दतिया जिले की भांडेर सीट से जीतने वाले कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया इंटरनेट पर चर्चा में हैं. अपने वायरल वीडियो को लेकर कांग्रेस विधायक ने कहा कि वह अपनी बात पर कायम हैं और खुद ही अपना मुंह काला करेंगे.
दरअसल, कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें वह मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी की 50 सीट आने पर खुद का मुंह काला करने की बात कर रहे हैं. देखें Video:-
अब 3 दिसंबर को घोषित हुए नतीजों में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी है कि क्या फूल सिंह बरैया अब अपना मुंह काला करेंगे?
aajtak से बात करते फूल सिंह बरैया ने कहा है कि वो अपनी बात पर कायम हैं और आगामी 7 दिसंबर को भोपाल राजभवन के सामने दोपहर 2 बजे अपने हाथों से मुंह काला करेंगे.
फूल सिंह बरैया ने इसके साथ ही ईवीएम पर सवाल उठाते हुए कहा है कि डाक मत्र पत्रों की गिनती में तो कांग्रेस आगे थी, लेकिन जैसे ही ईवीएम से गिनती शुरू हुई तो बीजेपी आगे निकल गई. विधायक बरैया ने कहा है कि ईवीएम से वोटिंग होना बंद होना चाहिए.
बता दें कि फूल सिंह बरैया ने भांडेर सीट को 29 हजार 438 वोटों से जीता है. कांग्रेस के इस नेता ने बीजेपी उम्मीदवार घनश्याम पिरौनिया को हराया है. इस सीट पर 2018 के चुनाव में रक्षा संतराम सिरोनिया ने कांग्रेस के टिकट पर जीत दर्ज की थी. इसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर रक्षा सिरोनिया ने बीजेपी का दामन थाम लिया था. 2020 चुनाव में रक्षा की फिर बीजेपी के टिकट पर जीत हुई. हालांकि, इस बार रक्षा का टिकट काटकर बीजेपी ने पूर्व विधायक घनश्याम पिरौनिया पर दांव लगाया, लेकिन वह पार्टी को जीत नहीं दिला सके.
हालांकि, बीजेपी ने प्रदेश में 163 सीटें हासिकल करके दो तिहाई बहुमत जुटाया है जबकि कांग्रेस महज 66 सीटों पर ही सिमट गई. अब चुनाव के पहले फूल सिंह बरैया के दिए गए बयान पर बीजेपी ने भी चुटकी ली है.
MP BJP ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा, ''फूल सिंह बरैया जी आपके और कांग्रेस के इस घमंड को मध्य प्रदेश की जनता ने चूर चूर कर दिया है. अगर अपनी जुबान पर कायम हैं तो राजभवन पहुंचने की तिथि और समय इस ट्वीट के जवाब में बता दें.''