June Maliah
AITC
Agnimitra Paul
BJP
Biplab Bhatta
CPI
Nota
NOTA
Anindita Jana
SUCI
Sanjib Dey
IND
Anjan Mandal
BSP
Kamalesh Mahata
IND
Sukesh Chandra Palmal
IND
Biswajit Das
IND
Medinipur Election Result Announced: AITC उम्मीदवार June Maliah बने विजेता, जानिए कितने वोट मिले
AITC और BJP में मुकाबला, Medinipur लोकसभा सीट पर जानें मतगणना का हाल
Medinipur सीट पर मतगणना के 9 घंटे बीते, जानिए क्या है ताजा हाल
Medinipur Results Live: AITC प्रत्याशी June Maliah निकले सबसे आगे, निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 134411 वोटोंं से बनाई बढ़त
Medinipur का ताजा हाल: West Bengal की इस सीट पर AITC उम्मीदवार June Maliah ने बनाई बढ़त
Medinipur लोकसभा सीट पर AITC और BJP के बीच मुकाबला जारी, जानिए क्या है हाल
पश्चिम बंगाल की मिदनापुर या मेदिनीपुर एक वीआईपी लोकसभा सीट है. मिदनापुर संसदीय सीट पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों में से एक महत्वपूर्ण संसदीय सीट है. यह संसदीय क्षेत्र 1951 में ही अस्तित्व में आ गया था. मिदनापुर शहर मेदिनीपुर पश्चिम का मुख्यालय भी है. यह कांग्सताबती नदी के किनारे है. यह संसदीय क्षेत्र सीपीएम के कद्दावार नेता इंद्रजीत गुप्ता की कर्मस्थली रहा है.
मिदनापुर का लिंगानुपात 960 है यानी 1000 पुरुषों पर 960 महिलाएं है. यहां की साक्षरता दर 90 फीसदी है. पुरुषों की साक्षरता दर 92 फीसदी है तो महिलाओं की साक्षरता दर 83 फीसदी है. बंगाली यहां की आधिकारिक भाषा है. इसके साथ ही हिंदी, ऊर्दू, मारवाड़ी और अंग्रेजी यहां पर आसानी से बोली जाती है.
साल 1952 में यह सीट मिदनापुर-झारग्राम के नाम से जानी जाती थी. 1952 में यहां से कांग्रेस के भारत लाल टुडु जीते थे. 1957 में इस सीट का नाम मिदनापुर हो गया इस बार भी यहां कांग्रेस का उम्मीदवार ही विजयी हुआ. 1962 में कांग्रेस के गोबिंद कुमार सिंघू सांसद बने थे. 1967 में यहां से बंगला कांग्रेस के सचिंद्र नाथ मैती जीते थे. 1971 में फिर कांग्रेस के सुबोध चंद्र हंसदा यहां से जीत हासिल की थी. 1971 में भारतीय लोकदल के सुधीर कुमार घोषाल जीते. 1980 में सीपीएम ने इस सीट पर कब्जा कर लिया और नारायण चौबे को यहां से  विजय मिली. 1984 में भी नारायण चौबे ही सांसद बने थे. 1989, 1991, 1996, 1998, 1999 तक लगातार 5 बार सीपीएम के इंद्रजीत गुप्ता मिदनापुर से सांसद रहे थे. 
2019 का जनादेश
बीजेपी के दिलीप घोष के अलावा मिदनापुर लोकसभा सीट पर सीपीआई ने बिपल्ब भट्ट को तो टीएमसी ने मानस रंजन भुइयां को चुनाव मैदान में उतारा था. कांग्रेस ने इस सीट से शंभूनाथ चट्टोपाध्याय को उतारा था. इस सीट से कुल 9 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे थे.
2019 लोकसभा चुनाव में इस सीट से बीजेपी के दिलीप घोष ने जीत हासिल की, उन्हें 6,85,433 वोट मिले थे. जबकि तृणमूल कांग्रेस के मानस भुंइया 5,96,481 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे और सीपीआई के बिप्लब भट्टा 62,319 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे.
2014 का जनादेश
इस सीट से ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस की संध्या रॉय को विजय मिली और सीपीआई के प्रबोध पंडा दूसरे स्थान पर रहे थे. संध्या रॉय को 5,79,860 वोट मिले. वहीं सीपीआई के प्रबोध पंडा को 3,95,194 वोट मिले थे. 2014 के चुनाव में यहां पर 84.22 फीसदी वोटिंग हुई थी.
Manas Ranjan Bhunia
AITC
Biplab Bhatta
CPI
Sambhunath Chattapadhyay
INC
Nota
NOTA
Rabindra Nath Bera
AMB
Ramkrishna Sarkar
BSP
Tushar Jana
SUCI(C)
Tapas Kumar Kar
IND
Ashoke Sarkar
SHS
West Bengal Election Results 2024 Live Updates: TMC सूबे की सबसे बड़ी पार्टी है, जो पिछले 13 सालों से सूबे की सत्ता में है और इस चुनाव में सभी 42 लोकसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ी. इसके बाद बीजेपी बंगाल में विपक्षी पार्टी के रूप में दूसरे नंबर पर है और सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ी. कांग्रेस और लेफ्ट INDIA ब्लॉक के तहत मिलकर चुनावी मैदान में रही.
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, वायकर को मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से 4,52,644 लाख वोट मिले हैं जबकि इस सीट पर उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार अमोल कीर्तिकर को 4,52,596 वोट मिले हैं.
लोकसभा चुनाव के नतीजों में NDA को बहुमत मिला है तो वहीं INDIA गठबंधन भी बेहतर स्थिति में आया है. ऐसे में पश्चिम बंगाल में भी बड़ा खेला देखने को मिला. जहां एक ओर भाजपा को उम्मीद थी कि वो ममता बनर्जी के गढ़ में सेंधमारी कर लेगी. भाजपा की कोशिशें विफल रहीं और पार्टी को इस राज्य में करारा नुकसान झेलने को मिला है.
Basirhat Result: बशीरहाट सीट से टीएमसी के सांसद हाजी नुरुल इस्लाम ने बड़े अंतर से जीत हासिल की है. उन्हें 3 लाख 33 हजार से अधिक वोट मिले हैं. बीजेपी के लिए ये सीट प्रतिष्ठा का सवाल बनी हुई थी. जिसका सबसे बड़ा कारण संदेशखाली था.