Mahua Moitra
AITC
Amrita Roy
BJP
S.m. Sadi
CPM
Sanjit Biswas
IND
Nota
NOTA
Amal Chandra Sarkar
BSP
Nemai Biswas
IND
Sourav Hela
IND
Afroja Khatun Mondal
AISF
Ismat Ara Mondal
SUCI
Md. Muktar Shaikh
IND
Alik Kumar Kundu
IND
Krishnanagar Election Result Announced: AITC उम्मीदवार Mahua Moitra बने विजेता, जानिए कितने वोट मिले
Krishnanagar सीट पर मतगणना के 9 घंटे बीते, जानिए क्या है ताजा हाल
Krishnanagar का ताजा हाल: West Bengal की इस सीट पर AITC उम्मीदवार Mahua Moitra ने बनाई बढ़त
Krishnanagar Results Live: AITC प्रत्याशी Mahua Moitra निकले सबसे आगे, निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 126813 वोटोंं से बनाई बढ़त
Krishnanagar लोकसभा सीट पर AITC और BJP के बीच मुकाबला जारी, जानिए क्या है हाल
Krishnanagar में AITC कैंडिडेट Mahua Moitra सबसे आगे, जानें मतगणना का लेटेस्ट अपडेट
कृष्णानगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र पश्चिम बंगाल के 42 लोकसभा (संसदीय) निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. 2011 की भारतीय जनगणना के अनुसार कृष्णानगर शहर की जनसंख्या 1,81,182 थी, जिसमें 91,583 पुरुष और 89,599 महिलाएं थीं. विधानसभा सीटों की बात करें तो कृष्णानगर लोकसभा सीट के अंतर्गत सात विधानसभा सीटें आती हैं. इसमें तेहत्ता, पलासीपारा, कालीगंज, नक्क्षीपारा, छपरा, कृष्णानगर उत्तर, शांतिपुर और नवादीप शामिल हैं. 
कृष्णानगर एक समय मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का गढ़ माना जाता था. यह सीट चौथे लोकसभा चुनाव यानी 1967 में अस्तित्व आई. तब से लेकर 2014 तक इस सीट पर 13 लोकसभा चुनाव हो चुके हैं और माकपा ने यहां से 9 बार जीत हासिल की. हालांकि 2009 के चुनावों में तृणमूल कांग्रेस के तपस पॉल ने जीत हासिल की थी.
कृष्णानगर संस्कृति और साहित्य का एक महत्वपूर्ण केंद्र रहा है. इनमें रे गुनाकोर भरतचंद्र, रामप्रसाद सेन, द्विजेंद्रलाल रे और नारायण सान्याल जैसे कई अन्य साहित्यकार शामिल हैं. क्षेत्र में मंच अभिनय और भारतीय क्रांतिकारी आंदोलनों की भी एक मजबूत परंपरा रही है.
 2019 का जनादेश
2019 के लोकसभा चुनाव में कृष्णानगर सीट से 11 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे थें. तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने महुआ मोइत्रा को चुनावी रण में उतारा था. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) से झा शांतनु चुनाव लड़ रहे थें, जबकि कांग्रेस की ओर से इंताज अली शाह को अपना उम्मीदवार घोषित किया था. जबकि बीजेपी की ओर से कल्याण चौबे प्रत्याशी थें, इनके अलावा तीन निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव लड़ रहे थें.
इस सीट से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की महुआ मोइत्रा ने जीत हासिल की, उन्हें 6,14,872 वोट मिले थें. तो वहीं बीजेपी के कल्याण चौबे को 5,51,654 मिले और सीपीआई (एम) के डॉ शांतनु झा को 1,20,222 मिले थे. कांग्रेस पार्टी इनसे पीछे रही और इंताज अली शाह को 38,305 वोट से संतुष्ट होना पड़ा था.
2014 का जनादेश
कृष्णानगर लोकसभा सीट पर 2014 के चुनावों में तृणमूल कांग्रेस बंगाल में 34 सीटों पर जीतने में कामयाब रही, जबकि कांग्रेस को 4, माकपा और बीजेपी को 2-2 सीटों पर जीत मिली थी. इसमें राज्य में तृणमूल कांग्रेस को 39.05 फीसदी, माकपा को 29.71 फीसदी, बीजेपी को 16.80 फीसदी और कांग्रेस को 9.58 फीसदी वोट मिले थे. कृष्णानगर से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार तपस पॉल सासंद बने थे.
Kalyan Chaubey
BJP
Jha Shantanu
CPIM
Intaj Ali Shah
INC
Khodabox Shaikh
SUCI(C)
Subimal Sengupta
CPI(ML)(L)
Nota
NOTA
Nirapada Modak
IND
Uddhab Roy
BSP
Ashok Agarwala (lalu Da)
IND
Bhaskar Paul
IND
Jayanto Debnath
AHNP
West Bengal Election Results 2024 Live Updates: TMC सूबे की सबसे बड़ी पार्टी है, जो पिछले 13 सालों से सूबे की सत्ता में है और इस चुनाव में सभी 42 लोकसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ी. इसके बाद बीजेपी बंगाल में विपक्षी पार्टी के रूप में दूसरे नंबर पर है और सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ी. कांग्रेस और लेफ्ट INDIA ब्लॉक के तहत मिलकर चुनावी मैदान में रही.
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, वायकर को मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से 4,52,644 लाख वोट मिले हैं जबकि इस सीट पर उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार अमोल कीर्तिकर को 4,52,596 वोट मिले हैं.
लोकसभा चुनाव के नतीजों में NDA को बहुमत मिला है तो वहीं INDIA गठबंधन भी बेहतर स्थिति में आया है. ऐसे में पश्चिम बंगाल में भी बड़ा खेला देखने को मिला. जहां एक ओर भाजपा को उम्मीद थी कि वो ममता बनर्जी के गढ़ में सेंधमारी कर लेगी. भाजपा की कोशिशें विफल रहीं और पार्टी को इस राज्य में करारा नुकसान झेलने को मिला है.
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पश्चिम बंगाल में बीजेपी ने बड़ा दांव खेला है. बीजेपी ने कृष्णानगर लोकसभा सीट पर तृणमूल कांग्रेस (TMC) की उम्मीदवार महुआ मोइत्रा के खिलाफ राजमाता अमृता रॉय को मैदान में उतारा है जो कृष्णानगर के राज परिवार से ताल्लुक रखती हैं.