बीजेपी के लिए ये सीट प्रतिष्ठा का सवाल बनी हुई थी. जिसका सबसे बड़ा कारण संदेशखाली था.