Sajda Ahmed
AITC
Arunuday Paulchowdhury
BJP
Azahar Mollick
INC
Mofikul Islam
AISF
Nota
NOTA
Arit Karak
IND
Amal Kumar Deyati
BNARP
Ramesh Khanra
IND
Bimalesh Kumar Hela
BSP
Sk. Sapiyar Ali
IND
Nikhil Bera
SUCI
Amal Kumar Barman
IND
Ramprasad Ghorai
IUC
Uluberia Election Result Announced: AITC उम्मीदवार Sajda Ahmed बने विजेता, जानिए कितने वोट मिले
Uluberia में AITC प्रत्याशी Sajda Ahmed जीत की ओर! जानिए लेटेस्ट अपडेट
AITC Sajda Ahmed ने बनाई बढ़त, जानिए Uluberia लोकसभा सीट का हाल
Uluberia Election Results: AITC प्रत्याशी Sajda Ahmed ने बनाई बढ़त, नजदीकी प्रतिद्वंद्वी से 142051 वोटोंं से निकले आगे, जानें लेटेस्ट आंकड़े
Uluberia में AITC प्रत्याशी Sajda Ahmed जीत की ओर! जानिए लेटेस्ट अपडेट
AITC Sajda Ahmed ने बनाई बढ़त, जानिए Uluberia लोकसभा सीट का हाल
उलुबेरिया पश्चिम बंगाल का महत्वपूर्ण संसदीय क्षेत्र है. इसकी स्थापना 1952 में की गई थी. उलबेरिया संसदीय क्षेत्र हावड़ा जिले में आता है. 2011 की जनगणना के मुताबिक यहां की आबादी 2051790 है. यहां की आबादी में 69.55 फीसदी शहरी और 30.45 पर्सेंट ग्रामीण लोग हैं. यहां अनुसूचित जाति और अनुसूचित जाति की आबादी का प्रतिशत क्रमश:  19.63  और .15 फीसदी है. 2017 की वोटर लिस्ट के मुताबिक यहां वोटर्स की संख्या 1540 916 है. यहां की आधिकारिक भाषा बांग्ला है. अंग्रेजी और उर्दू भी बोली जाती है.
यह ऐसी संसदीय सीट है जिस पर कम्युनिस्टों ने बहुत पहले ही धमक दे दी थी. 1957 के चुनाव में यहां से फॉरवर्ड ब्लॉक ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी थी, जबकि पूरे देश में कांग्रेस के सांसद जीत रहे थे. यह संसदीय क्षेत्र हावड़ा जिले में आता है.
1952 में यहां से इंडियन नेशनल कांग्रेस के सत्यबान राय विजयी हुए थे. 1957 में एफबीएम फॉरवर्ड ब्लॉक (Marxist) के एम. के. अरबिंदा घोषाल विजयी हुए. 1962 में इंडियन नेशनल कांग्रेस ने फिर इस सीट पर कब्जा कर लिया और पुनेंदु खान यहां से सांसद चुने गए. 1967 में इंडियन नेशनल कांग्रेस के जे. के. मंडल को सफलता मिली लेकिन 1971 आते-आते सीपीएम ने यहां पर अपनी पकड़ मजबूत बना ली थी.
1971 में यहां से सीपीएम के प्रसाद भट्टाचार्य चुनाव जीते थे. 1977 में भी श्यामा प्रसन्ना भट्टाचार्य को सफलता मिली थी. 1980 में भी सीपीएम के हन्नान मोल्लाह को यहां से सफलता मिली और 1984, 1989, 1991, 1996, 1998 1999, 2000 तक 2004 तक सीपीएम के हन्नान मोल्लाह ने इस सीट पर कब्जा बनाए रखा था. लेकिन 1999 में ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस मुकाबले में आ गई. 2004 में भी ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस दूसरे नंबर पर थी.
2009 में बाजी पलट गई और ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के अहमद सुल्तान ने कई बार से सांसद रहे हन्नान मोल्लाह को पराजित कर दिया था. 
2019 का जनादेश
इस सीट पर 10 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. बीजेपी ने जॉय बनर्जी को, माकपा ने मकसूदा खातून को, तृणमूल कांग्रेस ने सजदा अहमद को, कांग्रेस ने शोमा रानीश्री रॉय को, राष्ट्रीय जनाधिकार सुरक्षा पार्टी ने अलीमुद्दीन नजीर को, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) ने मिनाती सरकार को और इंडियन यूनिटी सेंटर ने सिमल सरेन को टिकट दिया था. इसके अलावा 3 प्रत्याशी निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे.
लोकसभा चुनाव में इस सीट से तृणमूल के सजदा अहमद ने जीत दर्ज की, उन्हें 6,94,945 वोट मिले थे. जबकि बीजेपी के जॉय बनर्जी 4,79,586 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रही और सीपीआई (एम) के मकसुदा खातून 81,314 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे.
2017 उपचुनाव का जनादेश
सांसद सुल्तान अहमद का दिल का दौरा पड़ने से 4 सितंबर 2017 को निधन हो गया था. इसके बाद यहां पर उप चुनाव कराया गया. टीएमसी ने उनकी पत्नी सजदा अहमद को यहां से खड़ा किया. सजदा अहमद ने बीजेपी के अनुपम मलिक को 4,74,023 वोटों से हराया.
Joy Banerjee
BJP
Maksuda Khatun
CPIM
Shoma Ranisree Roy
INC
Nota
NOTA
Durgadas Hajra
IND
Susanta Kumar Dalui
IND
Alimuddin Nazir
RAJSP
Simal Saren
IUC
Amal Barman
IND
Minati Sarkar
SUCI(C)
West Bengal Election Results 2024 Live Updates: TMC सूबे की सबसे बड़ी पार्टी है, जो पिछले 13 सालों से सूबे की सत्ता में है और इस चुनाव में सभी 42 लोकसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ी. इसके बाद बीजेपी बंगाल में विपक्षी पार्टी के रूप में दूसरे नंबर पर है और सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ी. कांग्रेस और लेफ्ट INDIA ब्लॉक के तहत मिलकर चुनावी मैदान में रही.
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, वायकर को मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से 4,52,644 लाख वोट मिले हैं जबकि इस सीट पर उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार अमोल कीर्तिकर को 4,52,596 वोट मिले हैं.
लोकसभा चुनाव के नतीजों में NDA को बहुमत मिला है तो वहीं INDIA गठबंधन भी बेहतर स्थिति में आया है. ऐसे में पश्चिम बंगाल में भी बड़ा खेला देखने को मिला. जहां एक ओर भाजपा को उम्मीद थी कि वो ममता बनर्जी के गढ़ में सेंधमारी कर लेगी. भाजपा की कोशिशें विफल रहीं और पार्टी को इस राज्य में करारा नुकसान झेलने को मिला है.
Basirhat Result: बशीरहाट सीट से टीएमसी के सांसद हाजी नुरुल इस्लाम ने बड़े अंतर से जीत हासिल की है. उन्हें 3 लाख 33 हजार से अधिक वोट मिले हैं. बीजेपी के लिए ये सीट प्रतिष्ठा का सवाल बनी हुई थी. जिसका सबसे बड़ा कारण संदेशखाली था.